देहरादून: उत्तराखंड में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के पहले दिन बुधवार को 4,705 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई. सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन उधम सिंह नगर जिले में किया गया. सबसे कम बच्चों का पिथौरागढ़ में टीकाकरण हुआ. राज्य में पहले दिन केवल 90 स्थानों पर ही बच्चों को टीकाकरण किया गया.
पहले दिन 4,705 बच्चों को लगा टीका: राज्य में बच्चों को बुधवार से राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर वैक्सीन लगाई गई. देश भर की तरह उत्तराखंड में भी 12 से 14 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया. पहले दिन उत्तराखंड में 4,705 बच्चों को टीका लगाया गया. प्रदेश भर में कुल 90 स्थानों पर बच्चों को टीके लगाए गए. आपको बता दें कि राज्य में इस आयु वर्ग के करीब 3,92,000 बच्चों का टीकाकरण होना है.
उधम सिंह नगर जिले में लगे सबसे ज्यादा टीके: बच्चों के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तैयारियां की गई हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पहले ही दिन 4,000 से ज्यादा बच्चों को टीके लगा दिए गए हैं. जिला स्तर पर देखें तो सबसे कम टीके पिथौरागढ़ जिले में लगाए गए हैं. यहां पर कुल 2 सेन्टर में 12 बच्चों को वैक्सीन लगी है. सबसे ज्यादा बच्चे उधम सिंह नगर में लाभान्वित हुए. यहां 1,374 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई.
उत्तराखंड के बाकी जिलों की बात करें तो अल्मोड़ा में 1 सेंटर बनाया गया था. यहां 34 बच्चों का टीकाकरण हुआ. बागेश्वर में 7 सेन्टर पर 459 बच्चों को टीका लगा. चमोली में चार सेंटर में 126 बच्चों का टीकाकरण हुआ. चंपावत में 1 सेंटर में 20 बच्चे, देहरादून में कुल 18 सेंटर में 755 बच्चे, हरिद्वार में 12 सेंटर में 872 बच्चों का टीकाकरण हुआ.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 32 नए कोरोना संक्रमित, 18 स्वस्थ, एक्टिव केस 341
तीन महीने में पूरा होगा टीकाकरण: कुमाऊं मंडल के मुख्यालय नैनीताल में 13 सेंटर में 196 बच्चे, पौड़ी में 05 सेंटर में 329 बच्चों को टीके लगाए गए. इसी तरह रुद्रप्रयाग जिले में 4 सेंटर में 78 बच्चे, टिहरी जिले में 12 सेंटर में 399 बच्चे,और उत्तरकाशी जिले में 3 सेंटर में कुल 51 बच्चे टीकाकरण से लाभान्वित हुए. पहले दिन की स्थिति को देखकर ये समझा सकता है कि करीब 3 महीने में प्रदेश के 3,92,000 बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.