पौड़ी: ग्राम प्रधान संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज पौड़ी जिलाधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान प्रधान संगठन ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही जल्द मांगों पूरी करने की मांग की है. ताकि कोविड के इस दौर में उन्हें कार्य करने में आसानी हो.
वहीं, डीएम पौड़ी की ओर से बताया गया है कि प्रधान संगठन की ओर से पांच सूत्रीय मांग पत्र शासन को भेज दिया जाएगा और उनकी मांगों को पूरा करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगें
ग्राम प्रधान संगठन की मुख्य मांगे
- उनका मानदेय 1500 से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया जाए.
- पांच हजार पेंशन के रूम में प्रतिमाह दी जाए.
- ग्राम पंचायत पर संचालित हो रहे कॉमन वर्क सेंटर के नाम पर उनके खातों से निकाली जा रही धनराशि बन्द हो.
- 15वें वित्त से हो रही कटौती को बंद किया जाए.
- मनरेगा कर्मियों के हड़ताल पर होने से प्रवासियों को मनरेगा कार्यों से जुड़ने के लिए जिला प्रशासन नया विकल्प तैयार करें.
उन्होंने कहा कि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेज दिया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही सरकार जायज मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेगी.