देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने के बाद प्रदेश बीजेपी में जश्न का माहौल है. अब बीजेपी के नेता और सरकार के विधायक कोश्यारी तरफ बड़ी उम्मीदों की टकटकी लगाये देख रहे हैं. कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाये जाने के बाद से ही बधाइयों का सिलसिला जारी है. बीजेपी के नेता और विधायक अपनी-अपनी तरह से भगत सिंह कोश्यारी को शुभकामनाएं देकर उनके मंगल भविष्य की कामना कर रहे हैं.
भगत सिंह कोश्यारी को जमीन से जुड़ा नेता बताते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा कि भगत दा हमेशा से ही उनके लिए प्रेरणास्त्रोत रहे हैं. उनका कहना है कि भगत दा ने पार्टी और संगठन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ ही राज्य के लिए कई बड़े काम किये. रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भगत दा को राज्यपाल बनाये जाने से पूरे प्रदेश का मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि अब पूरे उत्तराखंड को उनसे बहुत उम्मीदें हैं. आदेश ने कहा कि भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री, सांसद और राज्यसभा सांसद रहते हुए प्रदेश के लिए ऐसे बहुत से काम किए हैं जो हमेशा से ही लोगों के जेहन में रहेंगे.
पढ़ें-कोटद्वार: चोरों ने खंगाला इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस, नकदी पर किया हाथ साफ
वहीं, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश जमदग्नि, विधायक सुरेश राठौर के साथ-साथ पार्टी के तमाम नेताओं ने भी भगत सिंह कोश्यारी से अपील की है कि वह महाराष्ट्र जाकर प्रदेश में एक नई विकास की रफ्तार लेकर आएं. उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ बीजेपी में ही संभव है कि एक छोटा सा कार्यकर्ता राज्यपाल जैसे पद तक पहुंच सकता है.
पढ़ें-झटकाः ऑनलाइन टिकट बुक कराना हुआ महंगा, अब देना होगा इतना सर्विस चार्ज
बता दें कि शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोश्यारी की महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर नियुक्ति की. 17 जून 1942 में उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जन्मे कोश्यारी भाजपा के बड़े नेताओं में शुमार हैं. भगत सिंह कोश्यारी राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुड़े हुए हैं. साल 1977 के आपातकाल के समय कोश्यारी जेल भी गये. इसके बाद साल 2001 में वे नित्यानंद स्वामी की सरकर में ऊर्जा, सिंचाई और कानून मंत्री रहे. 2001 में वे उत्तराखंड के दूसरे मुख्यमंत्री बने.