देहरादून: स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कौशल विकास का प्रशिक्षण दे रहे संस्थानों की नियमावली में बदलाव किया है. जिसके तहत वोकेशनल कोर्सों में दाखिले की आयु सीमा 10 साल बढ़ाई गई है. जिसके बाद अब 45 साल तक के लोग इन कोर्सों में दाखिले ले सकतें हैं.
पिछले लंबे समय से कौशल विकास योजना के तहत 35 वर्ष की उम्र से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षण देने की मांग की जा रही थी. गुरुवार को कौशल विकास और उद्दमिता मंत्रालय ने इसे हरी झंडी दे दी है. कौशल विकास मंत्रालय ने इसके लिए आयु सीमा को 35 वर्ष से बढ़ाकर 45 वर्ष करने के आदेश जारी कर दिये हैं.
पढ़ें-जोशीमठ में प्रस्तावित हेलंग-मारवाड़ी बाईपास का विरोध जारी, 46 दिनों से चल रहा है आंदोलन
गुरुवार को देहरादून पहुंचे राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, समेत 9 राज्यों में संचालित हो रहे जन शिक्षण संस्थानों की छमाही समीक्षा बैठक हुई. जिसमें भारत सरकार के संयुक्त सचिव कैलाश चंद गुप्ता ने इसकी जानकारी दी.