देहरादून: पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर हरीश रावत द्वारा दिये गए बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि पश्चाताप करने की जरुरत पीएम मोदी को नहीं बल्कि, कांग्रेस को है. लेकिन कांग्रेसियों ने इतनी गड़बड़ की है कि बाबा केदार भी उन्हें अपनी शरण में जगह नहीं देंगे.
बता दें कि पीएम मोदी उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. शनिवार को पीएम ने केदारधाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की और शंकराचार्य की गुफा ध्यान लगाया. वहीं, दूसरी तरफ पीएम के इस दौरे को लेकर सूबे में सियासत जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि पीएम मोदी बाबा केदार के दर पर पश्चाताप करने आ रहे हैं. वहीं, अब बीजेपी ने कांग्रेस के इस बयान पर पलटवार किया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने हरीश रावत के बयान को बेतुका बताते हुए कहा कि क्या मोदी जी देश हित में किये गए तमाम विकास कार्यों को लेकर पश्चयताप करेंगे. भट्ट ने कहा कि पश्चाताप तो कांग्रेसियों को उन बयानों पर करना चाहिए जो उन्होंने पाकिस्तान को खुश करने और आतंकवाद के समर्थन में दिए थे. लेकिन कांग्रेस नेताओं ने इतनी पाप और गड़बड़ की है कि बाबा केदार भी उन्हें अपनी शरण में नहीं बुलाएंगे. अजय भट्ट का कहना है कि बाबा केदारनाथ की शरण में व्यक्ति पश्चाताप के लिए नहीं, मोक्ष के लिए आता है. पीएम को बाबा केदार का आदेश हुआ था जिसकी वजह से वह केदारधाम आए हैं.