काशीपुर: बाइक से घर मौसी के घर जा रहे भाई बहन को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार भाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बहन घायल हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है.
काशीपुर के मानपुर निवासी सन्नी पाल सिंह(24) आज अपनी बहन संदीप कौर के साथ जसपुर मौसी के घर जाने के लिए मानपुर जा रहा था. कुंडा थाने से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर जसपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने सन्नी की बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन संदीप मामूली रूप से चोटिल हुई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि चालक ट्रक को बहुत तेज और लापरवाही से चला रहा था. जिस कारण यह हादसा हुआ है.
पढ़ें:तीन दिन बाद छोटे वाहनों के लिए खुला ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे, लैंडस्लाइड से हुआ था बंद
कुंडा थाना पुलिस ने बताया कि मृतक सन्नी अविवाहित था. उसके पिता गुरनाम सिंह दूध कारोबारी हैं. उनके एक भाई और एक बहन की शादी हो चुकी है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.