देहरादून: पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने गैरसैंण में आयोजित होने जा रहे विधानसभा सत्र की समयावधि बढ़ाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा जनता के मुद्दों पर बहस के लिए कम से कम साल में 100 दिन विधानसभा सत्र चलना चाहिए. इससे पहले उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा भी सत्र की समयावधि बढ़ाने की मांग कर चुके हैं. जिसका किशोर उपाध्याय ने समर्थन किया है.
किशोर उपाध्याय का कहना है कि सदनों की अपनी गरिमा है, अगर सदन नहीं चलते और उसमें जनता के मुद्दों पर बहस नहीं होती है तो ऐसे में धीरे-धीरे विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा और राज्यसभा का औचित्य ही समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा साल में कम से कम 100 दिन विधानसभा सत्र चलना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो विधायक, अधिकारी और कर्मचारी इसके लिए जिम्मेदार हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड बजट 2020: सरकार को ब्याज-पेंशन की बड़ी टेंशन, प्रदेश मांगे फुल अटेंशन
उन्होंने कहा इसलिए पहले से ही तय कर दिया गया है कि कितने दिन सदन चलना चाहिए. जिसके लिए सभी को जिम्मेदार होना होगा. किशोर उपाध्याय ने कहा करण माहरा ने जो मांग उठाई है वह उसका समर्थन करते हैं.
पढ़ें- हाईटेक होगा हरिद्वार महाकुंभ 2021, श्रद्धालु मोबाइल पर देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग
दरअसल, विपक्षी विधायक दल के उपनेता करण माहरा ने सत्र का समय 15 दिनों तक बढ़ाने की मांग की है. जिसका पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने समर्थन किया है.