टिहरी: कंडीसौड़ तहसील के भैंसकोटी गांव का रहना वाला शुभम बिष्ट (Uttarakhand Tehri Shubham Bisht) सऊदी अरब में नौकरी करने गया था, लेकिन वहां पहुंचने पर काम करने के बाद भी होटल मालिक ने शुभम बिष्ट को सैलरी नहीं दी. ऐसे में शुभम अब घर आना चाहता है, लेकिन होटल मालिक शुभम बिष्ट को अनापति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी नहीं दे रहा है, जिस कारण शुभम बिष्ट वहीं पर कैद होकर रह गया है.
शुभम बिष्ट ने ये सारी जानकारी अपने बड़े भाई मुकेश बिष्ट को फोन पर दी थी. तभी से शुभम बिष्ट का परिवार उसे सऊदी अरब से निकालने का प्रयास कर रहे हैं. मुकेश बिष्ट ने बताया कि शुभम का वीजा भी 14 मई 2022 तक ही वैध था. मुकेश बिष्ट के मुताबिक, शुभम पिछले चार महीनों से इसकी सूचना सऊदी अरब में भारतीय दूतावास को दे रहा है, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. ऐसे में घरवालों ने विदेश मंत्रालय से शुभम की सकुशल घर वापसी हेतु निवेदन किया (Shubham Bisht sought help) है.
शुभम बिष्ट ने वीडियो जारी कर बताया कि वो सऊदी अरब में भारतीय दूतावास के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसका कोई काम नहीं हो पा रहा (sought help from Government of India) है. शुभम बिष्ट के होटल मालिक का नाम फिरोज खान है. चार से महीने से होटल मालिक ने शुभम को सैलरी भी नहीं दी है. जिसके कारण वह बहुत परेशान है और उसने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है.