देहरादून: लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान होने में कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में उत्तराखंड के पांचो लोकसभा सीटों पर पहले चरण यानि 11 अप्रैल को मतदान होगा. उत्तराखंड के पांचो लोकसभा सीटों पर कुल संख्या 77 लाख 65 हजार 4 सौ 23 सामान्य मतदाता है. जिसमें से सबसे बुजुर्ग मतदाताओ की संख्या 1 लाख 25 हज़ार 10 हैं. जो उत्तराखंड के प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं के लगभग बराबर है. उत्तराखंड में 18 से 19 साल के कुल 1 लाख 26 हजार 2 सौ 10 है.
उत्तराखंड में 125010 मतदाता ऐसे हैं जो पहले से ही मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे हैं. यही नहीं ये व मतदाता है जो आजादी के बाद से देशभर में हुए चुनावों को देखते आ रहे हैं और अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करते रहें हैं. वहीं प्रदेश में बुजुर्ग मतदाता युवा मतदाताओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं.
हालांकि उत्तराखंड में सबसे बुजुर्ग मतदाताओं की बात करें तो प्रदेश में 80+ उम्र के मतदाताओं की संख्या कुल 1 लाख 25 हजार 10 है, जो प्रदेश के सभी मतदाताओं का करीब 1.61 फीसदी है. हालांकि प्रदेश में छ: जिले ऐसे भी हैं जहां पहली बार मतदान देने वाले 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या से ज्यादा 80+ साल के बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या है.
जिला | 80 साल के मतदाता | 18 से 19 साल तक के मतदाता |
टिहरी गढ़वाल | 10685 | 8364 |
देहरादून | 21651 | 18493 |
हरिद्वार | 17335 | 15796 |
पौड़ी | 14740 | 11457 |
पिथौरागढ़ | 7767 | 6177 |
अल्मोड़ा | 11684 | 8720 |
अगर प्रदेश के सबसे बुजुर्ग मतदाताओं के आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे ज्यादा बुजुर्ग मतदाता देहरादून जिले 21 हज़ार 6 सौ 51 है. ऐसे साथ ही हरिद्वार में 17 हजार 3 सौ 33 और पौड़ी में 14 हजार 7 सौ 40 सबसे बुजुर्ग मतदाता है.
बुजुर्ग मतदाताओं का आंकड़ा
- उत्तरकाशी- 3192.
- चमोली- 4901.
- रुद्रप्रयाग- 3273.
- टिहरी गढ़वाल- 10685.
- देहरादून- 21651.
- हरिद्वार- 17335.
- पौड़ी- 14740.
- पिथौरागढ़- 7767.
- बागेश्वर- 4097.
- अल्मोड़ा- 11684.
- चंपावत- 2744.
- नैनीताल- 9578.
- उधमसिंह नगर- 13363.