रुद्रपुर: शहर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान सीपीयू टीम ने एक युवक को अवैध तमंचे के साथ घूमते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट और आपदा प्रबंधन की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं, एसओजी की टीम ने कर्फ्यू के दौरान बेवजह मोटरसाइकिल में घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल सीज की है.
बता दें शहर में पुलिस प्रशासन सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन करवा रहे हैं. साथ ही नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ शिकंजा भी कस रही है. पुलिस जानकारी के मुतबिक देर शाम सिटी पेट्रोलिंग यूनिट ने डीडी चौक पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था.
पढ़ें:ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 42, अब तक 2 की मौत
इस दौरान पुलिस ने शक होने पर एक स्कूटी सवार युवक को रोका. जिसके बाद पुलिस ने युवक की तालाशी ली. पुलिस को युवक के बैग से एक तमंचा बरामद हुआ है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मंगल सिंह बताया है.