ETV Bharat / bharat

Valentines Day 2023 Special : वैलेंटाइन डे पर कुछ इस तरह करें अपने प्यार का इजहार - कैंडिल लाइट डिनर

14 फरवरी को पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. इसको मनाने की प्लानिंग में चूके प्रेमी युगल्स के लिए कुछ खास जानकारियां शेयर कर रहे हैं, ताकि आप इस मौके को भुना सकें...

Valentines Day 2023
Valentines Day 2023 के टिप्स
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 12:01 AM IST

आज 14 फरवरी है और पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. कुछ लोग पहले से इसको मनाने की प्लानिंग कर चुके हैं या कहीं जाने का टिकट बुक करा चुके हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कामकाज के चलते ऑफिस से न तो छुट्टी ले पा रहे हैं और न ही इसे अच्छे से सेलिब्रेट करने का तरीका खोज पा रहे हैं. ऐसे में आज आपका दिन खास बनाने के कुछ तरीके बता रहे हैं, जिनको आप अपनी सुविधा व क्षमता के हिसाब से अपना सकते हैं.

अगर आपने रोज-डे से लेकर किस डे तक किसी भी दिन को अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ सेलिब्रेट नहीं किया है और न ही आपको मौका मिल पाया है तो यह दिन आपके लिए और भी खास है. इस साल वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को इश्क का इजहार करके अपनी प्रेम कहानी को या तो आगे बढ़ा सकते हैं या फिर चल रही प्रेम कहानी में कुछ खास रंग भर सकते हैं.

तो आइए जानते हैं कि वैलेंटाइन डे 2023 पर क्या करके आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को खुश कर सकते हैं...

1. सुबह-सुबह करें विश
वैलेंटाइन डे 2023 के शानदार मैसेज व कार्ड बाजारों में उपलब्ध हैं या आप को ऑनलाइन मिल सकते हैं. ऐसे में आप अपने प्रेमी या प्रेमिका का लिए खासतौर पर ऑनलाइन फोटो या वीडियो तैयार करके भेजें या फिर कार्ड के साथ उसके पास अपना मैसेज भेजें, जिसे देखकर वह आपके दिल की बात जान ले और आपके साथ अपनी बात को आगे बढ़ाने के लिए हामी भर सके.

Valentines Day Msg
सुबह सुबह विश करें

2. गिफ्ट की प्लानिंग
वैलेंटाइन डे 2023 के लिए आपको खास तरह का कोई ऐसा गिफ्ट खरीदना चाहिए जो आपके वैलेन्टाइन को पसंद हो और उसे वह अपने दिल के करीब रखे. यह गिफ्ट आप सीधे जाकर उसे दे सकते हैं या फिर ऑनलाइन या किसी एजेंसी की मदद से उसके तक पहुंचा सकते हैं. अगर आप की प्रेमिका या प्रेमी को गिफ्ट न पसंद हो और वह अपने घर में कोई प्रेम की निशानी न रखने की स्थिति में है तो उससे सीधे बात करके जानें कि उसकी जरूरत की कौन सी चीज आप तोहफे में देकर उसका दिल जीत सकते हैं. गिफ्ट छोटा हो या बड़ा लेकिन उसको पसंद आना चाहिए.

Valentines Day Gifts
गिफ्ट की प्लानिंग

3. लंच प्लान करें
वैलेंटाइन डे 2023 के सेलिब्रेशन के लिए कई शहरों में पहले से रेस्टोरेंट्स व होटल्स में विशेष आयोजन हो रहे हैं, ताकि आप निश्चिंत होकर अपने पार्टनर के साथ एंज्वॉय कर सकें. वहीं कुछ जगहों पर खास केबिन्स भी तैयार किए गए हैं, ताकि शोर-शराबे व लोगों की चुभने वाली नजरों से दूर अपने प्यार का आनंद उठा सकें. साथ ही पसंद के खाने-पीने की चीजें ऑर्डर करके दो-चार घंटे साथ साथ बिता सकें.

Valentines Day Lunch
लंच प्लान करें

4. लांग ड्राइव पर जाएं
वैलेंटाइन डे 2023 पर अगर आपको और आपके पार्टनर को छुट्टी मिल गयी है और पूरा दिन खाली है तो आप लांग ड्राइव प्लान कर सकते हैं और किसी शांत व एकांत जगह पर जाकर पूरा दिन एंज्वॉय कर सकते हैं. लेकिन अगर पूरे दिन की छुट्टी न मिले तो शाम को भी इसे 4-5 घंटे के लिए प्लान कर सकते हैं. पर ध्यान रहे हैं देर रात कर ऐसे इलाके में न जाएं, जहां के बारे में आप पूर्व परिचित न हों.

Valentines Day Long Drive
लांग ड्राइव पर जाएं

इसे भी पढ़ें... Valentine Day Gifts For Girlfriend : बाजार में गर्लफ्रेंड को लुभाने के लिए आ गयी है गिफ्ट्स की भरमार

5. कैंडल लाइट डिनर
कैंडल लाइट डिनर वैलेंटाइन डे मनाने के लिए सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. यह दोनों को सुंदर मधुर संगीत के बीच कई घंटे बिताने का मौका देता है. ऐसे माहौल में प्रेमियों का दिमाग केवल प्यार व रोमांस पर केंद्रित होता है. जब आपका पार्टनर कैंडल के सामने बैठा हो तो उसी के बारे में दिल और दिमाग सोचता रहता है.

Valentines Day Candle Light Dinner
कैंडिल लाइट डिनर

6. इजहार-ए-इश्क की पार्टी
वैलेंटाइन डे 2023 के पहले एक सप्ताह में कई सारे प्रेमी जोड़ों को सफलता मिल चुकी होती है और वह इस सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो इसकी खुशी में कोई बड़ी पार्टी आयोजित कर सकते हैं या फिर इजहार-ए-इश्क के लिए भी दोस्तों व करीबियों के साथ दावत का प्लान बना सकते हैं, जिसमें प्रेमी को प्रपोज करके इस दिन को खास बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें... Valentine Day Gifts For Boys : वैलेंटाइन डे कल, जानिए लड़कों के लिए कौन सा गिफ्ट है ऑन डिमांड

आज 14 फरवरी है और पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. कुछ लोग पहले से इसको मनाने की प्लानिंग कर चुके हैं या कहीं जाने का टिकट बुक करा चुके हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कामकाज के चलते ऑफिस से न तो छुट्टी ले पा रहे हैं और न ही इसे अच्छे से सेलिब्रेट करने का तरीका खोज पा रहे हैं. ऐसे में आज आपका दिन खास बनाने के कुछ तरीके बता रहे हैं, जिनको आप अपनी सुविधा व क्षमता के हिसाब से अपना सकते हैं.

अगर आपने रोज-डे से लेकर किस डे तक किसी भी दिन को अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ सेलिब्रेट नहीं किया है और न ही आपको मौका मिल पाया है तो यह दिन आपके लिए और भी खास है. इस साल वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को इश्क का इजहार करके अपनी प्रेम कहानी को या तो आगे बढ़ा सकते हैं या फिर चल रही प्रेम कहानी में कुछ खास रंग भर सकते हैं.

तो आइए जानते हैं कि वैलेंटाइन डे 2023 पर क्या करके आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को खुश कर सकते हैं...

1. सुबह-सुबह करें विश
वैलेंटाइन डे 2023 के शानदार मैसेज व कार्ड बाजारों में उपलब्ध हैं या आप को ऑनलाइन मिल सकते हैं. ऐसे में आप अपने प्रेमी या प्रेमिका का लिए खासतौर पर ऑनलाइन फोटो या वीडियो तैयार करके भेजें या फिर कार्ड के साथ उसके पास अपना मैसेज भेजें, जिसे देखकर वह आपके दिल की बात जान ले और आपके साथ अपनी बात को आगे बढ़ाने के लिए हामी भर सके.

Valentines Day Msg
सुबह सुबह विश करें

2. गिफ्ट की प्लानिंग
वैलेंटाइन डे 2023 के लिए आपको खास तरह का कोई ऐसा गिफ्ट खरीदना चाहिए जो आपके वैलेन्टाइन को पसंद हो और उसे वह अपने दिल के करीब रखे. यह गिफ्ट आप सीधे जाकर उसे दे सकते हैं या फिर ऑनलाइन या किसी एजेंसी की मदद से उसके तक पहुंचा सकते हैं. अगर आप की प्रेमिका या प्रेमी को गिफ्ट न पसंद हो और वह अपने घर में कोई प्रेम की निशानी न रखने की स्थिति में है तो उससे सीधे बात करके जानें कि उसकी जरूरत की कौन सी चीज आप तोहफे में देकर उसका दिल जीत सकते हैं. गिफ्ट छोटा हो या बड़ा लेकिन उसको पसंद आना चाहिए.

Valentines Day Gifts
गिफ्ट की प्लानिंग

3. लंच प्लान करें
वैलेंटाइन डे 2023 के सेलिब्रेशन के लिए कई शहरों में पहले से रेस्टोरेंट्स व होटल्स में विशेष आयोजन हो रहे हैं, ताकि आप निश्चिंत होकर अपने पार्टनर के साथ एंज्वॉय कर सकें. वहीं कुछ जगहों पर खास केबिन्स भी तैयार किए गए हैं, ताकि शोर-शराबे व लोगों की चुभने वाली नजरों से दूर अपने प्यार का आनंद उठा सकें. साथ ही पसंद के खाने-पीने की चीजें ऑर्डर करके दो-चार घंटे साथ साथ बिता सकें.

Valentines Day Lunch
लंच प्लान करें

4. लांग ड्राइव पर जाएं
वैलेंटाइन डे 2023 पर अगर आपको और आपके पार्टनर को छुट्टी मिल गयी है और पूरा दिन खाली है तो आप लांग ड्राइव प्लान कर सकते हैं और किसी शांत व एकांत जगह पर जाकर पूरा दिन एंज्वॉय कर सकते हैं. लेकिन अगर पूरे दिन की छुट्टी न मिले तो शाम को भी इसे 4-5 घंटे के लिए प्लान कर सकते हैं. पर ध्यान रहे हैं देर रात कर ऐसे इलाके में न जाएं, जहां के बारे में आप पूर्व परिचित न हों.

Valentines Day Long Drive
लांग ड्राइव पर जाएं

इसे भी पढ़ें... Valentine Day Gifts For Girlfriend : बाजार में गर्लफ्रेंड को लुभाने के लिए आ गयी है गिफ्ट्स की भरमार

5. कैंडल लाइट डिनर
कैंडल लाइट डिनर वैलेंटाइन डे मनाने के लिए सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. यह दोनों को सुंदर मधुर संगीत के बीच कई घंटे बिताने का मौका देता है. ऐसे माहौल में प्रेमियों का दिमाग केवल प्यार व रोमांस पर केंद्रित होता है. जब आपका पार्टनर कैंडल के सामने बैठा हो तो उसी के बारे में दिल और दिमाग सोचता रहता है.

Valentines Day Candle Light Dinner
कैंडिल लाइट डिनर

6. इजहार-ए-इश्क की पार्टी
वैलेंटाइन डे 2023 के पहले एक सप्ताह में कई सारे प्रेमी जोड़ों को सफलता मिल चुकी होती है और वह इस सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो इसकी खुशी में कोई बड़ी पार्टी आयोजित कर सकते हैं या फिर इजहार-ए-इश्क के लिए भी दोस्तों व करीबियों के साथ दावत का प्लान बना सकते हैं, जिसमें प्रेमी को प्रपोज करके इस दिन को खास बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें... Valentine Day Gifts For Boys : वैलेंटाइन डे कल, जानिए लड़कों के लिए कौन सा गिफ्ट है ऑन डिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.