देहरादून: राजधानी दून के प्रेमनगर के धौलास इलाके में महिला और नौकर के शव लहूलुहान अवस्था में घर के पीछे मिले हैं. महिला का नाम उन्नति शर्मा (55) बताया जा रहा है. नौकर राजू उर्फ श्याम बहादुर की उम्र 50 वर्ष है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी और एसपी सिटी सरिता डोभाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
उन्नति शर्मा के पति का नाम सुभाष शर्मा बताया जा रहा है, जिसकी उम्र लगभग 60 साल बताई जा रही है. जानकारी मिली है कि दोनों पति-पत्नी पिछले कई सालों से विदेश में रह रहे थे. हालांकि, 15 साल पहले देहरादून में अपने इस बंगले में लौट आए थे. बीच-बीच में सुभाष शर्मा काम के सिलसिले और बच्चों से मिलने विदेश जाते रहते थे. सुभाष शर्मा बेटी लंदन में रहती है और गुरुवार तक वो देहरादून पहुंच सकती है. महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उनका विदेश में बिजनेस था और बतौर सीनियर सिटीजन दोनों पति-पत्नी देहरादून में रहते थे. क्योंकि उनके बच्चे विदेश में बिजनेस संभाले हुए हैं.
पुलिस कंट्रोल रूम को आया फोन: आज (बुधवार- 29 सितंबर) सुबह थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत धौलास क्षेत्र में एक व्यक्ति सुभाष शर्मा ने पुलिस को फोन किया. पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गयी कि आज सुबह से उनके घर में काम करने वाला नौकर राजू नहीं मिल रहा है. उसकी तलाश के लिए उनकी पत्नी उन्नति शर्मा गई थी, लेकिन उसके बाद से ही दोनों का कोई पता नहीं चल पा रहा है. उन्होंने काफी तलाश की पर उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.
सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंची पुलिस: इस सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों के साथ गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश शुरू की. पुलिस टीम को घर के पीछे परिसर में ही गुमशुदा महिला व नौकर के पन्नी से ढके खून से लथपथ शव बरामद हुए. इस सम्बन्ध में तत्काल उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई.
पढ़ें- दरिंदा पिता नशे में छोटी बेटी की लूटता रहा आबरू, बड़ी बेटी ने किया खुलासा तो हुआ फरार
SSP भी घटनास्थल पहुंचे: देहरादून में डबल मर्डर की खबर सुनकर एसएसपी भी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर उपस्थित अधिकारियों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की. घटना के खुलासे के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. मौके पर एफएसएल की टीम द्वारा घटनास्थल तथा आस पास के क्षेत्र से साक्ष्य इकट्ठा किए गए. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की कार्रवाई भी की गयी.
एसएसपी के अनुसार प्रथम दृष्टया दोनों मृतकों के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है. पुलिस द्वारा मौके पर मृतक महिला के पति व आस-पास के लोगों से पूछताछ कर घटना के संबंध में सभी पहलुओं की विस्तृत जांच की जा रही है.
हॉलैंड से लौटे थे दंपति: जानकारी मिली है कि सुभाष शर्मा और उन्नति सकलानी शर्मा बीते 15 सालों से देहरादून के इस फॉर्म हाउस में रहते थे. लेकिन उससे पहले दोनों कई साल हॉलैंड में भी रह चुके हैं.
पढ़ें- 15 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म, कोर्ट ने जिम ट्रेनर को सुनाई 20 साल की सजा
विकासनगर में भी हुई एक हत्या: उधर, देहरादून शहर से सटे विकासनगर में भी देर रात एक युवक की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिये हैं.
मृतक की पहचान यूनुस निवासी टीमली सहसपुर के रूप में हुई है. वो विकासनगर अपने ससुराल आया हुआ था. उसे देर रात करीब 11:30 बजे लेमन अस्पताल स्थित पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने रोककर लूटने का प्रयास किया. इस छीना छपटी में बदमाशों ने यूनुस पर चाकू से वार कर दिया. यूनुस मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.
24 घंटे में डबल मर्डर के साथ तीन हत्याओं से राजधानी देहरादून दहल गई है. ये घटनाएं तब हो रही हैं जब 1 अक्टूबर को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड आने वाले हैं. 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी के तो कई कार्यक्रम देहरादून और ऋषिकेश में होने हैं. ऐसे में 24 घंटे में राजधानी देहरादून में तीन-तीन मर्डर होना कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है.