ETV Bharat / bharat

Pithoragarh Triple Murder: 'छलिया' को नागवार गुजरी चचेरे भाई की खुशियां, परिवार की महिलाओं को उतारा मौत की घाट

उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपने परिवार की ही तीन महिलाओं का बेरहमी से कत्ल कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार है. राजस्व पुलिस को घटना की सूचना शुक्रवार सुबह मिली है.

Uttarakhand Triple Murder
Etv Bharat
author img

By

Published : May 12, 2023, 11:33 AM IST

Updated : May 12, 2023, 7:29 PM IST

तिहरे हत्याकांड के दहला पिथौरागढ़

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है. यहां गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर बुरसुम चंतोला गांव में संतोष राम(45) ने शुक्रवार सुबह 5:30 बजे पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई के घर में घुसकर अंदर सोयी चचेरी ताई, भाभी और विवाहित बहिन की गल्ला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद से हत्या आरोपी फरार चल रहा है. ट्रिपल मर्डर के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. राजस्व पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. तीनों मृतक महिला एक ही परिवार की है.

हत्यारोपी संतोष राम और चचेरा भाई प्रकाश राम छलिया का काम करते थे. कुछ समय पूर्व शराब पीकर संतोष राम का पैर टूट गया. जिसके बाद उसका छलिया का काम छूट गया. जिसके बाद वह घर में रह गया. इस दौरान चचेरे भाई प्रकाश राम का छलिया का अच्छा काम चलने लगा. जिससे संतोष राम उससे जलने लगा. आये दिन प्रकाश और उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज करने के साथ रंजिश रखने लगा. प्रकाश का आगे बढ़ना उसे नागवार गुजरने लगा. शराब पीकर आये दिन प्रकाश के परिवार को परेशान करता था.

पढे़ं- चारधाम रूट पर ऑल वेदर रोड के लिए मुसीबत बन रहे हैं ओवर हैंगिंग रॉक मॉस, जियोलॉजिस्ट से जानें वजह

गुरुवार देर शाम जब प्रकाश छलिया का काम करने किसी बारात में गया तो संतोष उसके परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज करने लगा. जिस पर प्रकाश के परिवार के सदस्यों ने उसे कुछ नहीं कहा. वे अपना खाना खाकर सो गये. संतोष राम के सिर हत्या का भूत सवार हो गया. शुक्रवार सुबह 5 बजे जब उजाला हुआ तो संतोष फिर प्रकाश के घर में आ धमका. जहां पर उसकी सौतेली मां गोठ में दूध निकालने के लिए गयी थी. संतोष मौका पाकर घर के अंदर घुसा. अंदर सोयी हुई ताई हेमंती देवी, बहू रमा देवी, और विवाहिता बेटी माया की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

पढे़ं- नैनीताल बलिया नाला और माल रोड का जल्द होगा ट्रीटमेंट, मुख्य सचिव अधिकारियों के साथ करेंगे मंथन

जब गोठ से प्रकाश की सौतेली मां अंदर आई तो उसके होश उड़ गये. खून देखकर वह गश खाकर गिर गयी. जिससे आसपास के लोगों मौके पर पहुंच गये. हत्या करने के बाद संतोष राम अपनी पत्नी को लेकर जंगल की और भाग गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, थानाध्यक्ष मंगल सिंह और राजस्व पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद परिजनों से पूछताछ की गई. पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के जिला मुख्यालय भेजा. पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद सभी समाग्री को सीज कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंचे. हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही परिवार को सुरक्षा देने की मांग करने लगे. प्रकाश के दो बच्चे अपनी दादी मां और बुआ की हत्या होने के बाद बेसुध पड़े हैं.

Pithoragarh Triple Murder: 'छलिया' को नागवार गुजरी चचेरे भाई की खुशियां, परिवार की महिलाओं को उतारा मौत की घाट

तिहरे हत्याकांड के दहला पिथौरागढ़

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है. यहां गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर बुरसुम चंतोला गांव में संतोष राम(45) ने शुक्रवार सुबह 5:30 बजे पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई के घर में घुसकर अंदर सोयी चचेरी ताई, भाभी और विवाहित बहिन की गल्ला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद से हत्या आरोपी फरार चल रहा है. ट्रिपल मर्डर के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. राजस्व पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. तीनों मृतक महिला एक ही परिवार की है.

हत्यारोपी संतोष राम और चचेरा भाई प्रकाश राम छलिया का काम करते थे. कुछ समय पूर्व शराब पीकर संतोष राम का पैर टूट गया. जिसके बाद उसका छलिया का काम छूट गया. जिसके बाद वह घर में रह गया. इस दौरान चचेरे भाई प्रकाश राम का छलिया का अच्छा काम चलने लगा. जिससे संतोष राम उससे जलने लगा. आये दिन प्रकाश और उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज करने के साथ रंजिश रखने लगा. प्रकाश का आगे बढ़ना उसे नागवार गुजरने लगा. शराब पीकर आये दिन प्रकाश के परिवार को परेशान करता था.

पढे़ं- चारधाम रूट पर ऑल वेदर रोड के लिए मुसीबत बन रहे हैं ओवर हैंगिंग रॉक मॉस, जियोलॉजिस्ट से जानें वजह

गुरुवार देर शाम जब प्रकाश छलिया का काम करने किसी बारात में गया तो संतोष उसके परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज करने लगा. जिस पर प्रकाश के परिवार के सदस्यों ने उसे कुछ नहीं कहा. वे अपना खाना खाकर सो गये. संतोष राम के सिर हत्या का भूत सवार हो गया. शुक्रवार सुबह 5 बजे जब उजाला हुआ तो संतोष फिर प्रकाश के घर में आ धमका. जहां पर उसकी सौतेली मां गोठ में दूध निकालने के लिए गयी थी. संतोष मौका पाकर घर के अंदर घुसा. अंदर सोयी हुई ताई हेमंती देवी, बहू रमा देवी, और विवाहिता बेटी माया की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

पढे़ं- नैनीताल बलिया नाला और माल रोड का जल्द होगा ट्रीटमेंट, मुख्य सचिव अधिकारियों के साथ करेंगे मंथन

जब गोठ से प्रकाश की सौतेली मां अंदर आई तो उसके होश उड़ गये. खून देखकर वह गश खाकर गिर गयी. जिससे आसपास के लोगों मौके पर पहुंच गये. हत्या करने के बाद संतोष राम अपनी पत्नी को लेकर जंगल की और भाग गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, थानाध्यक्ष मंगल सिंह और राजस्व पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद परिजनों से पूछताछ की गई. पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के जिला मुख्यालय भेजा. पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद सभी समाग्री को सीज कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंचे. हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही परिवार को सुरक्षा देने की मांग करने लगे. प्रकाश के दो बच्चे अपनी दादी मां और बुआ की हत्या होने के बाद बेसुध पड़े हैं.

Last Updated : May 12, 2023, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.