पौड़ी: जनपद पौड़ी के विभिन्न ब्लॉकों में कृषक एकीकृत खेती कर काफी बेहतर कार्य कर रहे हैं. जिसका डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कृषक अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहे हैं. वर्तमान में जिस तरह से पहाड़ों में लगातार पलायन हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर कृषक एकीकृत खेती कर पहाड़ों को एक बार फिर आबाद करने का प्रयास कर रहे है.
जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बुधवार को पौड़ी के समीपवर्ती गांव कमेड़ा और डूंगरी में कृषकों की ओर से की जा रही एकीकृत खेती का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि कमेड़ा गांव के रहने वाले प्रमोद खंडूरी और डूंगरी के रहने वाले गणेश नेगी दोनों लोग पूरे क्षेत्र में एकीकृत खेती कर रहे हैं. जिससे आस-पास के कृषक प्रेरित हो रहे हैं.
यह लोग गांव के रहने वाले लोगों को अपने साथ जोड़ कर कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन जैसे क्षेत्र में कार्य कर अच्छी आमदनी कमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासी भी इन लोगों से प्रेरित हो सकते हैं. साथ ही इन लोगों के साथ जुड़कर खेती के जानकारी भी ले सकते हैं. ताकि आने वाले समय में वह भी एकीकृत खेती कर अच्छी आमदनी कमा सके.
पढ़ें: बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता पहुंचा अस्पताल, जवाब सुनकर उड़े होश
वहीं, कृषक प्रमोद खंडूरी और गणेश नेगी ने बताया कि पहाड़ के युवा रोजगार की तलाश में शहरी क्षेत्रों की तरफ जा रहे हैं, लेकिन यदि युवा एकीकृत खेती की तरफ ध्यान दें तो कृषि बागवानी पशुपालन मत्स्य पालन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा सकता है. जो युवा इस क्षेत्र में कार्य करना चाहता है. उसे भी अपने साथ जोड़ कर इसकी समुचित जानकारी दी जा रही है. ताकि पहाड़ का युवा पहाड़ में रहे और अच्छी आमदनी कमा सके.