देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग लड़की का अपहरण कर शारीरिक सम्बंध बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने जाखन से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
बता दें 27 सितंबर को राजपुर निवासी पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी घर से कहीं चली गयी है. उन्होंने शक जताते हुए कहा था कि किसी ने उनकी बेटी का अपहरण किया है. जिसके बाद तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. अपहृता की तलाश के लिए थानाध्यक्ष राजपुर के निर्देशन में टीम गठित की गई. तलाश के लिए मुखबिरों को भी एक्टिव किया गया.
पढ़ें- ई-पास की अनिवार्यता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे व्यापारी
थाना राजपुर प्रभारी महेंद्र बिष्ट ने बताया आज मुखबिर ने बताया गया कि नाबालिग लड़की किसी लड़के के साथ जाखन में घूम रही है. सूचना पर पुलिस ने दून विहार तिराहा जाखन से लड़की को सकुशल बरामद किया. उसके साथ एक लड़के को भी पकड़ा गया. पूछताछ करने में पता चला कि लड़के नाम संतोष कुमार (21) है, जो चौबट्टाखाल (पौड़ी गढ़वाल) का रहने वाला है.
पढ़ें- बिना E-Pass केदारनाथ नहीं जाने दिया तो रोने लगी महाराष्ट्र की महिला, गिड़गिड़ा रहे यात्री
पूछताछ में उसने बताया कि नाबालिग से उसकी जान पहचान हो गयी थी. उसके बाद लड़की को बहला फुसला उसने अपने पास बुलाया. नाबालिग ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती व डरा धमकाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाये हैं. जिसके बाद संतोष के खिलाफ धारा पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.