ETV Bharat / city

देहरादून में बार्बर ने काट दी पंडित जी की चोटी, नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज - barber cut pundits Queue

देहरादून में एक पंडित जी की चुटिया काट दी गई. पंडित जी सैलून में बाल कटवाने गए थे. इसी दौरान बार्बर ने उनकी चुटिया काट की. हालांकि बार्बर ने जान बूझकर पंडित जी की चुटिया नहीं काटी, लेकिन पंडित जी ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.

top-of-panditji
पंडित जी की चुटिया
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 12:16 PM IST

देहरादून: राजधानी के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत नवादा में एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. यहां के सैलून में एक बार्बर ने बाल काटते समय पंडित जी की चोटी काट दी. पंडित जी को चोटी कटने का पता तब चला जब वो घर पहुंचे.

जैसे ही पंडित जी को पता चला कि बार्बर ने उनकी चोटी काट दी है, वो वापस बार्बर शॉप पहुंचे. सैलून में पंडित जी ने जमकर हंगामा किया. बार्बर ने पंडित जी से माफी भी मांगी. इसके बाद भी पंडित जी का गुस्सा शांत नहीं हुआ. पंडित जी बार्बर की बात सुनने को राजी नहीं थे.

चोटी कटने से पंडित जी इतने गुस्से में थे कि वो सीधे थाने जा पहुंचे. पंडित जी ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पंडित जी की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू हो गई है.

पंडित जी नवादा में रहते हैं. उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है कि रविवार को वो भावेश जेंट्स पार्लर में बाल कटवाने गए थे. बाल काटने के बाद भावेश ने पंडित जी के सिर में मेहंदी भी लगाई. इसके बाद पंडित जी घर चले गए.

असली मामला यहीं से बढ़ा. घर जाकर पंडित जी को पता चला कि उनकी चोटी भी काट दी गई है. दरअसल जब पंडित जी नहाने गए और उन्होंने सिर पर लगी मेहंदी धोई तो चुटिया हाथ पर नहीं लगी. पहले तो पंडित जी हक्के-बक्के रह गए. इसके बाद उनकी समझ में पूरा माजरा आया. पंडित जी को अहसास हो गया कि बार्बर ने उनकी चुटिया काट दी है.

ये भी पढ़ें: 4 दिन बाद खुला ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे, वाहनों की आवाजाही शुरू

चुटिया कटने से गुस्साए पंडित जी तुरंत घर से निकले. सबसे पहले वो बार्बर के सैलून में पहुंचे. सैलून में पंडित जी ने जमकर हंगामा किया. बार्बर को भी अपनी गलती का अहसास हुआ. उसने मामले की नाजुकता को समझते हुए पंडित जी से माफी मांगी. लेकिन पंडित जी चुटिया कटने से इतने आहत थे कि उन पर बार्बर की माफी का कोई असर नहीं हुआ. इस दौरान थोड़ा गर्मा-गर्मी भी हो गई. पंडित जी सैलून से सीधे थाने पहुंच गए.

पंडित जी ने नेहरू नगर थाने में बार्बर के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि पंडित जी की तहरीर के आधार पर बार्बर भावेश के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है.

देहरादून: राजधानी के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत नवादा में एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. यहां के सैलून में एक बार्बर ने बाल काटते समय पंडित जी की चोटी काट दी. पंडित जी को चोटी कटने का पता तब चला जब वो घर पहुंचे.

जैसे ही पंडित जी को पता चला कि बार्बर ने उनकी चोटी काट दी है, वो वापस बार्बर शॉप पहुंचे. सैलून में पंडित जी ने जमकर हंगामा किया. बार्बर ने पंडित जी से माफी भी मांगी. इसके बाद भी पंडित जी का गुस्सा शांत नहीं हुआ. पंडित जी बार्बर की बात सुनने को राजी नहीं थे.

चोटी कटने से पंडित जी इतने गुस्से में थे कि वो सीधे थाने जा पहुंचे. पंडित जी ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पंडित जी की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू हो गई है.

पंडित जी नवादा में रहते हैं. उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है कि रविवार को वो भावेश जेंट्स पार्लर में बाल कटवाने गए थे. बाल काटने के बाद भावेश ने पंडित जी के सिर में मेहंदी भी लगाई. इसके बाद पंडित जी घर चले गए.

असली मामला यहीं से बढ़ा. घर जाकर पंडित जी को पता चला कि उनकी चोटी भी काट दी गई है. दरअसल जब पंडित जी नहाने गए और उन्होंने सिर पर लगी मेहंदी धोई तो चुटिया हाथ पर नहीं लगी. पहले तो पंडित जी हक्के-बक्के रह गए. इसके बाद उनकी समझ में पूरा माजरा आया. पंडित जी को अहसास हो गया कि बार्बर ने उनकी चुटिया काट दी है.

ये भी पढ़ें: 4 दिन बाद खुला ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे, वाहनों की आवाजाही शुरू

चुटिया कटने से गुस्साए पंडित जी तुरंत घर से निकले. सबसे पहले वो बार्बर के सैलून में पहुंचे. सैलून में पंडित जी ने जमकर हंगामा किया. बार्बर को भी अपनी गलती का अहसास हुआ. उसने मामले की नाजुकता को समझते हुए पंडित जी से माफी मांगी. लेकिन पंडित जी चुटिया कटने से इतने आहत थे कि उन पर बार्बर की माफी का कोई असर नहीं हुआ. इस दौरान थोड़ा गर्मा-गर्मी भी हो गई. पंडित जी सैलून से सीधे थाने पहुंच गए.

पंडित जी ने नेहरू नगर थाने में बार्बर के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि पंडित जी की तहरीर के आधार पर बार्बर भावेश के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.