देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार में लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा चली आ रही है. इन तीन सालों में बयानबाजी के बीच मंत्रिमंडल की लगातार सुगबुगाहट की भी खबरें सामने आती रही. अब खुद सीएम ने ही इस बात को हवा दे दी है. रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उन्हें कैबिनेट विस्तार की जरूरत महसूस हो रही है.
उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार एक मसालेदार चर्चा है, जो अक्सर राजनीतिक गलियारों में होती नजर आती है. चौथे वर्ष में प्रवेश करने से पहले सरकार शायद जल्द ही मंत्रिमंडल में विस्तार कर सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि खुद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को इसकी जरूरत महसूस हो रही है.
पढ़ें-धनौल्टी: जर्जर कमरे में चल रहा एलोपैथी अस्पताल, स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल
रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया में बातचीत करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार जरूर होगा. उन्होंने कहा ये जब भी होगा इसकी सूचना सबसे पहले मीडिया को ही दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सच है कि उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार की जरूरत महसूस हो रही है, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सरकार अपना काम बखूबी कर रही है और सभी जरूरी फैसले ले रही है.