ETV Bharat / city

वनाग्नि पर काबू पाने के लिए चकराता रेंज में बने 27 क्रू स्टेशन, रोजाना हो रही ड्रिल - fire damage to forests

जंगलों में लगने वाली आग से वनसंपदा को काफी नुकसान होता है. साथ ही कई वन्य जीवों को भी बेवजह अपनी जान गवानी पड़ती है. इन घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग जंगलो पर निगरानी रखने और आग से निपटने के उपाय तलाश रहा है.

चकराता वन विभाग रेंज के अंतर्गत 27 क्रू स्टेशन बनाए गए हैं.
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 10:08 PM IST

देहरादून: गर्मी का मौसम आते ही जंगलों में लगने वाली आग से वनसंपदा को काफी नुकसान होता है. साथ ही कई वन्य जीवों को भी बेवजह अपनी जान गवानी पड़ती है. इन घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग जंगलो पर निगरानी रखने और आग से निपटने के उपाय तलाश रहा है. इसी क्रम में चकराता वन विभाग रेंज के अंतर्गत 27 क्रू स्टेशन बनाए गए हैं. साथ ही प्रत्येक क्रू स्टेशन से जंगलों पर नजर रखने के लिए वन दरोगा के नेतृत्व में एक-एक टीम तैनात की गई है.

जानकारी देते डीएफओ दीपचंद आर्य.

बता दें कि क्रू स्टेशनों को लेकर वन विभाग के डीएफओ दीपचंद आर्य ने बताया कि क्रू स्टेशन पर वन दरोगा के नेतृत्व में एक टीम तैनात होती है. जिसमें 5 से 7 सदस्य होते हैं और आग बुझाने के उपकरणों सहित वायरलेस हैंडसेट, मोबाइल फोन भी होते हैं. ताकि क्रू स्टेशन का कंट्रोल रूम और प्रभागीय अधिकारियों से संपर्क बना रहे.

साथ ही क्रू स्टेशन पर तैनात कर्मी प्रतिदिन फायर ड्रिल के दौरान अग्नि रेखाओं तथा मार्गों के किनारे ज्वलनशील पदार्थों और पत्तों की सफाई करते हैं.
साथ ही उन्होनें बताया कि प्रभागीय स्तर पर वनाग्नि से बचाव के लिए विभागीय स्तर पर प्रबंध किए जा रहे हैं. साथ ही स्थानीय लोगों से भी सहयोग लिया जा रहा है. जिसके लिए वन विभाग ने पूरे साल जागरूकता अभियान चलाया है.

देहरादून: गर्मी का मौसम आते ही जंगलों में लगने वाली आग से वनसंपदा को काफी नुकसान होता है. साथ ही कई वन्य जीवों को भी बेवजह अपनी जान गवानी पड़ती है. इन घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग जंगलो पर निगरानी रखने और आग से निपटने के उपाय तलाश रहा है. इसी क्रम में चकराता वन विभाग रेंज के अंतर्गत 27 क्रू स्टेशन बनाए गए हैं. साथ ही प्रत्येक क्रू स्टेशन से जंगलों पर नजर रखने के लिए वन दरोगा के नेतृत्व में एक-एक टीम तैनात की गई है.

जानकारी देते डीएफओ दीपचंद आर्य.

बता दें कि क्रू स्टेशनों को लेकर वन विभाग के डीएफओ दीपचंद आर्य ने बताया कि क्रू स्टेशन पर वन दरोगा के नेतृत्व में एक टीम तैनात होती है. जिसमें 5 से 7 सदस्य होते हैं और आग बुझाने के उपकरणों सहित वायरलेस हैंडसेट, मोबाइल फोन भी होते हैं. ताकि क्रू स्टेशन का कंट्रोल रूम और प्रभागीय अधिकारियों से संपर्क बना रहे.

साथ ही क्रू स्टेशन पर तैनात कर्मी प्रतिदिन फायर ड्रिल के दौरान अग्नि रेखाओं तथा मार्गों के किनारे ज्वलनशील पदार्थों और पत्तों की सफाई करते हैं.
साथ ही उन्होनें बताया कि प्रभागीय स्तर पर वनाग्नि से बचाव के लिए विभागीय स्तर पर प्रबंध किए जा रहे हैं. साथ ही स्थानीय लोगों से भी सहयोग लिया जा रहा है. जिसके लिए वन विभाग ने पूरे साल जागरूकता अभियान चलाया है.

Intro:वन अग्नि पर निगरानी रखने आग लगने पर उससे निबटने को वन विभाग सक्रिय चकराता वन विभाग रेंज के अंतर्गत 27 क्रू स्टेशन बनाए गए क्रु स्टेशन पर वन दरोगा के नेतृत्व में एक टीम तैनात की गई है


Body:वन अग्नि काल को देखते हुए चकराता वन प्रभाग वन अग्नि पर निगरानी रखने तथा घटना घटने पर उससे निबटने के लिए चकराता वन प्रभाग रेंज 6 के अंतर्गत 27 क्रु स्टेशन बनाए गए हैं चकराता वन विभाग के डीएफओ दीपचंद आर्य ने बताया कि प्रभागीय स्तर पर वन अग्नि से बचाव के लिए विभागीय स्तर पर किए गए प्रबंधों के साथ साथ स्थानीय लोगों के सहयोग की भी आवश्यकता है इस बाबत वन विभाग पूरे वर्ष भर जागरूकता अभियान चलाता रहता है डीएफओ का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय जनता भी वन अग्नि के प्रति सचेत रहें यदि क्षेत्र में कोई भी एक अग्नि घटना घटित होती है तो तत्काल उसकी सूचना वन विभाग को दी जानी चाहिए और वह अग्नि की घटना के समय वन विभाग को आग बुझाने में सहयोग भी जरूरी है क्योंकि वनों की सुरक्षा का दायित्व सभी का है


Conclusion:डीएफओ चकराता दीपचंद आर्य के अनुसार क्रू स्टेशन पर वन दरोगा के नेतृत्व में एक टीम तैनात होती है जिसमें 5 से 7 सदस्य होते हैं आग बुझाने के उपकरणों सहित वायरलेस हैंडसेट मोबाइल फोन द्वारा पर भाग्य कंट्रोल रूम एवं प्रभागीय अधिकारियों से संपर्क बना रहता है क्रु स्टेशन पर तैनात कर्मी प्रतिदिन फायर ड्रिल के दौरान अग्नि रेखाओं तथा मार्गों के किनारे ज्वलनशील पदार्थों तथा पत्तों आदि की सफाई का कार्य
नियमित रूप से करते हैं किसी भी अग्निकांड की सूचना मिलते ही स्टेशन पर तैनात टीम तुरंत घटनास्थल पहुंचकर आग पर काबू पाती है किसी अन्य क्षेत्र में अग्नि की घटना घटने पर किसी टीम को दूसरे क्षेत्र में भी सहायता के लिए भेजा जा सकता है

बाइट-दीपचंद आर्य
डीएफओ चकराता .

uk_ddn_ vis _ byt _29-4-2019- uk 10027
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.