कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बंजार से गाड़ागुशैणी जा रही निजी बस बहोट मोड़ के पास गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 43 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन व ग्रामीणों ने अब तक 35 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है.
कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल मुख्यालय के निकट बयोट मोड़ पर सायं लगभग 4.10 बजे एक निजी बस नंबर एसपी 65-7065 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एसडीएम बंजार से प्राप्त सूचना के अनुसार अभी तक 43 यात्रियों की मृत्यु की पुष्टि की जा चुकी है, जबकि 35 लोग घायल हुए हैं. बस में 70 के आसपास लोग सवार थे.
बस बंजार से गाड़ागुशैणी-खौली के लिए रवाना हुई थी और महज दो किलोमीटर दूर ही लगभग 500 फीट खाई में गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही बंजार के एसडीएम अन्य अधिकारियों और बचाव दल सहित दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल बंजार पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रवाना किया गया. जिला अस्तपाल से तुरंत एम्बुलेन्स को घटना स्थल को रवाना किया गया. दो बचाव टीमें मौके पर हैं और स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं.
बताया जा रहा है बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे. बस में अधिकतर कॉलेज छात्र सवार थे, जो एडमिशन लेकर लौट रहे थे. प्रशासन व ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
बताया जा रहा है कि सीएम जयराम ठाकुर भी कुछ देर में शिमला से घटनास्थल पर पहुंचेंगे. अधिकतर घायल व मृतक सराज के गाड़ागुशैण के निवासी है. सभी गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया है. कुछ लोगों की कुल्लू भी रेफर किया गया है.
एसडीएम एमआर भारद्वाज के अनुसार बचाव कार्य जारी है और मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती है. उन्होंने मृतकों के परिजनों तथा घायलों को फौरी राहत के रूप में 50,000 रुपये की राशि मौके पर ही वितरित की, जबकि मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को राहत राशि प्रदान की जा रही है.