ETV Bharat / briefs

देवभूमि में लोकसभा चुनाव में इतने बुजुर्ग मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग - Dehradun News

उत्तराखंड में 125010 मतदाता ऐसे हैं जो पहले से ही मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे हैं. यही नहीं ये व मतदाता है जो आजादी के बाद से देशभर में हुए चुनावों को देखते आ रहे हैं और अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करते रहें हैं.

उत्तराखंड में बुजुर्ग मतदाता.
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 3:33 PM IST

Updated : Apr 7, 2019, 5:45 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान होने में कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में उत्तराखंड के पांचो लोकसभा सीटों पर पहले चरण यानि 11 अप्रैल को मतदान होगा. उत्तराखंड के पांचो लोकसभा सीटों पर कुल संख्या 77 लाख 65 हजार 4 सौ 23 सामान्य मतदाता है. जिसमें से सबसे बुजुर्ग मतदाताओ की संख्या 1 लाख 25 हज़ार 10 हैं. जो उत्तराखंड के प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं के लगभग बराबर है. उत्तराखंड में 18 से 19 साल के कुल 1 लाख 26 हजार 2 सौ 10 है.

उत्तराखंड में 125010 मतदाता ऐसे हैं जो पहले से ही मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे हैं. यही नहीं ये व मतदाता है जो आजादी के बाद से देशभर में हुए चुनावों को देखते आ रहे हैं और अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करते रहें हैं. वहीं प्रदेश में बुजुर्ग मतदाता युवा मतदाताओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं.

हालांकि उत्तराखंड में सबसे बुजुर्ग मतदाताओं की बात करें तो प्रदेश में 80+ उम्र के मतदाताओं की संख्या कुल 1 लाख 25 हजार 10 है, जो प्रदेश के सभी मतदाताओं का करीब 1.61 फीसदी है. हालांकि प्रदेश में छ: जिले ऐसे भी हैं जहां पहली बार मतदान देने वाले 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या से ज्यादा 80+ साल के बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या है.

इन जिलों में ये है स्थिति
जिला 80 साल के मतदाता 18 से 19 साल तक के मतदाता
टिहरी गढ़वाल 10685 8364
देहरादून 21651 18493
हरिद्वार 17335 15796
पौड़ी 14740 11457
पिथौरागढ़ 7767 6177
अल्मोड़ा 11684 8720

अगर प्रदेश के सबसे बुजुर्ग मतदाताओं के आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे ज्यादा बुजुर्ग मतदाता देहरादून जिले 21 हज़ार 6 सौ 51 है. ऐसे साथ ही हरिद्वार में 17 हजार 3 सौ 33 और पौड़ी में 14 हजार 7 सौ 40 सबसे बुजुर्ग मतदाता है.

बुजुर्ग मतदाताओं का आंकड़ा

  • उत्तरकाशी- 3192.
  • चमोली- 4901.
  • रुद्रप्रयाग- 3273.
  • टिहरी गढ़वाल- 10685.
  • देहरादून- 21651.
  • हरिद्वार- 17335.
  • पौड़ी- 14740.
  • पिथौरागढ़- 7767.
  • बागेश्वर- 4097.
  • अल्मोड़ा- 11684.
  • चंपावत- 2744.
  • नैनीताल- 9578.
  • उधमसिंह नगर- 13363.

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान होने में कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में उत्तराखंड के पांचो लोकसभा सीटों पर पहले चरण यानि 11 अप्रैल को मतदान होगा. उत्तराखंड के पांचो लोकसभा सीटों पर कुल संख्या 77 लाख 65 हजार 4 सौ 23 सामान्य मतदाता है. जिसमें से सबसे बुजुर्ग मतदाताओ की संख्या 1 लाख 25 हज़ार 10 हैं. जो उत्तराखंड के प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं के लगभग बराबर है. उत्तराखंड में 18 से 19 साल के कुल 1 लाख 26 हजार 2 सौ 10 है.

उत्तराखंड में 125010 मतदाता ऐसे हैं जो पहले से ही मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे हैं. यही नहीं ये व मतदाता है जो आजादी के बाद से देशभर में हुए चुनावों को देखते आ रहे हैं और अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करते रहें हैं. वहीं प्रदेश में बुजुर्ग मतदाता युवा मतदाताओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं.

हालांकि उत्तराखंड में सबसे बुजुर्ग मतदाताओं की बात करें तो प्रदेश में 80+ उम्र के मतदाताओं की संख्या कुल 1 लाख 25 हजार 10 है, जो प्रदेश के सभी मतदाताओं का करीब 1.61 फीसदी है. हालांकि प्रदेश में छ: जिले ऐसे भी हैं जहां पहली बार मतदान देने वाले 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या से ज्यादा 80+ साल के बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या है.

इन जिलों में ये है स्थिति
जिला 80 साल के मतदाता 18 से 19 साल तक के मतदाता
टिहरी गढ़वाल 10685 8364
देहरादून 21651 18493
हरिद्वार 17335 15796
पौड़ी 14740 11457
पिथौरागढ़ 7767 6177
अल्मोड़ा 11684 8720

अगर प्रदेश के सबसे बुजुर्ग मतदाताओं के आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे ज्यादा बुजुर्ग मतदाता देहरादून जिले 21 हज़ार 6 सौ 51 है. ऐसे साथ ही हरिद्वार में 17 हजार 3 सौ 33 और पौड़ी में 14 हजार 7 सौ 40 सबसे बुजुर्ग मतदाता है.

बुजुर्ग मतदाताओं का आंकड़ा

  • उत्तरकाशी- 3192.
  • चमोली- 4901.
  • रुद्रप्रयाग- 3273.
  • टिहरी गढ़वाल- 10685.
  • देहरादून- 21651.
  • हरिद्वार- 17335.
  • पौड़ी- 14740.
  • पिथौरागढ़- 7767.
  • बागेश्वर- 4097.
  • अल्मोड़ा- 11684.
  • चंपावत- 2744.
  • नैनीताल- 9578.
  • उधमसिंह नगर- 13363.
Intro:लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान होने में कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में उत्तराखंड के पांचो लोकसभा सीटों पर पहले चरण यानी 11 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। उत्तराखंड के पांचो लोकसभा सीटों पर मतदाताओं की बात करें तो कुल 77 लाख 65 हज़ार 4 सौ 23 सामान्य मतदाता है। जिसमें से सबसे बुजुर्ग मतदाताओ की संख्या 1 लाख 25 हज़ार 10 हैं। जो उत्तराखंड के प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओ के लगभग बराबर हैं। उत्तराखंड में 18 से 19 साल के कुल 1 लाख 26 हज़ार 2 सौ 10 हैं।


Body:उत्तराखंड में 125010 मतदाता ऐसे हैं जिन्होंने अपने जीवन भर में कई बार मतदान कर चुके हैं। यही नहीं ये वो मतदाता है जो आजादी के बाद से देशभर में हुए चुनावो को देखते आ रहे हैं और अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करते रहें है। और कहीं ना कहीं यह बुजुर्ग मतदाता युवा मतदाताओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं। हालांकि उत्तराखंड में सबसे बुजुर्ग मतदाताओ की बात करें तो प्रदेश में 80+ उम्र के मतदाताओं की संख्या कुल 1 लाख 25 हज़ार 10 है जो प्रदेश के सभी मतदाताओं का करीब 1.61 फ़ीसदी है।


हालांकि प्रदेश में छ: जिले ऐसे भी हैं जहां पहली बार मतदान देने वाले 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या से ज्यादा 80+ साल के बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या है।

जिला 80+ उम्र 18 से 19 उम्र

टिहरी गढ़वाल 10685 8364
देहरादून 21651 18493
हरिद्वार 17335 15796
पौड़ी 14740 11457
पिथौरागढ़ 7767 6177
अल्मोड़ा 11684 8720


अगर प्रदेश के सबसे बुजुर्ग मतदाताओं के आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे ज्यादा बुजुर्ग मतदाता देहरादून जिले 21 हज़ार 6 सौ 51 है। ऐसे साथ ही हरिद्वार में 17हज़ार 3 सौ 33 और पौड़ी में 14 हज़ार 7 सौ 40 सबसे बुजुर्ग मतदाता है।

जिलावार बुजुर्ग मतदाताओ के आँकड़े......

उत्तरकाशी 3192
चमोली 4901
रुद्रप्रयाग 3273
टिहरी गढ़वाल 10685
देहरादून 21651
हरिद्वार 17335
पौड़ी 14740
पिथौरागढ़ 7767
बागेश्वर 4097
अल्मोड़ा 11684
चंपावत 2744
नैनीताल 9578
उधमसिंह नगर 13363


Conclusion:
Last Updated : Apr 7, 2019, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.