रुद्रपुर: कछुओं का शिकार कर बेचने जा रहे दो आरोपियों को पुलिस और वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. वन विभाग की टीम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई ने दो वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से तलाशी के दौरान दो कछुए और उन्हें पकड़ने के उपकरण बरामद हुए है.
पढ़ें:हल्द्वानी में पांच लाख की स्मैक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक
वहीं, मामले को लेकर रेंजर पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि कल देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस के तहत पुलिस ने दो वन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के तलाशी के दौरान दो थैलों से दो जीवित कछुए और कछुए पकड़ने के कांटे बरामद किये है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शिवा कुमार, कुलजीत सिंह बताया है. आरोपियों ने बताया कि वह कछुओं का शिकार कर बेचने के लिए गदरपुर ले जा रहे थे. वहीं, पुलिस ने आरोपियों मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. साथ ही कछुओं को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है.