ETV Bharat / city

आबकारी अधिकारी पर दुष्कर्म का मुकदमा कराने वाली गुरुग्राम की महिला पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज - आबकारी अधिकारी दुष्कर्म केस

गुरुग्राम की महिला द्वारा उत्तराखंड के एक आबकारी अधिकारी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है. आबकारी अधिकारी ने महिला पर ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया है. दुष्कर्म के आरोप और ब्लैकमेलिंग के प्रत्यारोप की ये कहानी करीब 6 साल से आकार ले रही थी.

case filed against Gurugram woman
गुरुग्राम रेप केस
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 9:49 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के आबकारी अधिकारी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाने वाली गुरुग्राम की महिला के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो गया है. आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय ने महिला पर ब्लैकमेलिंग समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. अब उत्तराखंड पुलिस जल्द ही गुरुग्राम जाकर आरोप लगाने वाली महिला के बयान दर्ज कराएगी.

उत्तराखंड के आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय पर गुरुग्राम में रहने वाली एक महिला ने गुरुग्राम पुलिस में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. आरोप लगाने वाली महिला मंगलवार को देहरादून आई और अपने बयान दर्ज कराकर लौट गई. इसके जवाब में मनोज कुमार उपाध्याय ने भी उस महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है. मनोज कुमार का कहना है कि वो इस मामले में अपना ब्रेन मैपिंग और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने को भी तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: आबकारी अधिकारी पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, केस गुरुग्राम से देहरादून ट्रांसफर

ये है पूरी कहानी: आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय ने बताया है कि वो देहरादून में सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर नियुक्त हैं. साल 2016-17 मे सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी बातचीत एक महिला से हुई थी. महिला द्वारा बताया गया कि वह तलाकशुदा होने के कारण अकेली और बेसहारा है. उसके दो बच्चे हैं. दोनों बच्चे देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में अध्ययनरत हैं.

मनोज कुमार उपाध्याय के अनुसार सितम्बर 2017 में अपने बेटे के जन्म दिवस के अवसर पर महिला देहरादून आई. वो ईसी रोड के पास एक होटल में रुकी थी. महिला ने खुद को मूल रूप से बनारस और शादी के बाद गुरुग्राम में रहने वाली बताया. इसके बाद दोनों के बीच सामान्य बातचीत होने लगी.

उपाध्याय के अनुसार महिला ने बताया कि वह एक कंपनी की एजेंट है. वह इंश्योरेंस पॉलिसी कर अपना जीवन यापन कर रही है. महिला ने आबकारी अधिकारी को कहा कि वह अपनी और अपने परिचितों की उससे कुछ इंश्योरेंस पॉलिसी करा लें तो उसकी आर्थिक मदद हो जाएगी. उसका अपना एक निर्धारित टारगेट भी पूरा हो जाएगा.

मनोज कुमार उपाध्याय का कहना है कि ये सुनकर उन्होंने कुछ इंश्योरेंस पॉलिसी करा दीं. धीरे-धीरे महिला का लालच बढ़ने लगा और वह और पॉलिसी कराने का दबाव बनाने लगी. आरोप है कि महिला ने धमकी दी कि यदि उसका टारगेट पूरा नहीं हुआ तो वह उसे फंसा देगी. आबकारी अधिकारी के अनुसार महिला द्वारा साजिश के तहत गुरुग्राम में उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवा दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: महिला को नौकरी का झांसा देकर 60 हजार में बेचा, खरीदारों पर गैंगरेप का आरोप


थाना डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट बताया कि आबकारी अधिकारी की शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले में पुलिस की एक टीम जल्द ही जांच व महिला के बयान लेने के लिये गुरुग्राम रवाना होने की तैयारी में भी है. वहीं आबकारी अधिकारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने मंगलवार को देहरादून पहुंच कर अपने बयान दर्ज करवाए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड के आबकारी अधिकारी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाने वाली गुरुग्राम की महिला के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो गया है. आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय ने महिला पर ब्लैकमेलिंग समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. अब उत्तराखंड पुलिस जल्द ही गुरुग्राम जाकर आरोप लगाने वाली महिला के बयान दर्ज कराएगी.

उत्तराखंड के आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय पर गुरुग्राम में रहने वाली एक महिला ने गुरुग्राम पुलिस में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. आरोप लगाने वाली महिला मंगलवार को देहरादून आई और अपने बयान दर्ज कराकर लौट गई. इसके जवाब में मनोज कुमार उपाध्याय ने भी उस महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है. मनोज कुमार का कहना है कि वो इस मामले में अपना ब्रेन मैपिंग और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने को भी तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: आबकारी अधिकारी पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, केस गुरुग्राम से देहरादून ट्रांसफर

ये है पूरी कहानी: आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय ने बताया है कि वो देहरादून में सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर नियुक्त हैं. साल 2016-17 मे सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी बातचीत एक महिला से हुई थी. महिला द्वारा बताया गया कि वह तलाकशुदा होने के कारण अकेली और बेसहारा है. उसके दो बच्चे हैं. दोनों बच्चे देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में अध्ययनरत हैं.

मनोज कुमार उपाध्याय के अनुसार सितम्बर 2017 में अपने बेटे के जन्म दिवस के अवसर पर महिला देहरादून आई. वो ईसी रोड के पास एक होटल में रुकी थी. महिला ने खुद को मूल रूप से बनारस और शादी के बाद गुरुग्राम में रहने वाली बताया. इसके बाद दोनों के बीच सामान्य बातचीत होने लगी.

उपाध्याय के अनुसार महिला ने बताया कि वह एक कंपनी की एजेंट है. वह इंश्योरेंस पॉलिसी कर अपना जीवन यापन कर रही है. महिला ने आबकारी अधिकारी को कहा कि वह अपनी और अपने परिचितों की उससे कुछ इंश्योरेंस पॉलिसी करा लें तो उसकी आर्थिक मदद हो जाएगी. उसका अपना एक निर्धारित टारगेट भी पूरा हो जाएगा.

मनोज कुमार उपाध्याय का कहना है कि ये सुनकर उन्होंने कुछ इंश्योरेंस पॉलिसी करा दीं. धीरे-धीरे महिला का लालच बढ़ने लगा और वह और पॉलिसी कराने का दबाव बनाने लगी. आरोप है कि महिला ने धमकी दी कि यदि उसका टारगेट पूरा नहीं हुआ तो वह उसे फंसा देगी. आबकारी अधिकारी के अनुसार महिला द्वारा साजिश के तहत गुरुग्राम में उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवा दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: महिला को नौकरी का झांसा देकर 60 हजार में बेचा, खरीदारों पर गैंगरेप का आरोप


थाना डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट बताया कि आबकारी अधिकारी की शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले में पुलिस की एक टीम जल्द ही जांच व महिला के बयान लेने के लिये गुरुग्राम रवाना होने की तैयारी में भी है. वहीं आबकारी अधिकारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने मंगलवार को देहरादून पहुंच कर अपने बयान दर्ज करवाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.