देहरादूनः 23 उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. चुनाव पूर्व इस सेशन के हंगामेदार रहने के आसार हैं. मॉनसून सत्र से पहले रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर पुष्कर सिंह धामी विधानमंडल दल की बैठक हुई. बैठक में सदन की कार्यवाही का एजेंडा और विपक्ष के सवालों के जवाब कैसे देने हैं, उस पर चर्चा हुई. बैठक से पहले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई.
23 अगस्त से शुरू होने जा रहा विधानसभा सत्र इस बार बेहद ही खास है. प्रदेश में चुनाव बेहद नजदीक है, ऐसे में जहां सरकार विधानसभा में कई लोकलुभावन फैसलों और विधेयकों को पेश करेगी. वहीं, विपक्ष भी पॉलिटिकल माइलेज पाने के लिए सरकार पर प्रेशर बनाने का काम करेगी. ऐसे में देखना होगा कि विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों किस रणनीति के साथ इस बार विधानसभा सत्र में पहुंचते हैं.
अनुपूरक बजटः अनुपूरक बजट को विकास से जोड़ते हुए विपक्ष सदन में भाजपा की घेराबंदी करने की ताक में है. बेरोजगारी, महंगाई, कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं में खामियों को निशाने पर लेकर विपक्ष सरकार की मुश्किलें बढ़ाने की पुरजोर कोशिश करेगा. रोजगार, स्वरोजगार और स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के साथ ही धीमे पड़े विकास कार्यों को रफ्तार देने की योजना अनुपूरक बजट में दिखना तकरीबन तय है.
ये भी पढ़ेंः सोमवार से उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र, कई मोर्चों पर धामी सरकार को घेरेगा विपक्ष
चुनाव से पहले आखिरी सत्रः चुनाव से पहले विधानसभा का ये आखिरी सत्र है. इसलिए विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगा. विपक्ष देवस्थानम बोर्ड, भू-कानून जैसे मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी करने की पूरी कोशिश करेगा. वहीं, सत्ता पक्ष की कोशिश होगी कि विपक्ष के हर सवाल का जवाब विस्तृत जानकारी और तथ्यों के साथ दे सके.