ETV Bharat / bharat

तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने 'अग्निपथ' योजना का किया स्वागत, 24 जून से भर्ती शुरू - अग्निपथ योजना विरोध का कारण

अग्निपथ योजना को लेकर भले ही विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने इसका स्वागत किया है. थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चुतर्वेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार ने इस फैसले को सेना के हित में बताया है. उन्होंने युवाओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील भी की है.

24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया , Army Chief on agnipath yojna
24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया , Army Chief on agnipath yojna
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 12:54 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 6:42 PM IST

नई दिल्ली: अग्निपथ योजना पर बवाल के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शुक्रवार को कहा कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि 2022 में अग्निपथ योजना के तहत आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का सरकार का निर्णय उन युवाओं को अवसर प्रदान करेगा जो बल में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण ऐसा नहीं कर सके. वहीं, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि अगले शुक्रवार यानी 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

जनरल पांडे ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. अगले 2 दिनों के भीतर http://joinindianarmy.nic.in पर अधिसूचना जारी की जाएगी. उसके बाद सेना भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सेना को उम्र में एकमुश्त छूट देने का सरकार का फैसला मिल गया है और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी. सेनाध्यक्ष ने युवाओं से भारतीय सेना में 'अग्निवर' के रूप में शामिल होने के अवसर का लाभ उठाने का भी आह्वान किया.

  • #WATCH | "...The first agniveer will join our regimental centres by December (2022) and will be available for deployment in our operational and non-operational by the middle of next year," says Army Chief General Manoj Pande.#AgnipathScheme pic.twitter.com/VYOjmSQjQu

    — ANI (@ANI) June 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नौसेना चीफ एडमिरल हरि कुमार ने अग्निपथ योजना को परिवर्तनकारी योजना बताया. उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले हम तीन गुना या चार गुना अधिक भर्ती कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के अग्निवीरों के व्यक्तित्व का विकास हो सकता है, 4 साल बाद वे तय कर सकते हैं कि उन्हें रहना है या नहीं. हरि कुमार ने कहा कि देश में राष्ट्रवादी विचार विकसित करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है. इससे समुदाय और सेना के संबंध और मजबूत होंगे. उन्होंने कहा कि इस योजना में युवाओं के लिए 4 साल की सेवा के बाद अपने जीवन में प्रयास करने का विकल्प दिया गया है.

  • #WATCH I want to tell people to not protest & not be violent. They should understand the scheme and remain peaceful. This is a great opportunity for the youth to serve the country...: Navy Chief Admiral R Hari Kumar on Agnipath scheme pic.twitter.com/YwhKJ9EAK9

    — ANI (@ANI) June 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

25 फीसदी को बरकरार रखने और 75 फीसदी को जाने देने पर एडमिरल हरि कुमार ने कहा कि हम एक पारदर्शी प्रणाली की तलाश कर रहे हैं. वह (अग्निवीर) कैसा प्रदर्शन कर रहा है, उसका रवैया, क्या वह सेवा करने के लिए उत्सुक है? उसके पास एक विकल्प है कि वह सेवा करना चाहता है या बाहर निकलना चाहता है. विकल्प बड़ी बात है.

ओआरओपी के पेंशन बिल में कटौती का डर के संबंध में हरि कुमार ने कहा कि यह पूरी तरह से अनुमान है. मुझे लगता है कि रक्षा मंत्री ने यह बहुत स्पष्ट कर दिया है कि हमने इसे वित्तीय दृष्टिकोण से नहीं देखा है. पैसा कोई समस्या नहीं है.

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चतुर्वेदी ने कहा कि नई योजना के तहत हम 24 जून से एयरफोर्स के लिए बहाली शुरू करने जा रहे हैं. खुशी की बात ये है कि ऊपरी उम्र सीमा 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी गई है. युवाओं को इससे फायदा मिलेगा.

  • Govt has announced #AgnipathScheme under which youth will be able to join armed forces; age criteria will be 17.5 to 21 yrs. Happy to announce that for the first recruitment, upper age limit revised to 23 yrs. It'll benefit youth. AF recruitment will begin on 24th June: IAF chief pic.twitter.com/VXxjfqnWPh

    — ANI (@ANI) June 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भर्ती के लिए आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर किया गया है 23 साल: गुरुवार को केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के विरोध के बीच अभ्यर्थियों की आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दी है. ये स्पष्ट किया गया है कि ये छूट सिर्फ इस साल सेना में भर्ती के लिए किया गया है. बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए सरकार ने साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल की आयु निर्धारित की थी.

इनपुट-एजेंसी

नई दिल्ली: अग्निपथ योजना पर बवाल के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शुक्रवार को कहा कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि 2022 में अग्निपथ योजना के तहत आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का सरकार का निर्णय उन युवाओं को अवसर प्रदान करेगा जो बल में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण ऐसा नहीं कर सके. वहीं, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि अगले शुक्रवार यानी 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

जनरल पांडे ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. अगले 2 दिनों के भीतर http://joinindianarmy.nic.in पर अधिसूचना जारी की जाएगी. उसके बाद सेना भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सेना को उम्र में एकमुश्त छूट देने का सरकार का फैसला मिल गया है और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी. सेनाध्यक्ष ने युवाओं से भारतीय सेना में 'अग्निवर' के रूप में शामिल होने के अवसर का लाभ उठाने का भी आह्वान किया.

  • #WATCH | "...The first agniveer will join our regimental centres by December (2022) and will be available for deployment in our operational and non-operational by the middle of next year," says Army Chief General Manoj Pande.#AgnipathScheme pic.twitter.com/VYOjmSQjQu

    — ANI (@ANI) June 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नौसेना चीफ एडमिरल हरि कुमार ने अग्निपथ योजना को परिवर्तनकारी योजना बताया. उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले हम तीन गुना या चार गुना अधिक भर्ती कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के अग्निवीरों के व्यक्तित्व का विकास हो सकता है, 4 साल बाद वे तय कर सकते हैं कि उन्हें रहना है या नहीं. हरि कुमार ने कहा कि देश में राष्ट्रवादी विचार विकसित करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है. इससे समुदाय और सेना के संबंध और मजबूत होंगे. उन्होंने कहा कि इस योजना में युवाओं के लिए 4 साल की सेवा के बाद अपने जीवन में प्रयास करने का विकल्प दिया गया है.

  • #WATCH I want to tell people to not protest & not be violent. They should understand the scheme and remain peaceful. This is a great opportunity for the youth to serve the country...: Navy Chief Admiral R Hari Kumar on Agnipath scheme pic.twitter.com/YwhKJ9EAK9

    — ANI (@ANI) June 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

25 फीसदी को बरकरार रखने और 75 फीसदी को जाने देने पर एडमिरल हरि कुमार ने कहा कि हम एक पारदर्शी प्रणाली की तलाश कर रहे हैं. वह (अग्निवीर) कैसा प्रदर्शन कर रहा है, उसका रवैया, क्या वह सेवा करने के लिए उत्सुक है? उसके पास एक विकल्प है कि वह सेवा करना चाहता है या बाहर निकलना चाहता है. विकल्प बड़ी बात है.

ओआरओपी के पेंशन बिल में कटौती का डर के संबंध में हरि कुमार ने कहा कि यह पूरी तरह से अनुमान है. मुझे लगता है कि रक्षा मंत्री ने यह बहुत स्पष्ट कर दिया है कि हमने इसे वित्तीय दृष्टिकोण से नहीं देखा है. पैसा कोई समस्या नहीं है.

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चतुर्वेदी ने कहा कि नई योजना के तहत हम 24 जून से एयरफोर्स के लिए बहाली शुरू करने जा रहे हैं. खुशी की बात ये है कि ऊपरी उम्र सीमा 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी गई है. युवाओं को इससे फायदा मिलेगा.

  • Govt has announced #AgnipathScheme under which youth will be able to join armed forces; age criteria will be 17.5 to 21 yrs. Happy to announce that for the first recruitment, upper age limit revised to 23 yrs. It'll benefit youth. AF recruitment will begin on 24th June: IAF chief pic.twitter.com/VXxjfqnWPh

    — ANI (@ANI) June 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भर्ती के लिए आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर किया गया है 23 साल: गुरुवार को केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के विरोध के बीच अभ्यर्थियों की आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दी है. ये स्पष्ट किया गया है कि ये छूट सिर्फ इस साल सेना में भर्ती के लिए किया गया है. बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए सरकार ने साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल की आयु निर्धारित की थी.

इनपुट-एजेंसी

Last Updated : Jun 17, 2022, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.