देहरादून: शुक्रवार को त्रिवेन्द्र सिंह रावत हाथीबड़कला सर्वे ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेकर लौटे एनसीसी कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा सभी एनसीसी कैडेट्स ने हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके कारण देशभर में प्रदेश को छठा स्थान हासिल हुआ है.
मुख्यमंत्री ने कहा परेड में प्रतिभाग करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति को देखकर समझा जा सकता है कि एनसीसी कैडेट्स के माध्यम से किस प्रकार उनका सर्वांगीण विकास होता है.
पढ़ें-उत्तराखंड में दिखा बैंक हड़ताल का असर, NEFT और RTGS सेवाएं भी बाधित
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एनसीसी कैडेट्स की डिमांड बढ़ी है. जिसे देखते हुए उत्तरकाशी में एनसीसी की नई बटालियन स्थापित की जा रही है. जिसके लिए वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है. उन्होंने कहा जल्द ही प्रदेश में एनसीसी एकेडमी का शिलान्यास किया जायेगा. उन्होंने कहा ये एकेडमी ग्रीन एनर्जी के द्वारा विकसित की जाएगी. सीएम ने बताया इसके पास सात करोड़ की लागत से 750 मीटर लम्बी झील भी बनाई जा रही है. इस एकेडमी को मॉडल एकेडमी के रूप में स्थापित करने के साथ ही इसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें-मुख्य सचिव ने कहा- आम बजट से उत्तराखंड को है बड़ी उम्मीदें
इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एनसीसी कैडेट्स को सहयोग देने वाले विभिन्न स्कूलों, संस्थाओं आदि के प्रतिनिधियों के साथ ही एनसीसी अधिकारियों को भी सम्मानित किया.