देहरादून: पॉलिथीन के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार और देहरादून नगर निगम ने पूरी ताकत झोंक दी है. केंद्र सरकार की तरफ से पॉलिथीन पर लगाई गई रोक के बाद सभी राज्य इस कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं. इसी क्रम में देहरादून नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ 5 नवंबर की सुबह 9 बजे एक बड़ा आयोजन रखा है. जिसमें मसूरी डायवर्जन से लेकर राजधानी देहरादून की तमाम चौक-चौराहे तक 50 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र ने लोगों से इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है.
इस कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून समेत आस-पास के सभी लोगों को मानव श्रंखला से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देहरादून नगर निगम जिस उद्देश्य के साथ यह मानव श्रृंखला कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, आगे इसके सुखद परिणाम जरूर मिलेंगे.
पढ़ें: सफेद चादर से ढकी चोटियों ने बढ़ाई केदार नगरी की खूबसूरती
वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दावा किया कि इस मानव श्रृंखला कार्यक्रम में राजधानी के ही लगभग एक लाख लोग शामिल होकर एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने लोगों से घरों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की.