देहरादून: खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कंर्णवाल के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम त्रिवेंद्र के हस्तक्षेप करने के बावजूद दोनों विधायकों में सुलह नहीं हो पाई. वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि इन दोनों विधायकों का विवाद देवभूमि की छवि को खराब कर रहा है.
गौर हो कि चैंपियन और कर्णवाल के बीच इस विवाद की शुरुआत हरिद्वार लोकसभा सीट के टिकट की दावेदारी से शुरू हुई थी. दोनों विधायक अपनी पत्नी के लिए हरिद्वार लोकसभा सीट से दावेदारी कर रहे थे. टिकट की दावेदारी के चक्कर में दोनों विधायकों के समर्थकों के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया. टिकट के दावेदारी का विवाद बढ़ते-बढ़ते फर्जी प्रमाण पत्र बनाने तक जा पहुंचा और अब यह विवाद प्रतिष्ठा की लड़ाई बनकर रह गई है.
प्रदेश भाजपा संगठन दोनों विधायकों को पहले ही नोटिस जारी कर जांच कमेटी तक गठित कर चुकी है. बावजूद इसके दोनों भाजपा विधायको में सिर फुटव्वल की स्थिति बनी हुई है. दोनों विधायकों में बढ़ रहे विवाद के सवाल पर भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा अनुशासन प्रिय पार्टी है. पार्टी के किसी भी व्यक्ति की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चाहे वह बूथ का कार्यकर्ता हो या बड़े से बड़े नेता.
वहीं, बीजेपी विधायकों के विवाद पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा में समिति की कोई जांच नहीं हो रही है. भाजपा में एक्शन लेने की हिम्मत नहीं है. हालांकि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है. इसलिए पार्टी संगठन और भाजपा के विधायक जानें लेकिन इस विवाद से देवभूमि की छवि खराब हो रही है.