देहरादून: दिल्ली में मिली बंपर जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी अब उत्तराखंड में भी अपने पैर जमाने की कोशिश में जुट गई है. पार्टी को उम्मीद है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह उत्तराखंड में बेहतर प्रदर्शन करेगी, लेकिन सत्ताधारी पार्टी बीजेपी आम आदमी पार्टी से इत्तेफाक नहीं रखती है. बीजेपी ने साफ कहा है कि उत्तराखंड में आप पार्टी की सारी कोशिशें नाकाम रहेंगी.
आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड में की जा रही नई शुरुआत पर उत्तराखंड भाजपा का कहना है कि यह आम आदमी पार्टी द्वारा अति उत्साह में उठाया जा रहा कदम है. आप द्वारा पहले भी इस तरह का प्रयास किया गया था, लेकिन यह प्रयास विफल रहा और आगे भी कोई खास असर पड़ने वाला नही है.
ये भी पढ़े: बीजेपी विधायक की खुली चुनौती, मदन कौशिक के खिलाफ आरोप गलत हुए तो छोड़ दूंगा राजनीति
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहले ही इन सारी बातों को अपने उस बयान से खारिज कर दिया है. जिसमे उन्होंने साफ कहा है कि वो फिलहाल दिल्ली में फोकस करेंगे. भसीन ने कहा कि पहले भी आप ने ऐसी कोशिश की थी. जिसमें पंजाब जैसे राज्यों में उन्हें आंशिक सफलता जरूर मिली, लेकिन आज वहां भी उनके हालात बुरे हैं और उत्तराखंड में तो पहले का प्रयास भी असफल रहा है.