ETV Bharat / city

उत्तराखंड में AAP को लगा तगड़ा झटका, 29 पदाधिकारियों समेत 75 ने ज्वाइन की BJP

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 10:27 PM IST

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. आज पार्टी के 29 पदाधिकारियों समेत 75 लोगों ने पार्टी छोड़ दी है. ये सभी लोग बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इससे केजरीवाल की पार्टी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बड़ा झटका लगा है. वहीं, आप के सजग प्रहरी रह चुके मनोज द्विवेदी ने बीजेपी में शामिल होने के बाद आप पर तीखा हमला बोला है.

bjp_joining
आम आदमी पार्टी

देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. आज पार्टी के 29 पदाधिकारियों के साथ 75 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इन लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड में हमारा कुनबा बढ़ रहा है. मदन कौशिक ने कहा कि संगठन में मैनेजमेंट को लेकर हमारी पार्टी सख्त है. बीजेपी में शामिल होने वालों में मनोज द्विवेदी भी शामिल हैं. मनोज आम आदमी पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक आप के सजग प्रहरी रह चुके हैं.

अभी 19 सितंबर को ही आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हल्द्वानी आए थे. केजरीवाल ने तब उत्तराखंड की सत्ता में आने पर 6 महीने के अंदर 1 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की गारंटी दी थी. केजरीवाल ने बेरोजगारों को नौकरी मिलने तक 5 हजार रुपए महीने बेरोजगारी भत्ता देने की बात भी कही थी. आज 75 कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने से केजरीवाल की पार्टी को झटका लगा है.

आप के सजग प्रहरी रह चुके मनोज द्विवेदी ने ज्वाइन की BJP.

इन्होंने छोड़ी AAP: आम आदमी पार्टी उत्तराखंड से बीजेपी का दामन थामने वाले लोगों में पार्टी के ज्वाइंट सेक्रेट्री मनोज द्विवेदी, मीडिया प्रभारी हरिद्वार नवीन सैंगर शामिल हैं. इसके अलावा पदाधिकारियों में संजीव तोमर, अरविंद मिश्रा, आदित्य मिश्रा, पंकज अवस्थी, राजीव तिवारी, विपुल कुमार, सूरज कुमार, राजेंद्र सती, बृजेश शर्मा, देवेश वशिष्ठ और देवेश शर्मा सहित 29 पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है.

इतना ही नहीं इसके अलावा आम आदमी पार्टी के तकरीबन 50 अन्य कार्यकर्ताओं ने भी आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने आज भाजपा की सदस्यता ली है. भाजपा प्रदेश कार्यालय पर उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आम आदमी पार्टी से आए इन लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सदस्यता अभियान के तहत आप पार्टी ने बनाए 3 लाख से ज्यादा सदस्य

पीएम के नेतृत्व में देश, सीएम के नेतृत्व में राज्य कर रहा तरक्की-मदन कौशिक: इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार के प्रति यह लोगों का प्रेम है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा से प्रेरित होकर सभी लोग भाजपा में जुड़ना चाह रहे हैं.

भटक चुकी आपः आप के प्रदेश संयुक्त सचिव रहे मनोज द्विवेदी ने कहा कि वो मूल रूप से संघी हैं. संघी होने का मतलब यह नहीं की, उनके ऊपर किसी पार्टी विशेष का ही ठप्पा हो. उन्होंने कहा कि साल 2012 में आम आदमी पार्टी का साथ इसलिए दिया, क्योंकि तब पार्टी की स्थापना राष्ट्र निर्माण के मुद्दों के साथ हुई थी. लेकिन अब आप अपने मुद्दों से भटक चुकी है. आज आप फ्री की सेवाएं देने की लोक लुभावनी रणनीति पर आ चुकी है. उन्होंने कहा कि यह केवल चुनावी हथकंडा है और इसमें उन्हें राष्ट्र निर्माण की कोई भावना नजर नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी के 70 संभावित विधानसभा प्रत्‍याशियों की दूसरी लिस्ट जारी, 29 पिछड़े वर्ग से

आप का फाउंडर मेंबरः बता दें कि मनोज द्विवेदी आम आदमी पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक आप के सजग प्रहरी रह चुके हैं. मनोज द्विवेदी आम आदमी पार्टी में साल 2012 में फाउंडर मेंबर के बाद रानीपुर विधानसभा प्रभारी और फिर हरिद्वार जिला संयोजक रहे. उसके बाद वो पार्टी में संयुक्त सचिव पद पर थे, लेकिन मंगलवार को उन्होंने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया. उन्हें उत्तराखंड में आप का फाउंडर मेंबर भी कहा जाता है.

मनोज द्विवेदी ने बताया कि अब आप अपने असल मुद्दों से भटक चुकी है. पार्टी ने अपनी शुरुआत राष्ट्रवाद से की थी और आज फ्री की राजनीति पर उतर चुकी है. उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने से वो लगातार पार्टी को सुझाव दे रहे थे, लेकिन कोई मानने के लिए तैयार नहीं था.

केजरीवाल अभियान को मिला था तगड़ा रेस्पॉन्स: आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में सरपट दौड़ रही थी. 1 फरवरी 2021 को आप ने 'केजरीवाल अभियान' शुरू किया था. इसके अंतर्गत पार्टी ने 45 दिन में 1 लाख लोगों को आप से जोड़ने का लक्ष्य रखा था. चौकाने वाली बात थी कि सिर्फ 21 दिन में ही आम आदमी पार्टी के इस कैंपेन से 1 लाख लोग पार्टी से जुड़ गए थे. पार्टी अपनी इस सफलता पर बेहद खुश थी.

300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की थी: इससे उत्साहित होकर पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के तीन दौरे कर चुके हैं. अपने पहले दौरे में केजरीवाल ने देहरादून में चुनाव जीतने पर 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की थी.

कर्नल कोठियाल को घोषित किया था सीएम कैंडिडेट: दूसरे दौरे में उन्होंने कर्नल कोठियाल को पार्टी का सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था. केजरीवाल ने उत्तराखंड को देश की आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा भी की थी.

6 महीने में 1 लाख नौकरी का वादा किया था: तीसरे दौरे में हल्द्वानी में अपनी जनसभा में केजरीवाल ने सत्ता में आने पर 6 महीने में 1 लाख बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी दी थी. केजरावाल ने कहा था कि बेरोजगारों को हर महीने 5 हजार रुपए भत्ता दिया जाएगा, लेकिन लगता है कि अरविंद केजरीवाल की इन घोषणाओं से उनकी पार्टी के ही लोग बहुत खुश नहीं थे. इसकी परिणति के रूप में आज पार्टी के 75 लोग साथ छोड़ गए. चौंकाने वाली बात ये है कि सभी 75 लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की है.

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी का बढ़ा कुनबा, बीजेपी नेता समेत सैकड़ों लोगों ने ग्रहण की सदस्यता

5 युवाओं को रोजगार देने की घोषणा तर्क संगत नहींः उन्होंने आप की उस घोषणा का जिक्र करते हुए कहा जिसमें केजरीवाल ने उत्तराखंड के हर युवा को 5 हजार देने की बात कही है, वो बिल्कुल तर्क संगत नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आज सवा करोड़ की आबादी है और इस दावे का अगर आंकलन किया जाए तो उत्तराखंड में इतना पैसा कहां से आएगा?

ये भी पढ़ें: केजरीवाल का मैदानी सीटों पर बड़ा दांव, कांग्रेस की कमजोरी, बीजेपी की एंटी-इनकंबेंसी से उम्मीदें

फ्री बिजली की घोषणा पर कही ये बातः 300 यूनिट फ्री देने की बात पर भी द्विवेदी ने कहा कि बिजली फ्री देने की बात तो पार्टी कर रही है, लेकिन संसाधन क्या है? आज तक पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है. उन्होंने कहा कि यह भ्रमित करने की राजनीति है जो कि राष्ट्रवाद बिल्कुल भी नहीं हो सकता है.

आप कर रही है बिना सिर पैर की बातें, जमानत बचा लें तो बड़ी उपलब्धीः मनोज द्विवेदी ने कहा इन्हीं सारे विषयों को देखते हुए उन्होंने आज पार्टी को तिलांजली दी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में जीतना तो दूर की बात है, आगामी विधानसभा चुनाव में अगर पार्टी अपनी जमानत बचा ली तो यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी.

देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. आज पार्टी के 29 पदाधिकारियों के साथ 75 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इन लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड में हमारा कुनबा बढ़ रहा है. मदन कौशिक ने कहा कि संगठन में मैनेजमेंट को लेकर हमारी पार्टी सख्त है. बीजेपी में शामिल होने वालों में मनोज द्विवेदी भी शामिल हैं. मनोज आम आदमी पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक आप के सजग प्रहरी रह चुके हैं.

अभी 19 सितंबर को ही आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हल्द्वानी आए थे. केजरीवाल ने तब उत्तराखंड की सत्ता में आने पर 6 महीने के अंदर 1 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की गारंटी दी थी. केजरीवाल ने बेरोजगारों को नौकरी मिलने तक 5 हजार रुपए महीने बेरोजगारी भत्ता देने की बात भी कही थी. आज 75 कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने से केजरीवाल की पार्टी को झटका लगा है.

आप के सजग प्रहरी रह चुके मनोज द्विवेदी ने ज्वाइन की BJP.

इन्होंने छोड़ी AAP: आम आदमी पार्टी उत्तराखंड से बीजेपी का दामन थामने वाले लोगों में पार्टी के ज्वाइंट सेक्रेट्री मनोज द्विवेदी, मीडिया प्रभारी हरिद्वार नवीन सैंगर शामिल हैं. इसके अलावा पदाधिकारियों में संजीव तोमर, अरविंद मिश्रा, आदित्य मिश्रा, पंकज अवस्थी, राजीव तिवारी, विपुल कुमार, सूरज कुमार, राजेंद्र सती, बृजेश शर्मा, देवेश वशिष्ठ और देवेश शर्मा सहित 29 पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है.

इतना ही नहीं इसके अलावा आम आदमी पार्टी के तकरीबन 50 अन्य कार्यकर्ताओं ने भी आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने आज भाजपा की सदस्यता ली है. भाजपा प्रदेश कार्यालय पर उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आम आदमी पार्टी से आए इन लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सदस्यता अभियान के तहत आप पार्टी ने बनाए 3 लाख से ज्यादा सदस्य

पीएम के नेतृत्व में देश, सीएम के नेतृत्व में राज्य कर रहा तरक्की-मदन कौशिक: इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार के प्रति यह लोगों का प्रेम है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा से प्रेरित होकर सभी लोग भाजपा में जुड़ना चाह रहे हैं.

भटक चुकी आपः आप के प्रदेश संयुक्त सचिव रहे मनोज द्विवेदी ने कहा कि वो मूल रूप से संघी हैं. संघी होने का मतलब यह नहीं की, उनके ऊपर किसी पार्टी विशेष का ही ठप्पा हो. उन्होंने कहा कि साल 2012 में आम आदमी पार्टी का साथ इसलिए दिया, क्योंकि तब पार्टी की स्थापना राष्ट्र निर्माण के मुद्दों के साथ हुई थी. लेकिन अब आप अपने मुद्दों से भटक चुकी है. आज आप फ्री की सेवाएं देने की लोक लुभावनी रणनीति पर आ चुकी है. उन्होंने कहा कि यह केवल चुनावी हथकंडा है और इसमें उन्हें राष्ट्र निर्माण की कोई भावना नजर नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी के 70 संभावित विधानसभा प्रत्‍याशियों की दूसरी लिस्ट जारी, 29 पिछड़े वर्ग से

आप का फाउंडर मेंबरः बता दें कि मनोज द्विवेदी आम आदमी पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक आप के सजग प्रहरी रह चुके हैं. मनोज द्विवेदी आम आदमी पार्टी में साल 2012 में फाउंडर मेंबर के बाद रानीपुर विधानसभा प्रभारी और फिर हरिद्वार जिला संयोजक रहे. उसके बाद वो पार्टी में संयुक्त सचिव पद पर थे, लेकिन मंगलवार को उन्होंने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया. उन्हें उत्तराखंड में आप का फाउंडर मेंबर भी कहा जाता है.

मनोज द्विवेदी ने बताया कि अब आप अपने असल मुद्दों से भटक चुकी है. पार्टी ने अपनी शुरुआत राष्ट्रवाद से की थी और आज फ्री की राजनीति पर उतर चुकी है. उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने से वो लगातार पार्टी को सुझाव दे रहे थे, लेकिन कोई मानने के लिए तैयार नहीं था.

केजरीवाल अभियान को मिला था तगड़ा रेस्पॉन्स: आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में सरपट दौड़ रही थी. 1 फरवरी 2021 को आप ने 'केजरीवाल अभियान' शुरू किया था. इसके अंतर्गत पार्टी ने 45 दिन में 1 लाख लोगों को आप से जोड़ने का लक्ष्य रखा था. चौकाने वाली बात थी कि सिर्फ 21 दिन में ही आम आदमी पार्टी के इस कैंपेन से 1 लाख लोग पार्टी से जुड़ गए थे. पार्टी अपनी इस सफलता पर बेहद खुश थी.

300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की थी: इससे उत्साहित होकर पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के तीन दौरे कर चुके हैं. अपने पहले दौरे में केजरीवाल ने देहरादून में चुनाव जीतने पर 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की थी.

कर्नल कोठियाल को घोषित किया था सीएम कैंडिडेट: दूसरे दौरे में उन्होंने कर्नल कोठियाल को पार्टी का सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था. केजरीवाल ने उत्तराखंड को देश की आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा भी की थी.

6 महीने में 1 लाख नौकरी का वादा किया था: तीसरे दौरे में हल्द्वानी में अपनी जनसभा में केजरीवाल ने सत्ता में आने पर 6 महीने में 1 लाख बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी दी थी. केजरावाल ने कहा था कि बेरोजगारों को हर महीने 5 हजार रुपए भत्ता दिया जाएगा, लेकिन लगता है कि अरविंद केजरीवाल की इन घोषणाओं से उनकी पार्टी के ही लोग बहुत खुश नहीं थे. इसकी परिणति के रूप में आज पार्टी के 75 लोग साथ छोड़ गए. चौंकाने वाली बात ये है कि सभी 75 लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की है.

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी का बढ़ा कुनबा, बीजेपी नेता समेत सैकड़ों लोगों ने ग्रहण की सदस्यता

5 युवाओं को रोजगार देने की घोषणा तर्क संगत नहींः उन्होंने आप की उस घोषणा का जिक्र करते हुए कहा जिसमें केजरीवाल ने उत्तराखंड के हर युवा को 5 हजार देने की बात कही है, वो बिल्कुल तर्क संगत नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आज सवा करोड़ की आबादी है और इस दावे का अगर आंकलन किया जाए तो उत्तराखंड में इतना पैसा कहां से आएगा?

ये भी पढ़ें: केजरीवाल का मैदानी सीटों पर बड़ा दांव, कांग्रेस की कमजोरी, बीजेपी की एंटी-इनकंबेंसी से उम्मीदें

फ्री बिजली की घोषणा पर कही ये बातः 300 यूनिट फ्री देने की बात पर भी द्विवेदी ने कहा कि बिजली फ्री देने की बात तो पार्टी कर रही है, लेकिन संसाधन क्या है? आज तक पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है. उन्होंने कहा कि यह भ्रमित करने की राजनीति है जो कि राष्ट्रवाद बिल्कुल भी नहीं हो सकता है.

आप कर रही है बिना सिर पैर की बातें, जमानत बचा लें तो बड़ी उपलब्धीः मनोज द्विवेदी ने कहा इन्हीं सारे विषयों को देखते हुए उन्होंने आज पार्टी को तिलांजली दी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में जीतना तो दूर की बात है, आगामी विधानसभा चुनाव में अगर पार्टी अपनी जमानत बचा ली तो यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी.

Last Updated : Sep 28, 2021, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.