ETV Bharat / business

इंडिगो को इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में हुआ 919.2 करोड़ रुपये का मुनाफा, बेड़े में आया दूसरा बोइंग 777 - बोइंग 777 विमान

विमानन कंपनी इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 919.2 करोड़ रुपये का लाभ मिला है. इसके अलावा कंपनी अपने बेड़े में दूसरा बोइंग 777 विमान शामिल कर रही है.

indigo airline
इंडिगो एयरलाइन
author img

By

Published : May 18, 2023, 8:11 PM IST

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 919.2 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने इस बात की जानकारी गुरुवार को दी है. कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,681.8 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. इंडिगो ने बयान में कहा कि मार्च, 2023 में समाप्त वित्त वर्ष में विदेशी विनिमय दर के प्रभाव को छोड़कर उसने 2,654 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है.

कंपनी ने कहा कि विदेशी मुद्रा प्रभाव को मिलाकर कंपनी को 305.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. कंपनी ने कहा कि तीसरी और चौथी तिमाही के मुनाफे ने बड़े पैमाने पर पहली और दूसरी तिमाही में हुए नुकसान की भरपाई की. इंडिगो के शेयर बीएसई पर 1.57 प्रतिशत गिरकर 2,264 रुपये पर बंद हुआ.

इंडिगो के बेड़े में दूसरा बोइंग 777 विमान शामिल

इसके अलावा किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन इंडिगो के बेड़े में दूसरा बड़े आकार का बोइंग 777 विमान शामिल हो गया है. कंपनी इस विमान का इस्तेमाल मुंबई-इस्तांबुल मार्ग पर करेगी. एयरलाइन कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. लगभग 16 से अधिक वर्षों तक छोटे आकार के एयरबस के बेड़े का परिचालन करने के बाद गुरुग्राम की एयरलाइन कंपनी ने इस साल अपने बेड़े में बी777 विमान शामिल किया है.

पढ़ें: Go First की उड़ान 26 मई तक बंद, जानें सेवा कब होगी बहाल और केसै मिलेगा रिफंड

यह विमान इंडिगो ने टर्किश एयरलाइंस से चालक दल के सदस्यों के साथ पट्टे पर लिया है. इस विमान का इस्तेमाल वह दिल्ली-इस्तांबुल मार्ग पर कर रही है. इंडिगो का टर्किश एयरलाइंस और कुछ अन्य विमानन कंपनियों के साथ कोडशेयर समझौता है. कोडशेयर व्यवस्था के तहत कोई एयरलाइन अपने यात्रियों के लिए भागीदार विमानन कंपनियों की उड़ानों के लिए भी बुकिंग कर सकती है. इससे एयरलाइन उन गंतव्यों के लिए भी निर्बाध यात्रा उपलब्ध करा सकती है जहां उसकी मौजूदगी नहीं है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 919.2 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने इस बात की जानकारी गुरुवार को दी है. कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,681.8 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. इंडिगो ने बयान में कहा कि मार्च, 2023 में समाप्त वित्त वर्ष में विदेशी विनिमय दर के प्रभाव को छोड़कर उसने 2,654 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है.

कंपनी ने कहा कि विदेशी मुद्रा प्रभाव को मिलाकर कंपनी को 305.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. कंपनी ने कहा कि तीसरी और चौथी तिमाही के मुनाफे ने बड़े पैमाने पर पहली और दूसरी तिमाही में हुए नुकसान की भरपाई की. इंडिगो के शेयर बीएसई पर 1.57 प्रतिशत गिरकर 2,264 रुपये पर बंद हुआ.

इंडिगो के बेड़े में दूसरा बोइंग 777 विमान शामिल

इसके अलावा किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन इंडिगो के बेड़े में दूसरा बड़े आकार का बोइंग 777 विमान शामिल हो गया है. कंपनी इस विमान का इस्तेमाल मुंबई-इस्तांबुल मार्ग पर करेगी. एयरलाइन कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. लगभग 16 से अधिक वर्षों तक छोटे आकार के एयरबस के बेड़े का परिचालन करने के बाद गुरुग्राम की एयरलाइन कंपनी ने इस साल अपने बेड़े में बी777 विमान शामिल किया है.

पढ़ें: Go First की उड़ान 26 मई तक बंद, जानें सेवा कब होगी बहाल और केसै मिलेगा रिफंड

यह विमान इंडिगो ने टर्किश एयरलाइंस से चालक दल के सदस्यों के साथ पट्टे पर लिया है. इस विमान का इस्तेमाल वह दिल्ली-इस्तांबुल मार्ग पर कर रही है. इंडिगो का टर्किश एयरलाइंस और कुछ अन्य विमानन कंपनियों के साथ कोडशेयर समझौता है. कोडशेयर व्यवस्था के तहत कोई एयरलाइन अपने यात्रियों के लिए भागीदार विमानन कंपनियों की उड़ानों के लिए भी बुकिंग कर सकती है. इससे एयरलाइन उन गंतव्यों के लिए भी निर्बाध यात्रा उपलब्ध करा सकती है जहां उसकी मौजूदगी नहीं है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.