ETV Bharat / bharat

गुरुकुल कांगड़ी विवि दीक्षांत समारोह में बोले अमित शाह, अगली रामनवमी तक अयोध्या मंदिर में विराजमान होंगे भगवान राम - राम मंदिर पर अमित शाह का बयान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 182 छात्रों को मिले गोल्ड मेडल प्रदान किये. इस दौरान अमित शाह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा उन्हें विश्वास है कि अगली रामनवमी तक भगवान राम अपने अयोध्या के मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने नई शिक्षा नीति के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी. अमित शाह ने युवाओं से समग्र भारत के विकास में सहभागिता की अपील भी की.

Amit Shah at Gurukul Kangri convocation
गुरुकुल कांगड़ी विवि दीक्षांत समारोह में शामिल हुए अमित शाह
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 1:18 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 5:45 PM IST

गुरुकुल कांगड़ी विवि दीक्षांत समारोह में शामिल हुए अमित शाह

हरिद्वार: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरिद्वार दौरे पर हैं. हरिद्वार दौरे पर अमित शाह सबसे पहले गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम में सीएम धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित का स्वागत किया. इसके बाद गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने अमित शाह को विद्या मार्तंड की मानद उपाधि प्रदान की.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दीक्षांत समारोह में 182 छात्रों को मिले गोल्ड मेडल प्रदान किये. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

राम मंदिर पर क्या बोले अमित शाह

क्या बोले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह: दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रामनवमी की शुभकामना के संबोधन की शुरूआत की. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा उन्हें विश्वास है कि अगली रामनवमी तक भगवान राम अपने अयोध्या मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. उन्होंने कहा आप सभी छात्रों को हमेशा ही अपने संस्थान पर गर्व रहेगा. उन्होंने कहा गुरुकुल कांगड़ी पिछले 100 सालों से अपने सिद्धांतों पर चल रहा है. उन्होंने कहा आज गुरुकुल कांगड़ी एक वटवृझ बनकर हमारी पुरानी शिक्षा पद्धति को देश और दुनिया में फैला रहा है. उन्होंने कहा गुरुकुल कांगड़ी ने वैदिक शिक्षा की परंपरा की जोत को जलाये रखा है. उन्होंने काह श्रद्धानंद जी ने गुरुकुल कांगड़ी से एक अभियान शुरू किया. यहां के छात्र आज देश दुनिया में उनके अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं.

गुरुकुल कांगड़ी विवि दीक्षांत समारोह

दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नई शिक्षा नीति को लेकर युवाओं को जानकारी दी. साथ ही उन्होंने ,स्टार्ट अप को लेकर भी बाताया. अमित शाह ने कहा मोदी सरकार ने भारत और भारतीयता को दुनिया में नये मुकाम पर पहुंचाया है.

क्या बोले सीएम धामी: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सीएम धामी ने कहा ये हमारे लिए बहुत की गौरव का विषय है कि आज हमारे बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे हैं. उन्होंने कहा अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद देश में आतंकवाद, नक्सलवाद की घटनाओं पर रोक लगी है. उन्होंने कहा आज देश सुरक्षित हाथों में हैं. सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में ही कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक पहल थी.

पढे़ं- गृह मंत्री अमित शाह ने किया पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन, रामदेव और सीएम धामी के साथ किया हवन

182 छात्रों को मिले गोल्ड मेडल: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के 113वें दीक्षांत समारोह में गृहमंत्री अमित शाह 182 छात्रों को गोल्ड मेडल दिये. साथ ही इस दौरान 181 छात्र-छात्राओं को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई. विवि के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया विवि के 113वें दीक्षांत समारोह में 8 वर्षों के करीब 1800 छात्र-छात्राओं को स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्मोला, पीएचडी और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया है.

गुरुकुल कांगड़ी विवि दीक्षांत समारोह में शामिल हुए अमित शाह

हरिद्वार: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरिद्वार दौरे पर हैं. हरिद्वार दौरे पर अमित शाह सबसे पहले गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम में सीएम धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित का स्वागत किया. इसके बाद गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने अमित शाह को विद्या मार्तंड की मानद उपाधि प्रदान की.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दीक्षांत समारोह में 182 छात्रों को मिले गोल्ड मेडल प्रदान किये. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

राम मंदिर पर क्या बोले अमित शाह

क्या बोले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह: दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रामनवमी की शुभकामना के संबोधन की शुरूआत की. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा उन्हें विश्वास है कि अगली रामनवमी तक भगवान राम अपने अयोध्या मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. उन्होंने कहा आप सभी छात्रों को हमेशा ही अपने संस्थान पर गर्व रहेगा. उन्होंने कहा गुरुकुल कांगड़ी पिछले 100 सालों से अपने सिद्धांतों पर चल रहा है. उन्होंने कहा आज गुरुकुल कांगड़ी एक वटवृझ बनकर हमारी पुरानी शिक्षा पद्धति को देश और दुनिया में फैला रहा है. उन्होंने कहा गुरुकुल कांगड़ी ने वैदिक शिक्षा की परंपरा की जोत को जलाये रखा है. उन्होंने काह श्रद्धानंद जी ने गुरुकुल कांगड़ी से एक अभियान शुरू किया. यहां के छात्र आज देश दुनिया में उनके अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं.

गुरुकुल कांगड़ी विवि दीक्षांत समारोह

दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नई शिक्षा नीति को लेकर युवाओं को जानकारी दी. साथ ही उन्होंने ,स्टार्ट अप को लेकर भी बाताया. अमित शाह ने कहा मोदी सरकार ने भारत और भारतीयता को दुनिया में नये मुकाम पर पहुंचाया है.

क्या बोले सीएम धामी: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सीएम धामी ने कहा ये हमारे लिए बहुत की गौरव का विषय है कि आज हमारे बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे हैं. उन्होंने कहा अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद देश में आतंकवाद, नक्सलवाद की घटनाओं पर रोक लगी है. उन्होंने कहा आज देश सुरक्षित हाथों में हैं. सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में ही कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक पहल थी.

पढे़ं- गृह मंत्री अमित शाह ने किया पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन, रामदेव और सीएम धामी के साथ किया हवन

182 छात्रों को मिले गोल्ड मेडल: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के 113वें दीक्षांत समारोह में गृहमंत्री अमित शाह 182 छात्रों को गोल्ड मेडल दिये. साथ ही इस दौरान 181 छात्र-छात्राओं को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई. विवि के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया विवि के 113वें दीक्षांत समारोह में 8 वर्षों के करीब 1800 छात्र-छात्राओं को स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्मोला, पीएचडी और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया है.

Last Updated : Mar 30, 2023, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.