देहरादून: थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत नेशविला रोड स्थित एक फार्म पीजी ट्रेडर्स में अलग-अलग ब्रांडेड कंपनियों का रेडीमेड नकली माल बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी संचालक के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नकली माल बरामद किया है.
दरअसल, दो युवकों ने पूर्व में एसएसपी से मुलाकात कर बताया था कि वह सुपरड्री, लेविस, केल्विन क्लेन, यू.एस. पोलो, टॉमी हिलफिगर कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि हैं और देहरादून में कंपनियों के नाम का इस्तेमाल कर नकली माल बेचा जा रहा है. जिस पर एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी मसूरी को मामले की जांच कर ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- नाबालिग से रेप और हत्या का मामला, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
क्षेत्राधिकारी मसूरी के निर्देश पर एसओजी टीम और पुलिस टीम को सूचना मिली कि नेशविला रोड स्थित एक फार्म पीजी ट्रेडर्स में कंपनियों का नकली माल बेचा जा रहा है. जिस पर थाना कोतवाली नगर में कॉपीराइट एक्ट पंजीकृत किया गया.
थाना कोतवाली नगर प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि छापेमारी के दौरान दुकान से काफी संख्या में नामी कंपनियों के कपड़े बरामद हुए. फर्म मालिक अक्षय गैरा से जब सामान बेचने का अधिकार पत्र मांगा गया तो वह नहीं दिखा पाया. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि दुकान में रखा सभी माल नकली है.
बरामद किया गया सामान
- सुपरड्री कंपनी - 782 पीस (जैकेट, स्वेट शर्ट, जीन्स, शर्ट आदि)
- केल्विन क्लेन- कंपनी के 281 पीस (स्वेट शर्ट, जीन्स आदि)
- लेविस कंपनी- 696 पीस, (टी शर्ट, जीन्स, शर्ट, लोअर आदि)
- यू.एस. पोलो- 562 पीस (टी-शर्ट, जीन्स, शर्ट आदि है)
- टॉमी हिलफिगर- 408 पीस (स्वेट शर्ट जीन्स, शर्ट आदि)