हरिद्वारः केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बीती देर रात हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार में चल रहे एनएच के कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण की सूचना किसी को नहीं थी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुपचुप तरीके से हाईवे का निरीक्षण किया. उनके साथ एनएच के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
दरअसल, इन दिनों हरिद्वार में दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर दूधाधारी चौक के पास फ्लाईओवर का काम चल रहा है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले पुल चंडी पुल के पास एक पुल का निर्माण किया जा रहा है. जिसका निरीक्षण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया. वहीं, केंद्रीय मंत्री के पहुंचने की सूचना पर बीजेपी कार्यकर्ता भी हरिद्वार के सिंहद्वार पहुंच गए. जहां उन्होंने नितिन गडकरी का स्वागत किया. जिसके बाद मंत्री गडकरी रुड़की के बढेड़ी राजपूतान पहुंचे. जहां पर उन्होंने दिल्ली हरिद्वार सिक्स लेन एक्सप्रेस हाईवे की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान एनएच की टीम भी उनके साथ मौजूद रही.
ये भी पढ़ेंः Chardham Yatra 2023: जोशीमठ में बदरीनाथ हाईवे पर गूगल मैप से मिलेगी रूट की जानकारी, ऐसे निकाले जाएंगे वाहन
एनएच के टेक्निकल मैनेजर राघव त्रिपाठी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पहले हरिद्वार में चल रहे एनएच के कार्यों का जायजा लिया. जिसके बाद दिल्ली हरिद्वार सिक्स लेन एक्सप्रेस हाईवे की तैयारियों का निरीक्षण भी किया. बता दें कि आगामी 2025 तक सिक्स लेन एक्सप्रेस हाईवे तैयार किया जाना है. जिस पर नितिन गडकरी खुद नजर बनाए हुए हैं. नितिन गडकरी चाहते हैं कि हाईवे के निर्माण कार्यों में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए. माना जा रहा है कि हाईवे के निर्माण से हरिद्वार से दिल्ली का सफर सरल और सुगम हो जाएगा. इससे दिल्ली और हरिद्वार की दूरी भी कम होगी.