ETV Bharat / bharat

उदयपुर हत्याकांड : NIA ने फैक्ट्री पर मारा छापा, रियाज के रिश्तेदारों से की पूछताछ...कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा - उदयपुर हत्याकांड में जांच तेज

उदयपुर हत्याकांड मामले में NIA-SIT की टीमों ने जांच तेज कर दी है. पकड़े गए आरोपी रियाज अतारी के रिश्तेदारों से गुरुवार को एनआईए (NIA) ने पूछताछ की है. भीलवाड़ा जिले के आसींद में (NIA Interrogates Accused Riyaz Relatives) रियाज के रिश्तेदारों के मकान के बाहर आज भी पुलिस का जाब्ता तैनात है. वहीं, दोनों आरोपियों की उदयपुर जिला कोर्ट में पेशी हुई, जहां से कोर्ट ने उन्हें 13 जुलाई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

Udaipur Murder Accuse Riyaz, NIA Team on Udaipur Murder case
NIA ने रियाज के रिश्तेदारों से की पूछताछ.
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 6:45 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 9:46 PM IST

भीलवाड़ा/उदयपुर. उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी (Udaipur Murder Accuse Riyaz) रियाज अतारी का जन्म भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में हुआ था. रियाज ने 20 वर्ष पहले ही आसींद छोड़ दिया था, लेकिन उसके रिश्तेदार वहीं रहते हैं. एनआईए की टीम ने उसके रिश्तेदार से पूछताछ की है. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से आज भी उनके मकान पर पुलिस का जाब्ता तैनात है. वहीं, इस मामले में NIA-SIT की टीमों ने उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री पर छापा मारा है, जहां आरोपियों ने वीडियो बनाया था. दोनों आरोपियों की उदयपुर जिला कोर्ट में पेशी हुई, जहां से कोर्ट ने उन्हें 13 जुलाई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर कन्हैयालाल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी. हत्या में शामिल एक आरोपी का भीलवाड़ा जिले के (Police Force in Asind) आसींद से वास्ता है. आरोपी रियाज का जन्म भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में हुआ था, लेकिन वर्ष 2001 में शादी के बाद से ही वह उदयपुर रहने लग गया. आसींद में पैतृक संपत्ति बेचने के बाद उसके दूर के रिश्तेदार आसींद में रहते हैं. आसींद से कनेक्शन होने के बाद जिले में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है.

आरोपियों को कोर्ट में किया पेश.

पढ़ें : Udaipur Murder Accuse Riyaz: 12 जून को ही किराए पर रियाज ने लिया था मकान, मालिक बोला- पता रहता तो न देता मकान

जिला कलेक्टर आशीष मोदी व जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू बुधवार शाम आसींद कस्बे में पहुंचे. उन्होंने रियाज के रिश्तेदारों से मुलाकात कर आसींद थाने में वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक की. इस दौरान शांति बनाए रखने की अपील की. रियाज के परिजन आसींद में जिस मोहल्ले में रहते हैं, उसमें मात्र 4 घर हैं. इस समुदाय विशेष के बाकी पूरा मोहल्ला बहुसंख्यक समाज का है. रियाज के रिश्ते में भाई के बेटे नासिर मोहम्मद ने कहा कि जो करा वह गलत है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. हमारे चाचा के चक्कर में हमारा आसींद में भाईचारा टूटा है. हम आराम से रहते हैं और काम करते हैं.

रियाज के रिश्तेदारों को दूसरे घर में किया शिफ्ट : आसींद कस्बे में रियाज के भाई व रिश्तेदार रहते हैं, जहां उनके पैतृक मकान में ताला लगाकर प्रशासन ने कस्बे के दूसरे मोहल्ले में अन्य रिश्तेदार के घर में शिफ्ट किया है. उनके घर के बाहर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है और आज भी लगातार आसींद थाना प्रभारी सतीश मीणा गश्त कर रहे हैं. भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट सभागार से गुरुवार को जिला कलेक्टर आशीष मोदी व जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने आसींद उपखंड अधिकारी व पुलिस उप अधीक्षक से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान क्षेत्र में कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.

पढ़ें : Udaipur Tailor Murder: उदयपुर पहुंचे सीएम गहलोत, कन्हैयालाल के परिजनों से की मुलाकात

एनआईए की टीम ने रियाज के रिश्तेदारों से की पूछताछ : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम बुधवार शाम भीलवाड़ा जिले के (udaipur murder case live news) आसींद कस्बे में पहुंची और उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद रियाज अतारी के भाइयों व रिश्तेदारों से पूछताछ की. एनआईए टीम आसींद पहुंची तो रियाज के भाइयों व रिश्तेदारों के मकान पर ताला लगा मिला. जिला प्रशासन ने रिश्तेदारों को दूसरी जगह शिफ्ट किया किया है.

NIA ने फैक्ट्री पर मारा छापा.

जहां वीडियो बनाया था, वहां पहुंची NIA-SIT की टीम : टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड के तीसरे दिन गुरुवार को NIA और SIT की टीमें शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के सापेटिया स्थित SK इंजीनियरिंग फैक्ट्री पर छापा मारा. इस दौरान फैक्ट्री के अंदर काफी देर तक एनआईए की टीम ने सर्च किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कन्हैयालाल की हत्या करने के बाद आरोपी इसी फैक्ट्री में आए थे. वारदात के बाद ऑफिस आकर आरोपी ने कपड़े बदले और यहीं से वीडियो भी बनाया था. जांच के दौरान एनआईए की टीम ने फैक्ट्री से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.

इतना ही नहीं, जानकारी में यह भी सामने आया कि SK इंजीनियरिंग फैक्ट्री में ही दोनों आरोपियों रियाज और गौस मोहम्मद ने कन्हैयालाल की हत्या करने के लिए हथियार तैयार किया था. एसआईटी की टीम ने फैक्ट्री और ऑफिस को सील कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और फैक्ट्री मालिक की आपस में दोस्ती बताई जा रही है. इस दौरान टीमों ने अलग-अलग सबूत भी फैक्ट्री से जुटाए हैं.

दोनों आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी : कन्हैयालाल की दोनों आरोपियों को गुरुवार शाम को उदयपुर जिला न्यायालय में पेश किया गया. इस दौरान पूरे कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था. वहीं, कोर्ट चौराहे के बाहर पुलिस छावनी जैसा माहौल नजर आया. कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों आरोपियों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को कोर्ट में पेश किया गया. एसटीएफ, स्पेशल कमांडो और भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच दोनों आरोपियों को कोर्ट में लाया गया और मजिस्ट्रेट के सामने पेश किय गया. इस दौरान कोर्ट में अधिवक्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही दोनों आरोपियों को फांसी की सजा देने के लिए भी जमकर नारे लगाए.

14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा : फिलहाल, अदालत ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया है. अधिवक्ताओं ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के दौरान आरोपियों के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी. कोर्ट ने 13 जुलाई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. अब एनआईए इन हत्यारों को जयपुर में एनआईए कोर्ट में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड मांग सकती है. इस दौरान कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, एहतियात के तौर पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. पुलिस ने अलग-अलग गिरा बनाकर आरोपियों को कोर्ट के अंदर प्रवेश करवाया.

भीलवाड़ा/उदयपुर. उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी (Udaipur Murder Accuse Riyaz) रियाज अतारी का जन्म भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में हुआ था. रियाज ने 20 वर्ष पहले ही आसींद छोड़ दिया था, लेकिन उसके रिश्तेदार वहीं रहते हैं. एनआईए की टीम ने उसके रिश्तेदार से पूछताछ की है. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से आज भी उनके मकान पर पुलिस का जाब्ता तैनात है. वहीं, इस मामले में NIA-SIT की टीमों ने उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री पर छापा मारा है, जहां आरोपियों ने वीडियो बनाया था. दोनों आरोपियों की उदयपुर जिला कोर्ट में पेशी हुई, जहां से कोर्ट ने उन्हें 13 जुलाई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर कन्हैयालाल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी. हत्या में शामिल एक आरोपी का भीलवाड़ा जिले के (Police Force in Asind) आसींद से वास्ता है. आरोपी रियाज का जन्म भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में हुआ था, लेकिन वर्ष 2001 में शादी के बाद से ही वह उदयपुर रहने लग गया. आसींद में पैतृक संपत्ति बेचने के बाद उसके दूर के रिश्तेदार आसींद में रहते हैं. आसींद से कनेक्शन होने के बाद जिले में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है.

आरोपियों को कोर्ट में किया पेश.

पढ़ें : Udaipur Murder Accuse Riyaz: 12 जून को ही किराए पर रियाज ने लिया था मकान, मालिक बोला- पता रहता तो न देता मकान

जिला कलेक्टर आशीष मोदी व जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू बुधवार शाम आसींद कस्बे में पहुंचे. उन्होंने रियाज के रिश्तेदारों से मुलाकात कर आसींद थाने में वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक की. इस दौरान शांति बनाए रखने की अपील की. रियाज के परिजन आसींद में जिस मोहल्ले में रहते हैं, उसमें मात्र 4 घर हैं. इस समुदाय विशेष के बाकी पूरा मोहल्ला बहुसंख्यक समाज का है. रियाज के रिश्ते में भाई के बेटे नासिर मोहम्मद ने कहा कि जो करा वह गलत है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. हमारे चाचा के चक्कर में हमारा आसींद में भाईचारा टूटा है. हम आराम से रहते हैं और काम करते हैं.

रियाज के रिश्तेदारों को दूसरे घर में किया शिफ्ट : आसींद कस्बे में रियाज के भाई व रिश्तेदार रहते हैं, जहां उनके पैतृक मकान में ताला लगाकर प्रशासन ने कस्बे के दूसरे मोहल्ले में अन्य रिश्तेदार के घर में शिफ्ट किया है. उनके घर के बाहर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है और आज भी लगातार आसींद थाना प्रभारी सतीश मीणा गश्त कर रहे हैं. भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट सभागार से गुरुवार को जिला कलेक्टर आशीष मोदी व जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने आसींद उपखंड अधिकारी व पुलिस उप अधीक्षक से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान क्षेत्र में कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.

पढ़ें : Udaipur Tailor Murder: उदयपुर पहुंचे सीएम गहलोत, कन्हैयालाल के परिजनों से की मुलाकात

एनआईए की टीम ने रियाज के रिश्तेदारों से की पूछताछ : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम बुधवार शाम भीलवाड़ा जिले के (udaipur murder case live news) आसींद कस्बे में पहुंची और उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद रियाज अतारी के भाइयों व रिश्तेदारों से पूछताछ की. एनआईए टीम आसींद पहुंची तो रियाज के भाइयों व रिश्तेदारों के मकान पर ताला लगा मिला. जिला प्रशासन ने रिश्तेदारों को दूसरी जगह शिफ्ट किया किया है.

NIA ने फैक्ट्री पर मारा छापा.

जहां वीडियो बनाया था, वहां पहुंची NIA-SIT की टीम : टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड के तीसरे दिन गुरुवार को NIA और SIT की टीमें शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के सापेटिया स्थित SK इंजीनियरिंग फैक्ट्री पर छापा मारा. इस दौरान फैक्ट्री के अंदर काफी देर तक एनआईए की टीम ने सर्च किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कन्हैयालाल की हत्या करने के बाद आरोपी इसी फैक्ट्री में आए थे. वारदात के बाद ऑफिस आकर आरोपी ने कपड़े बदले और यहीं से वीडियो भी बनाया था. जांच के दौरान एनआईए की टीम ने फैक्ट्री से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.

इतना ही नहीं, जानकारी में यह भी सामने आया कि SK इंजीनियरिंग फैक्ट्री में ही दोनों आरोपियों रियाज और गौस मोहम्मद ने कन्हैयालाल की हत्या करने के लिए हथियार तैयार किया था. एसआईटी की टीम ने फैक्ट्री और ऑफिस को सील कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और फैक्ट्री मालिक की आपस में दोस्ती बताई जा रही है. इस दौरान टीमों ने अलग-अलग सबूत भी फैक्ट्री से जुटाए हैं.

दोनों आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी : कन्हैयालाल की दोनों आरोपियों को गुरुवार शाम को उदयपुर जिला न्यायालय में पेश किया गया. इस दौरान पूरे कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था. वहीं, कोर्ट चौराहे के बाहर पुलिस छावनी जैसा माहौल नजर आया. कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों आरोपियों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को कोर्ट में पेश किया गया. एसटीएफ, स्पेशल कमांडो और भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच दोनों आरोपियों को कोर्ट में लाया गया और मजिस्ट्रेट के सामने पेश किय गया. इस दौरान कोर्ट में अधिवक्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही दोनों आरोपियों को फांसी की सजा देने के लिए भी जमकर नारे लगाए.

14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा : फिलहाल, अदालत ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया है. अधिवक्ताओं ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के दौरान आरोपियों के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी. कोर्ट ने 13 जुलाई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. अब एनआईए इन हत्यारों को जयपुर में एनआईए कोर्ट में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड मांग सकती है. इस दौरान कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, एहतियात के तौर पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. पुलिस ने अलग-अलग गिरा बनाकर आरोपियों को कोर्ट के अंदर प्रवेश करवाया.

Last Updated : Jun 30, 2022, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.