देहरादून: ड्रग कंट्रोलर डिपार्टमेंट ने उत्तराखंड में कोल्ड बेस्ट पीसी सिरप पर रोक लगा दी है. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में बनने वाली कोल्ड बेस्ट पीसी सिरप को पीने से कई राज्यों में मासूम बच्चों की मौत हो गई थी.
उत्तराखंड के औषधि नियंत्रण विभाग ने इस दवा के नमूनों को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर लैब में जांच के लिए भेजा था. जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इसमें मौजूद एक खास सॉल्ट की वजह से बच्चों की मौत हो रही है. जिसके बाद उत्तराखंड में कोल्ड बेस्ट पीसी सिरप की खरीद और ब्रिकी पर रोक लगा दी गई है.
![PC Syrup](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6139100_cold-best.jpg)
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी से गंगोत्री तक ऑल वेदर रोड के लिए करना होगा इंतजार, जानिए क्या कहा राज्य मंत्री ज. वीके सिंह ने
मौसम बदलने के साथ ही खांसी, जुकाम और बुखार का दौर शुरू हो जाता है. इस मौसम में कोल्ड बेस्ड पीसी सिरप की डिमांड बढ़ जाती है. इसके साइड इफेक्ट को देखते हुए विभिन्न राज्यों ने इस सिरप पर बैन लगा दिया है. साथ ही उत्तराखंड के औषधि नियंत्रण विभाग ने भी चिकित्सकों से इस सिरप को मरीजों को ना लिखने की सलाह दी है.