देहरादून: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद देहरादून में आरटीओ ने लगभग 1200 वाहनों का अधिग्रहण किया है. जिसमें 280 मैक्सी कैब शामिल हैं. मैक्सी कैब को चुनाव ड्यूटी में शामिल करने के बाद यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दून गढ़वाल ट्रैकर जीप के संचालन समिति के अध्यक्ष प्रमोद नौटियाल भी आरटीओ की अधिग्रहण प्रक्रिया से खासे नाराज हैं.
दून गढ़वाल ट्रेकर जीप संचालन समिति के अध्यक्ष प्रमोद नौटियाल का कहना है कि हर बार चुनाव में उनकी समिति आरटीओ और निर्वाचन आयोग को अपना पूरा सहयोग देती है. लेकिन आरटीओ विभाग हमेशा ही वाहनों के अधिग्रहण में अपनी मनमर्जी चलाता है. इस लोकसभा चुनाव में यूनियन ने कुल 350 वाहनों में से 200 मैक्सी कैब देने का मन बनाया गया था. लेकिन आरटीओ ने अपनी मनमर्जी चलाते हुए 200 की जगह 280 मैक्सी कैब वाहनों का अधिग्रहण कर लिया.
पढ़ें: प्रशासन के आदेशों की उड़ी धज्जियां, छुट्टी घोषित होने के बाद भी खुले स्कूल
वहीं, प्रमोद नौटियाल ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 650 से 700 रुपए दिया जाता है. जोकि बहुत कम है. उन्होंने कहा कि इस भत्ते में ड्राइवर के रहने और खाने की व्यवस्था का कोई खर्च शामिल नहीं होता. जिसकी वजह से उन्हें खासा नुकसान उठाना पड़ता है.
दून गढ़वाल ट्रेकर जीप संचालन समिति ने परिवहन सचिव को पत्र लिखकर मांग की कि परिवहन विभाग चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों के लिए मिलने वाले भत्ते को बढ़ाकर लगभग 1700 रुपए करे. जिससे कि समिति को कोई नुकसान न उठाना पड़े.