देहरादून: पेपरलेस वर्क को बढ़ावा देने के लिए UJVNL ने साल 2017 में कवायद तेज की थी. जिसके लिए ERP सॉफ्टवेयर की खरीद की गई थी. अब UJVNL इसी कवायद को लेकर चर्चाओं में आ गया है. ERP सॉफ्टवेयर की खरीद में करोड़ों के घोटाले को लेकर ऊर्जा कामगार संगठन ने आवाज बुलंद कर दी है. जिससे UJVNL की परेशानियां बढ़ सकती हैं.
पढ़ें-भारत ने UN का बकाया चुकाया, पाक-चीन पर सस्पेंस
बतौर बेनीवाल सूचना के अधिकार के तहत यह सभी जानकारियां बमुश्किल हासिल हो पाई हैं. इसमें भी अब तक यूजेवीएनएल प्रबंधन की ओर से कई सवालों के स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाये हैं. जो कहीं न कहीं यह साफ दर्शाता है कि ईआरपी सॉफ्टवेयर खरीद में 4 से 5 करोड़ रुपए का बड़ा घोटाला हुआ है.
पढ़ें-अयोध्या जमीन विवाद पर फैसला जल्द, बढ़ाई गई सुरक्षा
गौरतलब है कि ऊर्जा कामगार संगठन जल्द ही अब यूजेवीएनएल में ईआरपी सॉफ्टवेयर खरीद में हुए घोटाले को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने जा रहा है. जिससे यूजेवीएनएल की परेशानियां बढ़ना लाजमी है.