देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंच गए हैं. अरविंद केजरीवाल देहरादून में जनसभा के लिए पहुंचे हैं. अरविंद केजरीवाल की जनसभा दून के परेड ग्राउंड में आयोजित होने जा रही है. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल का स्वागत किया. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से केजरीवाल सीधे देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां वो पार्टी नेताओं की बैठक ले रहे हैं. बैठक में आम आदमी पार्टी प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, समेत चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष मौजूद हैं.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए रैलियों का दौर जारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंच चुके हैं. अरविंद केजरीवाल देहरादून में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट मांगने के लिए आए हैं. केजरीवाल थोड़ी ही देर बाद देहरादून के परेड ग्राउंड में पहुंचेंगे. यहां पर वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: देहरादून में अरविंद केजरीवाल की रैली के कारण बदला ट्रैफिक प्लान, घर से निकलने से पहले ये खबर पढ़ लें
इससे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे अरविंद केजरीवाल का पार्टी के शीर्ष नेताओं ने स्वागत किया. इसके बाद अरविंद केजरीवाल सड़क मार्ग से बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां पर पार्टी के नेताओं से प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर बात की. खास बात यह है कि हमेशा की तरह एक बार फिर अरविंद केजरीवाल प्रदेश में कुछ खास गारंटी देते हुए नजर आएंगे. इससे पहले अरविंद केजरीवाल महिलाओं को एक निश्चित धनराशि देने समेत फ्री बिजली और रोजगार की गारंटी दे चुके हैं. अरविंद केजरीवाल अपनी पिछली पांच रैलियों में जो गारंटी दे चुके हैं उनके बारे में आपको बताते हैं.
आम आदमी पार्टी की लुभावनी घोषणाएं
केजरीवाल ने की थी फ्री बिजली की घोषणा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब पहली बार उत्तराखंड के दौरे पर आए तो उन्होंने देहरादून में अपनी घोषणा से बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को चकरा दिया था. केजरीवाल ने उत्तराखंड में उनकी सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था.
6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी का वादा: केजरीवाल फ्री बिजली तक ही सीमित नहीं रहे. हल्द्वानी दौरे पर उन्होंने उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर 6 महीने में 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया.
रोजगार मिलने तक हर महीने 5 हजार रुपए: अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि जब तक युवाओं की नौकरी नहीं लगती है उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. केजरीवाल ने अपनी रैली से घोषणा की कि नौकरी लगने तक हर बेरोजगार युवक-युवती को हर महीने 5000 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
नौकरी में 80 प्रतिशत आरक्षण: अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के युवाओं को आरक्षण का आश्वासन भी दिया. केजरीवाल ने घोषणा की कि नौकरियों में उत्तराखंड के युवक-युवतियों को 80% आरक्षण मिलेगा. उनकी सरकार पर बनने पर राज्य के हर बेरोजगार को रोजगार दिया जाएगा.
दिल्ली जैसा जॉब पोर्टल बनाएंगे: अरविंद केजरीवाल ने ये भी घोषणा की कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तरह जॉब पोर्टल बनाया जाएगा. रोज़गार और पलायन मामलों का मंत्रालय बनाया जाएगा. इसका काम रोजगार पैदा करना होगा. जो लोग पलायन कर रहे हैं, उनको रोकना और जो लोग पलायन कर चुके हैं, उनको वापस लाने के लिए अनुकूल माहौल बनाना उनकी सरकार का मुख्य लक्ष्य होगा.