देहरादून: देश में लगातार बढ़ती महंगाई और महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा है. विपक्ष अपने तरीके से देश के कोने-कोने में इन मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है. राजधानी देहरादून में बढ़ती महंगाई, प्याज की बढ़ी कीमतों और महिलाओं से बढ़ती छेड़छाड़ की घटनाओं के विरोध में कांग्रेस ने गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया. प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्याज की माला पहनकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा और महिलाओं के साथ बढ़ती छेड़छाड़ की घटनाओं के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही है. धरने के माध्यम से वे सरकार को चेताना चाहते हैं कि अगर तत्काल प्रभाव से महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया गया तो वे सड़कों पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेंगे. साथ ही प्रीतम सिंह ने कहा कि देश में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर भी कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है.
पढ़ें-हरदा बोले- त्रिवेंद्र सिंह रावत को मान लिया गुरु, बताई ये बड़ी वजह
वहीं, धरने पर बैठे उपनेता प्रतिपक्ष करण महारा ने कहा कि सरकार तुगलकी फरमान जारी करने में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को बर्बाद करने की स्थिति भाजपा ने ही पैदा की है. उन्होंने कहा कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नौकरियां छीन कर कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर दे दिया गया है. आज ठेकेदार के अंदर कॉन्ट्रैक्ट बेसिस कर्मचारी 10 से 12 हजार रुपये की नौकरी करने पर मजबूर हैं.
पढ़ें-देश सेवा की परंपरा को आगे बढ़ा रहा दून का ये परिवार, एक और बेटा सेना में हुआ शामिल
करण महारा ने कहा कि अब सरकार ने एक और तुगलकी फरमान निकाला है जिसमें 33 और 60 साल की सेवाएं देने के बाद कर्मचारियों को रिटायर करने का फैसला लिया गया है. जो सरकार की बिल्कुल गलत है. जीएसटी और नोटबंदी का जिक्र करते हुए करण महारा ने कहा कि सरकार के इस कदम ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है.