ETV Bharat / city

वन आरक्षी भर्ती: देहरादून में Physical Test का पहला चरण पूरा, एक अभ्यर्थी की मौत

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 6:56 AM IST

27, 28 और 29 जुलाई को 3 दिन तक वन आरक्षी भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित गई, जिसमें कुल 1060 पुरुष और 479 महिला अभ्यर्थी यानी कुल 1539 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 1332 अभ्यर्थियों द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया गया.

वन विभाग को जल्द मिल जाएंगे वन आरक्षी

देहरादून: उत्तराखंड में लंबे समय से खाली पड़े वन आरक्षी पद पर जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इस दिशा में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वन आरक्षी पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का पहला चरण पूरा कर लिया है.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) ने वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी पदों को भरने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया है. आयोग की तरफ से लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक दक्षता परीक्षा का पहला चरण संपन्न कर लिया गया है.

दरअसल, प्रदेश में 2326 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन राज्य के 2 शहरों देहरादून और हल्द्वानी में किया जा रहा है, इसके तहत आयोग की तरफ से फिलहाल पहला चरण पूरा कर लिया गया है. तय कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में देहरादून में यह शारीरिक दक्षता परीक्षा 27, 28 और 29 जुलाई को 3 दिनों तक आयोजित की गई, जिसमें कुल 1060 पुरुष और 479 महिला अभ्यर्थी यानी कुल 1539 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 1332 अभ्यर्थियों द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया गया.

पढ़ें- UKSSSC में ही कर्मचारियों का टोटा, कैसे होगी 22 हजार पदों पर भर्ती?

खास बात यह है कि आयोग की तरफ से पहली बार शारीरिक माप के लिए डिजिटल मशीनों का उपयोग किया गया साथ ही दौड़ के लिए डिजिटल मैप और डिजिटल मशीन का उपयोग किया गया. जबकि, इस पूरी परीक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा द्वारा निगरानी भी की गई. उधर, दूसरी तरफ अब शारीरिक दक्षता का दूसरा चरण भी शुरू किया जाना है, जिसे 3 और 4 अगस्त को 2 दिनों में आयोजित किया जाएगा.

एक अभ्यर्थी की मौत: शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान शारीरिक परीक्षण पूर्ण करने के बाद अभ्यर्थी सूरज प्रकाश निवासी गोपेश्वर, चमोली की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उपचार के दौरान मौत हो गई. इस दौरान आयोग की तरफ से परीक्षा स्थल पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी, जिसके माध्यम से मृतक अभ्यर्थी को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

देहरादून: उत्तराखंड में लंबे समय से खाली पड़े वन आरक्षी पद पर जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इस दिशा में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वन आरक्षी पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का पहला चरण पूरा कर लिया है.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) ने वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी पदों को भरने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया है. आयोग की तरफ से लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक दक्षता परीक्षा का पहला चरण संपन्न कर लिया गया है.

दरअसल, प्रदेश में 2326 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन राज्य के 2 शहरों देहरादून और हल्द्वानी में किया जा रहा है, इसके तहत आयोग की तरफ से फिलहाल पहला चरण पूरा कर लिया गया है. तय कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में देहरादून में यह शारीरिक दक्षता परीक्षा 27, 28 और 29 जुलाई को 3 दिनों तक आयोजित की गई, जिसमें कुल 1060 पुरुष और 479 महिला अभ्यर्थी यानी कुल 1539 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 1332 अभ्यर्थियों द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया गया.

पढ़ें- UKSSSC में ही कर्मचारियों का टोटा, कैसे होगी 22 हजार पदों पर भर्ती?

खास बात यह है कि आयोग की तरफ से पहली बार शारीरिक माप के लिए डिजिटल मशीनों का उपयोग किया गया साथ ही दौड़ के लिए डिजिटल मैप और डिजिटल मशीन का उपयोग किया गया. जबकि, इस पूरी परीक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा द्वारा निगरानी भी की गई. उधर, दूसरी तरफ अब शारीरिक दक्षता का दूसरा चरण भी शुरू किया जाना है, जिसे 3 और 4 अगस्त को 2 दिनों में आयोजित किया जाएगा.

एक अभ्यर्थी की मौत: शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान शारीरिक परीक्षण पूर्ण करने के बाद अभ्यर्थी सूरज प्रकाश निवासी गोपेश्वर, चमोली की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उपचार के दौरान मौत हो गई. इस दौरान आयोग की तरफ से परीक्षा स्थल पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी, जिसके माध्यम से मृतक अभ्यर्थी को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

uk news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.