देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी जिलों में सुबह से ही आंशिक बादल छाए हुए हैं.
पढे़ं- पुलवामा हमले पर बोले बाबा रामदेव- लातों के भूत बातों से नहीं मानते, सरकार समझाए युद्ध की भाषा
मौसम निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के कुछ दुरुस्त इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा अगले 24 घंटों में यानी 26 फरवरी से देहरादून, टिहरी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत और पिथौरागढ़ जनपदों में 26 फरवरी की शाम से ओलावृष्टि के साथ ही भारी बारिश की संभावना जताई है.
प्रदेशवासियों को एक बार फिर ठंड का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, इस दौरान तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की जाएगी. लेकिन बारिश और ओलावृष्टि के चलते प्रदेश के चलते लोगों को परेशानियों जरूर बढ़ सकती है.