देहरादून: इस महीने कभी भी लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो सकता है. जिसके बाद देशभर में आचार संहिता लागू हो जाएगी. आचार संहिता लगने से पहले आज (3 मार्च) होने जा रही उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रहा है. इस कैबिनेट बैठक में त्रिवेंद्र सरकार सीधे जनता से जुड़े कई फैसलों पर मुहर लगा सकती है.
पढ़ें-रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
बता दें रविवार शाम को 5:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है. जानकारी के मुताबिक कैबिनेट बैठक में कृषि, ऊर्जा और सहकारिता समेत तमाम क्षेत्रों से जुड़ों प्रस्तावों पर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है. जिसका फायदा प्रदेश की जनता को सीधे तौर पर मिले. लोकसभा चुनाव में पहले राज्य सरकार जनता को बड़ी सौगात दे सकती है.
पढ़ें-आपदा के 6 साल बाद भी नहीं हुआ पुलिया का निर्माण, जान जोखिम में डालकर कॉलेज जा रहे स्टूडेंट्स
क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले त्रिवेंद्र सरकार की ये आखिर कैबिनेट होगी. माना जा रहा है इस महीने के दूसरे सप्ताह में चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस कैबिनेट बैठक में सरकार कई लुभावने फैसलों पर मुहर लगा सकती है.