ETV Bharat / briefs

दुष्कर्म, शादी और तलाक, न्याय के लिए भटक रही पीड़िता

पीड़िता का कहना है कि कई बार उन्हें बयान और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई को लेकर गंगनहर कोतवाली बुलाया गया. लेकिन जाहिद के परिवार दबाव में पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में पीड़िता ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है.

दुष्कर्म, शादी और तलाक
author img

By

Published : May 18, 2019, 9:32 PM IST

Updated : May 18, 2019, 9:48 PM IST

रुड़की: नगर एक विवाहिता ने अपनी पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का आरोप है कि साल 2016 में उसके पति जाहिद ने नाबालिग होने पर उससे साथ कई बार दुष्कर्म और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया. जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता पर जबरन निकाह करने का दबाव बनाया. वहीं, निकाह के कुछ महीने बाद ही उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया. ऐसे में अब पीड़िता ने मीडिया के सामने आकर न्याय की गुहार लगाई है.

न्याय के लिए भटक रही पीड़िता.

पीड़िता अलकमा के मुताबिक, साल 2016 में उसका परिवार रुड़की के पाडली गुर्जर गांव में रहता था. आरोपी का जाहिद का उनके घर आना जाना था. एक दिन पीड़िता को अकेला पाकर जाहिद ने उसे अपनी हवस का शिकार बना दिया और मोबाइल से वीडियो भी बना ली. जिसके बाद आरोपी जाहिद उसे ब्लैकमेल कर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. पीड़िता ने बताया कि इसी बीच वह गर्भवती हो गई और आरोपी ने उसे जबरन उसे दवाई खिलाकर ऑबर्शन करवा दिया. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और घरवालों को इस पूरे मामले का पता चल गया.

पढ़ें- केदारनाथ धाम पहुंची महिला को हार्ट अटैक, अब तक 8 की मौत

अलकमा ने बताया कि नाबालिग उम्र में उसके साथ दुष्कर्म होने का पता चलने पर परिजनों को काफी गुस्सा आया और वह जाहिद के परिवार पर कानूनी कार्रवाई की बात कहने लगे. वहीं, जाहिद के परिजनों ने इस मामूली बात बताकर मेरे पिता के सामने निकाह की पेशकश कर डाली. जबकि, जाहिद पहले से ही शादीशुदा था और मुझसे दोगुनी उम्र का था. पीड़िता के परिजनों ने इस निकाह से इनकार कर दिया. जिसके बाद आरोपी उनके परिवार को लगातार धमकाने लगा. जिसके तंग आकर पीड़िता के परिजन गांव का मकान बेचकर रुड़की शिफ्ट हो गए.

पीड़िता का आरोपी है कि उनके गांव छोड़ने के बाद आरोपी को लगातार कानूनी कार्रवाई का डर सताता रहा और इसलिए उसने उनका पीछा नहीं छोड़ा. इसी बीच जाहिद ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया और पीड़िता के परिजन पर निकाह का दबाव बनाता रहा. परिजनों ने दबाव में आकर दिसंबर 2018 में उसका निकाह जाहिद से करवा दिया. इस बीच पीड़िता बालिग हो चुकी थी. पीड़िता का आरोप है कि जाहिद अक्सर नशे में उसके साथ मारपीट करता और वापस मायके जाने का दबाव बनाता. जिसके बाद पीड़िता अपने भाई के साथ अपने घर आ गई. कुछ दिन बात आरोपी जाहिद ने पीड़िता के पिता को बात करने के लिए बाजार बुलाया. जहां आरोपी और उसके साथियों ने उसके पिता पर लाठी-डंडों से हमलाकर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया.

अलकमा का कहना है कि आरोपी जाहिद की गुंडागर्दी और दबंगता को देखते हुए उन्होंने इस बात की पुलिस से कोई शिकायत नहीं, लेकिन कुछ दिन बाद जाहिद उनके घर आया और तीन तलाक देकर चलता बना. ऐसे में उन्हें पुलिस का सहारा लेना पड़ा और उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत एसएसपी हरिद्वार से की. पीड़िता का कहना है कि कई बार उन्हें बयान और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई को लेकर गंगनहर कोतवाली बुलाया गया. लेकिन जाहिद के परिवार दबाव में पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में पीड़िता ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है.

वहीं, इस मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह का कहना है कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों के माध्यम से एक शिकायती पत्र मिला था. जिसके बाद महिला को थाने बुलाया गया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व में कोई शिकायत नहीं की गई थी. वहीं, प्रथमदृष्टया जांच में यह मामला परिवारिक कलह का है और महिला द्वारा लगाए गए आरोप और शिकायत झूठी पाई गई. ऐसे में मुकदमा दर्ज करने का कोई औचित्य नहीं बनता. दोनों पति-पत्नी को काउंसलिंग के लिए भेजा गया है.

रुड़की: नगर एक विवाहिता ने अपनी पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का आरोप है कि साल 2016 में उसके पति जाहिद ने नाबालिग होने पर उससे साथ कई बार दुष्कर्म और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया. जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता पर जबरन निकाह करने का दबाव बनाया. वहीं, निकाह के कुछ महीने बाद ही उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया. ऐसे में अब पीड़िता ने मीडिया के सामने आकर न्याय की गुहार लगाई है.

न्याय के लिए भटक रही पीड़िता.

पीड़िता अलकमा के मुताबिक, साल 2016 में उसका परिवार रुड़की के पाडली गुर्जर गांव में रहता था. आरोपी का जाहिद का उनके घर आना जाना था. एक दिन पीड़िता को अकेला पाकर जाहिद ने उसे अपनी हवस का शिकार बना दिया और मोबाइल से वीडियो भी बना ली. जिसके बाद आरोपी जाहिद उसे ब्लैकमेल कर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. पीड़िता ने बताया कि इसी बीच वह गर्भवती हो गई और आरोपी ने उसे जबरन उसे दवाई खिलाकर ऑबर्शन करवा दिया. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और घरवालों को इस पूरे मामले का पता चल गया.

पढ़ें- केदारनाथ धाम पहुंची महिला को हार्ट अटैक, अब तक 8 की मौत

अलकमा ने बताया कि नाबालिग उम्र में उसके साथ दुष्कर्म होने का पता चलने पर परिजनों को काफी गुस्सा आया और वह जाहिद के परिवार पर कानूनी कार्रवाई की बात कहने लगे. वहीं, जाहिद के परिजनों ने इस मामूली बात बताकर मेरे पिता के सामने निकाह की पेशकश कर डाली. जबकि, जाहिद पहले से ही शादीशुदा था और मुझसे दोगुनी उम्र का था. पीड़िता के परिजनों ने इस निकाह से इनकार कर दिया. जिसके बाद आरोपी उनके परिवार को लगातार धमकाने लगा. जिसके तंग आकर पीड़िता के परिजन गांव का मकान बेचकर रुड़की शिफ्ट हो गए.

पीड़िता का आरोपी है कि उनके गांव छोड़ने के बाद आरोपी को लगातार कानूनी कार्रवाई का डर सताता रहा और इसलिए उसने उनका पीछा नहीं छोड़ा. इसी बीच जाहिद ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया और पीड़िता के परिजन पर निकाह का दबाव बनाता रहा. परिजनों ने दबाव में आकर दिसंबर 2018 में उसका निकाह जाहिद से करवा दिया. इस बीच पीड़िता बालिग हो चुकी थी. पीड़िता का आरोप है कि जाहिद अक्सर नशे में उसके साथ मारपीट करता और वापस मायके जाने का दबाव बनाता. जिसके बाद पीड़िता अपने भाई के साथ अपने घर आ गई. कुछ दिन बात आरोपी जाहिद ने पीड़िता के पिता को बात करने के लिए बाजार बुलाया. जहां आरोपी और उसके साथियों ने उसके पिता पर लाठी-डंडों से हमलाकर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया.

अलकमा का कहना है कि आरोपी जाहिद की गुंडागर्दी और दबंगता को देखते हुए उन्होंने इस बात की पुलिस से कोई शिकायत नहीं, लेकिन कुछ दिन बाद जाहिद उनके घर आया और तीन तलाक देकर चलता बना. ऐसे में उन्हें पुलिस का सहारा लेना पड़ा और उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत एसएसपी हरिद्वार से की. पीड़िता का कहना है कि कई बार उन्हें बयान और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई को लेकर गंगनहर कोतवाली बुलाया गया. लेकिन जाहिद के परिवार दबाव में पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में पीड़िता ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है.

वहीं, इस मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह का कहना है कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों के माध्यम से एक शिकायती पत्र मिला था. जिसके बाद महिला को थाने बुलाया गया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व में कोई शिकायत नहीं की गई थी. वहीं, प्रथमदृष्टया जांच में यह मामला परिवारिक कलह का है और महिला द्वारा लगाए गए आरोप और शिकायत झूठी पाई गई. ऐसे में मुकदमा दर्ज करने का कोई औचित्य नहीं बनता. दोनों पति-पत्नी को काउंसलिंग के लिए भेजा गया है.

Intro:दुष्कर्म शादी और तलाक

uk_roorkee
israr ahmad
8218942168


Body:रुड़की की एक कॉलोनी निवासी एक युवती ने जाहिद नाम के अपने पति पर नाबालिग अवस्था में कई बार दुष्कर्म करने फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और जबरन निकाह करने के बाद निकाह के कुछ महीने बाद ही तीन तलाक देने का आरोप लगाया है पीड़िता का आरोप है कि उसके पति जाहिद का परिवार बहुत पैसों वाला और दबंग परिवार है और गंगनहर पुलिस उसके दबाव में हैं हम लगातार पुलिस के चक्कर काट रहे हैं शिकायत कर इंसाफ की मांग कर रहे हैं लेकिन पति के दबाव के चलते पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

वहीं पीड़िता का आरोप है कि कुछ समय पहले रूड़की के पाडली गुर्जर गांव में उनका अपना मकान था जो जाहिद के खेतों से लगा हुआ था बात 2016 की है उस समय मैं नाबालिग थी जाहिद खेतों में काम करते हुए अक्सर हमारे घर पानी पीने के लिए आता था एक दिन मेरे परिवार वाले कहीं पर गए हुए थे मैं घर पर अकेली थी जाहिद पानी पीने के लिए आया और मुझको अकेला पाकर मेरे साथ जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म किया और मेरी अश्लील वीडियो भी बना ली और मुझ को धमकी दी कि अगर मैंने यह बात किसी को बताई तो वह मेरे परिवार को मरवा देगा जाहिद की बात सुनकर मैं काफी घबरा गई इसलिए मैंने जबरदस्ती किए गए दुष्कर्म की बात किसी को नहीं बताई मेरे चुप रहने की बात से जाहिद का हौसला बढ़ गया और वह मेरी अश्लील वीडियो दिखा कर मुझे बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा इसी कारण उसने मुझे डरा कर लगातार बार बार मेरे साथ दुष्कर्म करता रहा जिस कारण मैं गर्भवती हो गई जिसके बाद उसने मुझे बच्चा गिराने की दवाई खिलाई जिससे मेरी तबीयत खराब हो गई और मेरे घर वालों को दुष्कर्म की बात पता चल गई।

पीड़िता ने बताया कि नाबालिग उम्र में मेरे साथ दुष्कर्म होने से मेरे पिता और भाई को काफी गुस्सा आया और वह जाहिद के घर शिकायत करने के लिए गए मेरे पिता ने जब जाहिद के परिवार को कानूनी कार्रवाई करने की बात कही तो वह लोग मामूली बात बता कर ज़ाहिद से मेरे निकाह कराने की बात कहने लगे जाहिद पहले से ही शादीशुदा था और उसकी उम्र मुझसे दोगुनी से भी ज्यादा थी निकाह की बात पर मेरे पिता ने इनकार कर दिया जिसके बाद वह लोग दबंगता दिखाने लगे और काफी परेशान करने लगे हालात यहां तक बन गए कि उनसे पीछा छुड़ाने के लिए हमें गांव से अपना मकान बेचना पड़ गया जिसके बाद हम लोग रुड़की में किराए पर रहने लगे लेकिन उनको लगता था कि अब हमने गांव छोड़ दिया है और हम लोग कभी भी कानूनी कार्यवाही कर सकते हैं इसलिए उन्होंने यहां भी हमारा पीछा नहीं छोड़ा इसी बीच में बालिग हो चुकी थी कानूनी कार्यवाही के डर से वह लगातार निकाह का दबाव बना रहे थे इसी बीच जाहिद ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया जिसके बाद मेरे पिता ने बहुत ज्यादा दबाव में आकर मुझसे दोगुनी उम्र से भी ज्यादा के जाहिद से दिसंबर 2018 में मेरा निकाह कर दिया।

निकाह के बाद से ही जाहिद नशा करके घर आने लगा और मेरे साथ मारपीट करने लगा वह मुझे भी जबरदस्ती नशा कराता था एक दिन उसने मेरे साथ काफी मारपीट कर दी और मुझे अपने पिता के घर जाने के लिए कहने लगा जिसके बाद मेरा भाई मुझे अपने घर लेकर आ गया कुछ ही दिन बीते थे कि उसने मेरे पिता को बात करने के लिए मालवीय चौक पर बुलाया और अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें मेरे पिता बुरी तरह घायल हो गए उनकी गुंडागर्दी और दबंगता को देखते हुए हमने पुलिस से इसकी कोई शिकायत नहीं की लेकिन इसके बाद जाहिद हमारे घर आया हमें धमकाने लगा और मुझे तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर चला गया अब हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा था हमने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी हरिद्वार से की जिसके बाद हमें कई बार गंगनहर कोतवाली बुलाया गया मेरे कई दिन तक बयान लिए गए मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की बात भी कही गई लेकिन जाहिद और उसके परिवार के दबाव में पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की मजबूरी में हमें मीडिया के सामने अपना पक्ष रखने के लिए आना पड़ा है किसी को फांसी हो हम ऐसा नहीं चाहते हम चाहते हैं कि हमें सिर्फ इंसाफ मिले।

बाइट - अलकमा (पीड़िता)
बाइट - राजेश शाह (गंगनहर कोतवाली प्रभारी)

इस ख़बर की आधिकारिक बाइट मेल से भेजी गई है


Conclusion:
Last Updated : May 18, 2019, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.