डोइवाला: जनता एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना से देहरादून से हरिद्वार लेकर तक हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन में बम रखे जाने की सूचना दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. मामले में छानबीन करने पर पता चला कि बम की झूठी सूचना देने वाला शख्स देहरादून का रहने वाला आशीष नंदा है. पत्नी उसे अकेला छोड़कर मायके न चली जाए इसके लिए उसने ट्रेन में बम होने की अफवाह फैलाई.
बताया जा रहा है कि दून रोड निवासी आशीष नंदा को शराब को लत थी. जिसके कारण उसकी पत्नी परेशान रहती थी. हाल के दिनों में ही आशीष नंदा के सास-ससुर दून आये थे. जो कि गुरुवार को जनता एक्सप्रेस ट्रेन से वापस जा रहे थे. आशीष नंदा की पत्नी अपने माता-पिता को छोड़ने स्टेशन आई तो आशीष नंदा को लगा की उसकी पत्नी उसे अकेला छोड़कर मायके जा रही है. जिसे रोकने के लिए उसने ट्रेन में बम होने की अफवाह फैला दी. जिसके बाद रेलवे बोर्ड में हड़कंप मच गया.
पढ़ें-ईद-राखी और 15 अगस्त को लेकर पुलिस सतर्क, संदिग्धों पर रखी जा रही विशेष नजर
जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डोइवाला रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया है.साथ पुलिस ने स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग के साथ देहरादून से हरिद्वार तक के ट्रेकों को भी छान डाला. जिसके बाद पता चला कि किसी सिरफिरे ने ट्रेन में बम होने की झूठी अफवाह फैलाई थी. सर्च ऑपरेशन में शामिल रही रेलवे पुलिस और सिविल पुलिस ने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की फोटो देहरादून रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसकी तलाश की जा रही है.