ETV Bharat / briefs

बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात - देहरादून बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम

दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है. इस दौरान उन्होंने संगठन और सरकार के जुड़े हुए मुद्दों पर चर्चा की.

dehradun
dehradun
author img

By

Published : May 28, 2021, 8:54 PM IST

Updated : May 29, 2021, 6:23 AM IST

देहरादून: अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम देहरादून में कार्यकर्ताओं से मुलाकात रहें है. शुक्रवार को उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय और युवा मोर्चा अध्यक्ष कुन्दन लटवाल से भी चर्चा की.

राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल और उनकी युवा मोर्चा की टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रदेशव्यापी रक्तदान शिविर जैसे अभियान का संकल्प लेना और अपनी इच्छा से रक्तदान करना पुण्य का काम है. क्योंकि यह किसी दूसरे के जीवन की रक्षा करता है. साथ ही दिल की बीमारियों और रक्तचाप के खतरों को भी कम करता है. एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह में रक्तदान कर सकता है. साथ ही उन्होंने सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कोविड का टीका लगाने के 15 दिन बाद रक्तदान करने का प्रयास करें.

पढ़ें:'राष्ट्र के राजा' पर बाबा रामदेव का निशाना, कहा- नागरिक बीमार हों तो राजा को दंड दो

वहीं, प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित करना होगा. उन्होंने कहा पूरा देश इस बीमारी से आजाद होने के लिए लड़ रहे हैं. जैसे देश को आजाद कराने में युवाओं ने अपना बलिदान दिया था, वैसे ही भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ता इस लड़ाई से संघर्ष करते रहेंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि कोविड काल में लोगों को खून की कमी के कारण परेशान नहीं होना पड़े, इसलिए शिविर लगाकर रक्त संग्रह की सार्थक शुरुआत की गई हैं. युवा मोर्चा को पहले चरण में 2 हजार यूनिट ब्लड एकत्रित करने के लिए कहा गया है. वहीं, युवा मोर्चा जरुरत के मुताबिक दूसरे चरण में भी ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करेगा.

देहरादून: अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम देहरादून में कार्यकर्ताओं से मुलाकात रहें है. शुक्रवार को उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय और युवा मोर्चा अध्यक्ष कुन्दन लटवाल से भी चर्चा की.

राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल और उनकी युवा मोर्चा की टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रदेशव्यापी रक्तदान शिविर जैसे अभियान का संकल्प लेना और अपनी इच्छा से रक्तदान करना पुण्य का काम है. क्योंकि यह किसी दूसरे के जीवन की रक्षा करता है. साथ ही दिल की बीमारियों और रक्तचाप के खतरों को भी कम करता है. एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह में रक्तदान कर सकता है. साथ ही उन्होंने सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कोविड का टीका लगाने के 15 दिन बाद रक्तदान करने का प्रयास करें.

पढ़ें:'राष्ट्र के राजा' पर बाबा रामदेव का निशाना, कहा- नागरिक बीमार हों तो राजा को दंड दो

वहीं, प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित करना होगा. उन्होंने कहा पूरा देश इस बीमारी से आजाद होने के लिए लड़ रहे हैं. जैसे देश को आजाद कराने में युवाओं ने अपना बलिदान दिया था, वैसे ही भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ता इस लड़ाई से संघर्ष करते रहेंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि कोविड काल में लोगों को खून की कमी के कारण परेशान नहीं होना पड़े, इसलिए शिविर लगाकर रक्त संग्रह की सार्थक शुरुआत की गई हैं. युवा मोर्चा को पहले चरण में 2 हजार यूनिट ब्लड एकत्रित करने के लिए कहा गया है. वहीं, युवा मोर्चा जरुरत के मुताबिक दूसरे चरण में भी ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करेगा.

Last Updated : May 29, 2021, 6:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.