देहरादून (उत्तराखंड): युवा सिख सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो तीन दिन बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूरा मामला रुद्रपुर में युवा सिख सम्मेलन का है. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सम्मेलन में शिरकत की थी. इससे पहले मुख्यमंत्री धामी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में बनाए अस्थाई हेलीपैड पर उतरा था. जहां उनके हेलीकॉप्टर का पहिया ही धंस गया. ऐसे में धक्का मारकर हेलीकॉप्टर को बाहर निकाला गया.
दरअसल, बीती सोमवार को बीजेपी ने रुद्रपुर में युवा सिख सम्मेलन का आयोजन किया था. जिसमें सीएम धामी भाग लेने पहुंचे. जैसे ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी हेलीकॉप्टर से उतर कर गार्ड ऑफ ऑनर लेने पहुंचे, तभी उनके हेलीकॉप्टर का अगला पहिया जमीन में धंस गया. इसका अहसास पायलट को हुआ तो उसने तत्काल इसकी सूचना सुरक्षाकर्मियों को दी. जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सुरक्षा कर्मियों ने हेलीकॉप्टर को पीछे धकेल कर पहिए को बाहर निकाला. इस बीच वहां पर मौजूद लोगों ने घटना की वीडियो बना ली, जो अब वायरल हो रही है.
कुल मिलाकर इस मामले में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. आखिरकार अस्थाई हेलीपैड बनाने के दौरान प्रशासन ने उस स्थान की जांच क्यों नहीं की? यदि उस वक्त सीएम हेलीकॉप्टर में मौजूद होते तो क्या होता? यह सवाल भी लोग उठा रहे हैं. यह तो गनीमत रही कि सीएम हेलीकॉप्टर से उतर चुके थे और उसके बाद ये सब हुआ. इसके अलावा कोई अनहोनी नहीं हुई.
ये भी पढ़ेंः एनडी तिवारी के जमाने के विमान से उड़ान भर रहे सीएम धामी, जल्द मिलेगा डबल इंजन हेलीकॉप्टर