ETV Bharat / bharat

गुरू महंत अवैद्यनाथ को यादकर भावुक हुए CM योगी, अपने गांव पहुंचकर मां का लिया आशीर्वाद - योगी आदित्यनाथ गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar pradesh CM Yogi adityanath) के एयरपोर्ट पहुंचने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया है. जिसके बाद यूपी सीएम यमकेश्वर के लिए रवाना हो गए. वहीं, सीएम योगी ने यमकेश्वर पहुंचकर यहां गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय में गुरू अवैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण किया.

Uttar pradesh CM yogiadityanath uttarakhand visit
देहरादून पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : May 3, 2022, 2:49 PM IST

Updated : May 3, 2022, 9:16 PM IST

पौड़ी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar pradesh CM Yogi adityanath) उत्तराखंड दौरे पर हैं. ऐसे में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया है. जिसके बाद योगी आदित्यनाथ यमकेश्वर के लिए रवाना हो गए. वहीं, सीएम योगी ने यमकेश्वर पहुंचकर गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया.

अपने संबोधन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह देवभूमि उत्तराखंड को कोटि-कोटि नमन करते हैं. आज अक्षय तृतीया का पावन पर्व है. वह कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि आज महंत अवैद्यनाथ महाराज की प्रेरणा से साल 1996-97 में यमकेश्वर में गोरक्षनाथ महाविद्यालय की स्थापना हुई थी. वहीं, महंत अवैधनाथ महाराज की मूर्ति का अनावरण किया गया और उनकी जन्मभूमि भी यही है. बहुत छोटी उम्र में महंत अवैद्यनाथ ने घर छोड़ दिया था. 1940 के बाद वह कभी भी इस क्षेत्र में नहीं लौटे, लेकिन उन्हें हमेशा अपने क्षेत्र की चिंता रहती थी. ऐसे में उन्होंने यमकेश्वर क्षेत्र की जनता के लिए यहां महाविद्यालय की स्थापना की थी.

गुरू को याद करते हुए भावुक हुए सीएम योगी.

पढ़ें- खुले गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट, चारधाम यात्रा शुरू, PM मोदी के नाम की हुई पहली पूजा

गुरू को याद करते हुए भावुक हुए सीएम योगी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2005 के बाद इस महाविद्यालय में नियमित कक्षाएं संचालित हो रही है. वह उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री धामी का धन्यवाद अदा करते हैं कि उन्होंने आज इस महाविद्यालय में साइंस की कक्षाएं भी संचालित करने की घोषणा की है. अपने गुरू को याद करते हुए सीएम योगी भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा कि वह अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें अपनी गुरू की प्रतिमा का आज अनावरण करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि वह अपने गुरुजनों को सम्मानित करने पर भी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं.

Uttar pradesh CM yogiadityanath uttarakhand visit
गांव पहुंचने पर सीएम योगी का हुआ जोरदार स्वागत.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कक्षा एक से नौ तक की शिक्षा उन्होंने गांव में रहकर पढ़ाई की. ऐसे में उन्हें अपने गुरुजनों को सम्मानित करके काफी खुशी मिली है. इस मौके पर सीएम योगी ने उत्तराखंड से पलायन को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के नौजवान पढ़ाई और रोजगार के लिए बाहर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पठन-पाठन का बहुत अच्छा माहौल है. ऐसे में उत्तराखंड की सरकार को इस दिशा में कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश सरकार इस दिशा में बेहतर कार्य कर सकती है.

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम पूर्व में किन्हीं कारणों से नहीं हो पाया था. इसके बाद कोरोना संक्रमण ने देश में दस्तक दी और दो साल तक पूरा देश इस महामारी से जूझता रहा लेकिन इस महामारी में केंद्र सरकार ने बहुत संवेदनशीलता दिखाई. बड़े पैमाने में पूरे देश में फ्री वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चला और हर किसी को वैक्सीन लगाई गई. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सभी को दोनों कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है.

Uttar pradesh CM yogiadityanath uttarakhand visit
अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे सीएम योगी.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड में अपार संभावनाएं हैं. वह देख रहे हैं कि आज गाड़ गदेरे और नदियां सूख चुकी है. इसलिए बड़े पैमाने में वृक्षारोपण करना होगा ताकि, दोबारा से इन नदियों का प्रवाह हो सके. आध्यात्मिक पर्यटन के हिसाब से उत्तराखंड से सुंदर कोई जगह नहीं है. धार्मिक पर्यटन के हिसाब उत्तराखंड को एक मॉडल स्टेट बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा. इस दिशा में हमें मिलकर कार्य करना होगा.

पढ़ें- Exclusive: जैसे रामभक्त हनुमान, वैसे ही योगी भक्त रामवीर ने छाती पर गुदवाई तस्वीर

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि आज से चारधाम यात्रा भी शुरू हो रही थी, मैं जल्दी भी आ सकता था लेकिन 1 बजे तक में सीएम आवास में इसलिए रहा ताकि ईद और अक्षय तृतीया में माहौल खराब ना हो. उन्होंने कहा कि यूपी में कहीं इस बार सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी गई. उनकी सरकार ने शोरगुल करने वाले करीब एक लाख लाउडस्पीकर को हटाया है, ताकि बच्चे आराम से पढ़ाई कर सकें. अब यूपी में हो हल्ला नहीं होता.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग संवाद से नहीं मानेंगे उन्हें हम कानून से मनवाएंगे. उन्होंने कहा कि आज से चंपावत उपचुनाव के लिए भी प्रचार प्रसार शुरू हो गया है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि सीएम धामी को चंपावत की जनता अपना वोट रूपी आशीर्वाद जरूर देगी.

Uttar pradesh CM yogiadityanath uttarakhand visit
अपनी मां को माला पहनाकर आशीर्वाद लेते सीएम योगी.

वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज अक्षय तृतीया के मौके पर यमकेश्वर ब्लॉक स्थित बिथ्याणी में गुरू गोरक्षनाथ राजकीय कॉलेज में गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का सीएम योगी ने अनावरण किया है. महंत अवैद्यनाथ ने हिंदू धर्म की रक्षा और समाज के वंचित तबके को मुख्य धारा में लाने के लिए अभूतपूर्व कार्य किये. साथ ही राम जन्मभूमि आंदोलन के अगुवा रहे. सीएम ने कहा कि जब वह कई साल पहले अयोध्या गए तो रामलला एक टेंट में विराजमान थे, वह बहुत दुखी और व्यथित थे.

उन्होंने कहा कि आज बह्मलीन महंत अवैधनाथ ने अधूरे कार्य को उनके शिष्य उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरा कर रहे हैं. अध्योया में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसे देखने देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आएंगे. सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है और यूपी में विकास कार्यों को गति मिली है. चाहे काशी विश्वनाथ की बात करें, चाहे पूर्वांचल एक्सप्रेस हाईवे. यूपी में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं.

Uttar pradesh CM yogiadityanath uttarakhand visit
अपने घर में परिजनों से बातचीत करते सीएम योगी.

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि वह उत्तराखंड आने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय की गहराई से स्वागत करते हैं. इस दौरान सीएम धामी ने गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय में विज्ञान संकाय खोलने की भी घोषणा की है. वहीं, मंच पर धन सिंह से लेकर तीरथ और सतपाल ने अपने सम्बोधन में कई बार योगी का बुलडोजर बाबा कहकर संबोधित किया. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद तीरथ सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट आदि मौजूद रहे.

CM योगी ने पंचूर गांव पहुंचकर मां का लिया आशीर्वाद: इस कार्यक्रम के बाद सीएम योगी बिध्याणी से अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे. जहां उनका ग्रामीणों ढोल दमाऊं थाप और मशकबीन की धुन पर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर सीएम योगी ने अपने घर पहुंचकर अपने भाई बहनों और मां से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने अपनी मां को माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया. बताया जा रहा है कि आज सीएम योगी अपने घर पर ही रुकेंगे.

पौड़ी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar pradesh CM Yogi adityanath) उत्तराखंड दौरे पर हैं. ऐसे में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया है. जिसके बाद योगी आदित्यनाथ यमकेश्वर के लिए रवाना हो गए. वहीं, सीएम योगी ने यमकेश्वर पहुंचकर गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया.

अपने संबोधन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह देवभूमि उत्तराखंड को कोटि-कोटि नमन करते हैं. आज अक्षय तृतीया का पावन पर्व है. वह कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि आज महंत अवैद्यनाथ महाराज की प्रेरणा से साल 1996-97 में यमकेश्वर में गोरक्षनाथ महाविद्यालय की स्थापना हुई थी. वहीं, महंत अवैधनाथ महाराज की मूर्ति का अनावरण किया गया और उनकी जन्मभूमि भी यही है. बहुत छोटी उम्र में महंत अवैद्यनाथ ने घर छोड़ दिया था. 1940 के बाद वह कभी भी इस क्षेत्र में नहीं लौटे, लेकिन उन्हें हमेशा अपने क्षेत्र की चिंता रहती थी. ऐसे में उन्होंने यमकेश्वर क्षेत्र की जनता के लिए यहां महाविद्यालय की स्थापना की थी.

गुरू को याद करते हुए भावुक हुए सीएम योगी.

पढ़ें- खुले गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट, चारधाम यात्रा शुरू, PM मोदी के नाम की हुई पहली पूजा

गुरू को याद करते हुए भावुक हुए सीएम योगी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2005 के बाद इस महाविद्यालय में नियमित कक्षाएं संचालित हो रही है. वह उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री धामी का धन्यवाद अदा करते हैं कि उन्होंने आज इस महाविद्यालय में साइंस की कक्षाएं भी संचालित करने की घोषणा की है. अपने गुरू को याद करते हुए सीएम योगी भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा कि वह अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें अपनी गुरू की प्रतिमा का आज अनावरण करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि वह अपने गुरुजनों को सम्मानित करने पर भी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं.

Uttar pradesh CM yogiadityanath uttarakhand visit
गांव पहुंचने पर सीएम योगी का हुआ जोरदार स्वागत.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कक्षा एक से नौ तक की शिक्षा उन्होंने गांव में रहकर पढ़ाई की. ऐसे में उन्हें अपने गुरुजनों को सम्मानित करके काफी खुशी मिली है. इस मौके पर सीएम योगी ने उत्तराखंड से पलायन को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के नौजवान पढ़ाई और रोजगार के लिए बाहर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पठन-पाठन का बहुत अच्छा माहौल है. ऐसे में उत्तराखंड की सरकार को इस दिशा में कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश सरकार इस दिशा में बेहतर कार्य कर सकती है.

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम पूर्व में किन्हीं कारणों से नहीं हो पाया था. इसके बाद कोरोना संक्रमण ने देश में दस्तक दी और दो साल तक पूरा देश इस महामारी से जूझता रहा लेकिन इस महामारी में केंद्र सरकार ने बहुत संवेदनशीलता दिखाई. बड़े पैमाने में पूरे देश में फ्री वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चला और हर किसी को वैक्सीन लगाई गई. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सभी को दोनों कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है.

Uttar pradesh CM yogiadityanath uttarakhand visit
अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे सीएम योगी.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड में अपार संभावनाएं हैं. वह देख रहे हैं कि आज गाड़ गदेरे और नदियां सूख चुकी है. इसलिए बड़े पैमाने में वृक्षारोपण करना होगा ताकि, दोबारा से इन नदियों का प्रवाह हो सके. आध्यात्मिक पर्यटन के हिसाब से उत्तराखंड से सुंदर कोई जगह नहीं है. धार्मिक पर्यटन के हिसाब उत्तराखंड को एक मॉडल स्टेट बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा. इस दिशा में हमें मिलकर कार्य करना होगा.

पढ़ें- Exclusive: जैसे रामभक्त हनुमान, वैसे ही योगी भक्त रामवीर ने छाती पर गुदवाई तस्वीर

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि आज से चारधाम यात्रा भी शुरू हो रही थी, मैं जल्दी भी आ सकता था लेकिन 1 बजे तक में सीएम आवास में इसलिए रहा ताकि ईद और अक्षय तृतीया में माहौल खराब ना हो. उन्होंने कहा कि यूपी में कहीं इस बार सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी गई. उनकी सरकार ने शोरगुल करने वाले करीब एक लाख लाउडस्पीकर को हटाया है, ताकि बच्चे आराम से पढ़ाई कर सकें. अब यूपी में हो हल्ला नहीं होता.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग संवाद से नहीं मानेंगे उन्हें हम कानून से मनवाएंगे. उन्होंने कहा कि आज से चंपावत उपचुनाव के लिए भी प्रचार प्रसार शुरू हो गया है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि सीएम धामी को चंपावत की जनता अपना वोट रूपी आशीर्वाद जरूर देगी.

Uttar pradesh CM yogiadityanath uttarakhand visit
अपनी मां को माला पहनाकर आशीर्वाद लेते सीएम योगी.

वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज अक्षय तृतीया के मौके पर यमकेश्वर ब्लॉक स्थित बिथ्याणी में गुरू गोरक्षनाथ राजकीय कॉलेज में गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का सीएम योगी ने अनावरण किया है. महंत अवैद्यनाथ ने हिंदू धर्म की रक्षा और समाज के वंचित तबके को मुख्य धारा में लाने के लिए अभूतपूर्व कार्य किये. साथ ही राम जन्मभूमि आंदोलन के अगुवा रहे. सीएम ने कहा कि जब वह कई साल पहले अयोध्या गए तो रामलला एक टेंट में विराजमान थे, वह बहुत दुखी और व्यथित थे.

उन्होंने कहा कि आज बह्मलीन महंत अवैधनाथ ने अधूरे कार्य को उनके शिष्य उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरा कर रहे हैं. अध्योया में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसे देखने देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आएंगे. सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है और यूपी में विकास कार्यों को गति मिली है. चाहे काशी विश्वनाथ की बात करें, चाहे पूर्वांचल एक्सप्रेस हाईवे. यूपी में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं.

Uttar pradesh CM yogiadityanath uttarakhand visit
अपने घर में परिजनों से बातचीत करते सीएम योगी.

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि वह उत्तराखंड आने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय की गहराई से स्वागत करते हैं. इस दौरान सीएम धामी ने गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय में विज्ञान संकाय खोलने की भी घोषणा की है. वहीं, मंच पर धन सिंह से लेकर तीरथ और सतपाल ने अपने सम्बोधन में कई बार योगी का बुलडोजर बाबा कहकर संबोधित किया. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद तीरथ सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट आदि मौजूद रहे.

CM योगी ने पंचूर गांव पहुंचकर मां का लिया आशीर्वाद: इस कार्यक्रम के बाद सीएम योगी बिध्याणी से अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे. जहां उनका ग्रामीणों ढोल दमाऊं थाप और मशकबीन की धुन पर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर सीएम योगी ने अपने घर पहुंचकर अपने भाई बहनों और मां से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने अपनी मां को माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया. बताया जा रहा है कि आज सीएम योगी अपने घर पर ही रुकेंगे.

Last Updated : May 3, 2022, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.