देहरादूनः बीते रोज हुई बारिश से राजधानी के अजबपुर रेल ओवरब्रिज की पोल खुल गई. करीब दो घंटे तक हुई पहली बारिश में ही फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे निकासी के नाले बंद हो गए. जिससे कई फीट तक जलभराव हो गया. जलभराव के चलते लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बता दें कि देहरादून के हरिद्वार-बाईपास रोड़ पर बने अजबपुर फ्लाईओवर का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते चार मार्च को किया था. फोरलेन का ये फ्लाईओवर करीब 900 मीटर लंबा है, जो 50 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है, लेकिन पहली ही बारिश में फ्लाईओवर निर्माण में हुई खामियां निकलकर सामने आ गई है. सोमवार को हुई करीब दो घंटे की बारिश में फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर पानी भर गया. वहीं नालियां चोक होने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई.
ये भी पढ़ेंः इस मंदिर में दर्शन के दौरान राजा नरेंद्र शाह को हो गया था अपनी मृत्यु का एहसास, मांगी थी ये खास मन्नत
इससे पहले शहर का निचला इलाका होने की वजह से फ्लाईओवर बनने से पहले भी इस इलाके में जल भराव होता था. हालांकि उस दौरान स्थिति इतनी खराब नहीं होती थी. बारिश के पानी की निकासी हो जाती थी, लेकिन फ्लाईओवर बनने के बाद स्थिति सुधरने के बजाय खराब हो गई है. ऐसे में सवाल उठना भी लाजिमी है कि थोड़े सी ही बारिश में हालत बिगड़ गए हैं, तो मानसून के सीजन में क्या होगा?