देहरादून: विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रभारियों के नाम का ऐलान कर दिया है. उत्तराखंड में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. जबकि, सह प्रभारी के रूप में लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी, व राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह होंगे. वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) को यूपी का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. जबकि, अनुराग ठाकुर, सरोज पांडेय और अर्जुन राम मेघवाल यूपी में बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी होंगे.
बता दें कि इसके अलावा पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव मणिपुर में बीजेपी के चुनाव प्रभारी होंगे. जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत पंजाब के प्रभारी होंगे जबकि, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को गोवा में बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है.
कौन हैं प्रह्लाद जोशी? : इनका जन्म 11 सितंबर, 1962, को कर्नाटक के बीजापुर, मैसूर में हुआ. भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ हैं. प्रह्लाद जोशी सत्रहवीं लोकसभा में नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमण्डल में संसदीय कार्यमंत्री, कोयला मंत्री तथा खान मंत्री हैं. वह 2009 में हुए आम चुनाव में कर्नाटक के धारवाड़ चुनाव क्षेत्र से 15वीं लोकसभा के लिए सदस्य निर्वाचित हुए थे.
प्रह्लाद जोशी लगातार चार बार धारवाड़ सीट से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. वह बीजेपी की कर्नाटक इकाई के महासचिव रहे और फिर 2013 में प्रदेशाध्यक्ष बने. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कट्टर समर्थक और लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे प्रह्लाद जोशी ने धारवाड़ इलाके से चार बार जीत हासिल की है.
बीजेपी की कर्नाटक इकाई के प्रदेशाध्यक्ष प्रह्लाद जोशी उस समय चर्चा में आये थे, जब पार्टी ने हुबली के ईदगाह मैदान में तिरंगा फहराने को लेकर आंदोलन चलाया था. 2004 में प्रह्लाद जोशी ने धारवाड़ उत्तर से चुनाव जीता था. इसके बाद 2009 में इस सीट का नाम धारवाड़ कर दिया गया और दोनों बार यहां से उनको ही जीत मिली.
प्रह्लाद जोशी कर्नाटक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनकी पहचान एक कारोबारी के तौर पर भी है. उन्होंने हुबली यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है. कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट पहले धारवाड़ उत्तर सीट के नाम से जानी जाती थी, लेकिन साल 2009 के चुनाव में इसे धारवाड़ संसदीय सीट का नाम दिया गया. इस सीट पर लंबे सबसे से बीजेपी का वर्चस्व है.
लॉकेट चटर्जी: बंगाली अभिनेत्री और राजनेता लॉकेट चटर्जी पश्चिम बंगाल राज्य में भारतीय जनता पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने टीएमसी के सदस्य के रूप में राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया. उन्होंने ममता की पार्टी छोड़ दी और 2015 में भाजपा में शामिल हो गईं.
2019 के लोकसभा चुनाव में लॉकेट लटर्जी ने हुगली सीट से शानदार जीत दर्ज की. लॉकेट चटर्जी के पिता पुरोहित थे. जब वो आठवीं कक्षा में पढ़ती थीं, तब उनकी मां ममता शंकर बैले ट्रूप के साथ विदेश चली गईं. लॉकेट ने कोलकाता के दक्षिणेश्वर इलाके में रह कर अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से संबद्ध जोगामाया देवी कॉलेज से पढ़ाई की है.
नर्तकी भी हैं लॉकेट: लॉकेट चटर्जी एक शास्त्रीय नर्तकी भी हैं. उन्होंने फिल्मी करियर शुरू करने के साथ-साथ भरतनाट्यम, कथकली, मणिपुरी और क्रिएटिव डांस की ट्रेनिंग ली.
सरदार आरपी सिंह: आरपी सिंह भारतीय जनता पार्टी के सिख नेता हैं. वो दिल्ली की राजिंदर नगर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. सरदार आरपी सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. इनका जन्म 21 अगस्त 1961 को दिल्ली में हुआ.
पढ़ें-भाजपा ने यूपी समेत पांच राज्यों के लिए नियुक्त किए चुनाव प्रभारी
यूपी और उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले साल यानि 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने इसके लिए अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है. दोनों ही राज्यों में सत्तारूढ़ बीजेपी 2017 के चुनाव परिणाम दोहराने का दावा कर रही है. लेकिन चुनावी राह इतनी आसान नहीं होगी.
यूपी में बीजेपी ने 2017 का चुनाव मुख्यमंत्री का चेहरा तय किये बिना लड़ा था और चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी ने गोरखपुर से पांच बार के सांसद और गोरक्षापीठ के महंत योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था. योगी बीजेपी के हिंदुत्ववादी चेहरा हैं. इस बार के चुनाव में भी बीजेपी योगी के चेहरे के साथ ही जाने वाली है.