ETV Bharat / city

जनता मिलन कार्यक्रम में उमड़ी फरियादियों की भीड़, CM ने सुनी समस्याएं - Janta Milan program of Chief Minister Pushkar Singh Dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पहले जनता मिलन कार्यक्रम में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी. आज के जनता मिलन कार्यक्रम में कुल 741 लोगों ने अपनी शिकायतें और समस्याओं का पंजीकरण कराया. इनमें 253 आर्थिक सहायता से संबंधित थे. विभिन्न विभागों से संबंधित 251 देहरादून के और 237 अन्य जिलों की समस्याएं हैं.

Crowd of complainants gathered in Dehradun Janta Milan program
जनता मिलन कार्यक्रम में उमड़ी फरियादियो की भीड़
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 5:24 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सीएम आवास में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की शिकायतों को सुना. इस दौरान उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए लोगों की समस्याओं का समाधान किया. जनता मिलन कार्यक्रम में आए सभी लोगों की शिकायतों का पंजीकरण किया गया. उन्हें रजिस्टर में दर्ज किया गया. मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी की शिकायतों को पूरी गंभीरता से सुना. कुछ दिव्यांगजन भी अपनी समस्याओं को लेकर जनता मिलन कार्यक्रम में पहुंचे.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा जनता दर्शन कार्यक्रम में प्राप्त सभी जन शिकायतों की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री कार्यालय से की जाएगी. अधिकारी पूरी गम्भीरता से सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता से करें. अगर किसी स्तर पर लापरवाही पाई गईं तो जिम्मेदारी फिक्स करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जनता मिलन कार्यक्रम में उमड़ी फरियादियों की भीड़

पढ़ें-CM के जनता मिलन कार्यक्रम में भीगे फरियादी, खुली तैयारियों की पोल, हरीश रावत ने बताया इवेंट

हरिद्वार के रवि सिंह रौथाण ने बताया कि उनके पिताजी की शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्ति के बाद जीपीएफ की राशि देने में अनावश्यक विलम्ब किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने इसके जांच के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने कहा जान बूझकर विलम्ब किया जाना पाया जाए तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये.

शक्तिफार्म के सुहास हलदर द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त की राशि न आने की बात कही गई. जिस पर मुख्यमंत्री ने मामले का परीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये. हरिद्वार के राजेश कुमार सैनी ने पुलिस में उनके प्रकरण की सुनवाई न होने की शिकायत की. जिस पर मुख्यमंत्री ने डीआईजी गढ़वाल को इसकी जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं को अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें.

पढ़ें- VIDEO: तेज बारिश के बाद कैम्पटी फॉल का रौद्र रूप

उम्मेद सिंह रावत द्वारा छूट गये राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा उन्होंने पहले ही राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की प्रक्रिया 31 दिसम्बर तक बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं. काशीपुर के कुंवर सिंह ने उनके बच्चे को एजुकेशन लोन दिलाने, देहरादून के कमलेश ने पीएम शहरी आवास में आवास दिलाने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने इन पर समुचित कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

प्रदीप कुमार ने आवास विकास परिषद में मकान का नक्शा पास न होने की बात कही. व्यापार मंडल देहरादून के अभिषेक शर्मा ने भी उनके यहां नक्शा पास की व्यवस्था कराये जाने का आग्रह किया. जस्सोवाला के नंदकिशोर गौड़ ने बारातघर के लिए अनुरोध किया. जिस पर मुख्यमंत्री ने डीएम देहरादून को परीक्षण करने के निर्देश दिये.

पढ़ें- 'पंज प्यारे' वाले बयान पर हरीश रावत का विरोध, AAP ने दिखाए कांडे झंडे

सोमाल्टा के सरदार सिंह द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को ठीक कराने के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने कहा 15 सितम्बर से पूरे प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़कों का अभियान शुरू किया जा रहा है. घनशाली के उम्मेद सिंह बिष्ट ने किसान सेवा केन्द्र में कम्प्यूटर दिये जाने की बात कही. मुख्यमंत्री ने इसके प्रति उन्हें आश्वस्त किया. इसके अतिरिक्त अनेक युवाओं ने विभिन्न विभागों में भर्ती की बात जनता मिलन कार्यक्रम में कही. जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा युवाओं के रोजगार के लिए बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. स्वरोजगार के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं.

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पेयजल अधिकारियों को लगाई फटकार

इसके अलावा सड़क, बिजली, पानी आदि समस्याओं को लेकर भी लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी. आज के जनता मिलन कार्यक्रम में कुल 741 लोगों ने अपनी शिकायतें और समस्याओं का पंजीकरण कराया. इनमें 253 आर्थिक सहायता से संबंधित थे. विभिन्न विभागों से संबंधित 251 देहरादून के और 237 अन्य जिलों के हैं. जनता मिलन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत, विधायक खजानदास, दिलीप रावत, मुकेश कोहली, सचिव शैलेश बगोली, प्रभारी सचिव एसएन पाण्डेय, मंडलायुक्त रविनाथ रमन, डीआईजी नीरू गर्ग, जिलाधिकारी डाॅ. आर राजेश कुमार सहित जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सीएम आवास में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की शिकायतों को सुना. इस दौरान उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए लोगों की समस्याओं का समाधान किया. जनता मिलन कार्यक्रम में आए सभी लोगों की शिकायतों का पंजीकरण किया गया. उन्हें रजिस्टर में दर्ज किया गया. मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी की शिकायतों को पूरी गंभीरता से सुना. कुछ दिव्यांगजन भी अपनी समस्याओं को लेकर जनता मिलन कार्यक्रम में पहुंचे.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा जनता दर्शन कार्यक्रम में प्राप्त सभी जन शिकायतों की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री कार्यालय से की जाएगी. अधिकारी पूरी गम्भीरता से सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता से करें. अगर किसी स्तर पर लापरवाही पाई गईं तो जिम्मेदारी फिक्स करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जनता मिलन कार्यक्रम में उमड़ी फरियादियों की भीड़

पढ़ें-CM के जनता मिलन कार्यक्रम में भीगे फरियादी, खुली तैयारियों की पोल, हरीश रावत ने बताया इवेंट

हरिद्वार के रवि सिंह रौथाण ने बताया कि उनके पिताजी की शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्ति के बाद जीपीएफ की राशि देने में अनावश्यक विलम्ब किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने इसके जांच के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने कहा जान बूझकर विलम्ब किया जाना पाया जाए तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये.

शक्तिफार्म के सुहास हलदर द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त की राशि न आने की बात कही गई. जिस पर मुख्यमंत्री ने मामले का परीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये. हरिद्वार के राजेश कुमार सैनी ने पुलिस में उनके प्रकरण की सुनवाई न होने की शिकायत की. जिस पर मुख्यमंत्री ने डीआईजी गढ़वाल को इसकी जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं को अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें.

पढ़ें- VIDEO: तेज बारिश के बाद कैम्पटी फॉल का रौद्र रूप

उम्मेद सिंह रावत द्वारा छूट गये राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा उन्होंने पहले ही राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की प्रक्रिया 31 दिसम्बर तक बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं. काशीपुर के कुंवर सिंह ने उनके बच्चे को एजुकेशन लोन दिलाने, देहरादून के कमलेश ने पीएम शहरी आवास में आवास दिलाने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने इन पर समुचित कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

प्रदीप कुमार ने आवास विकास परिषद में मकान का नक्शा पास न होने की बात कही. व्यापार मंडल देहरादून के अभिषेक शर्मा ने भी उनके यहां नक्शा पास की व्यवस्था कराये जाने का आग्रह किया. जस्सोवाला के नंदकिशोर गौड़ ने बारातघर के लिए अनुरोध किया. जिस पर मुख्यमंत्री ने डीएम देहरादून को परीक्षण करने के निर्देश दिये.

पढ़ें- 'पंज प्यारे' वाले बयान पर हरीश रावत का विरोध, AAP ने दिखाए कांडे झंडे

सोमाल्टा के सरदार सिंह द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को ठीक कराने के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने कहा 15 सितम्बर से पूरे प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़कों का अभियान शुरू किया जा रहा है. घनशाली के उम्मेद सिंह बिष्ट ने किसान सेवा केन्द्र में कम्प्यूटर दिये जाने की बात कही. मुख्यमंत्री ने इसके प्रति उन्हें आश्वस्त किया. इसके अतिरिक्त अनेक युवाओं ने विभिन्न विभागों में भर्ती की बात जनता मिलन कार्यक्रम में कही. जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा युवाओं के रोजगार के लिए बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. स्वरोजगार के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं.

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पेयजल अधिकारियों को लगाई फटकार

इसके अलावा सड़क, बिजली, पानी आदि समस्याओं को लेकर भी लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी. आज के जनता मिलन कार्यक्रम में कुल 741 लोगों ने अपनी शिकायतें और समस्याओं का पंजीकरण कराया. इनमें 253 आर्थिक सहायता से संबंधित थे. विभिन्न विभागों से संबंधित 251 देहरादून के और 237 अन्य जिलों के हैं. जनता मिलन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत, विधायक खजानदास, दिलीप रावत, मुकेश कोहली, सचिव शैलेश बगोली, प्रभारी सचिव एसएन पाण्डेय, मंडलायुक्त रविनाथ रमन, डीआईजी नीरू गर्ग, जिलाधिकारी डाॅ. आर राजेश कुमार सहित जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.