सूरत : शहर की एक कॉलोनी में एक आवारा कुत्ते ने सात साल की एक बच्ची को काट लिया. इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गई है. हमले का वीडियो इतना भयानक है, कि आप भी सहम जाएंगे. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
बताया जाता है कि शहर के अश्विनी कुमार इलाके की एक सोसायटी में एक आवारा कुत्ते ने सात साल की बच्ची पर हमला कर दिया और उसका गाल को नोंच लिया. लड़की को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि बच्ची सोसाइटी में घर के गेट पर खेल रही थी और उसी दौरान एक कुत्ता वहां से गुजरा, बच्ची ने कुत्ते का पीछा किया. तभी कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे नीचे गिरा दिया.
जिस समय कुत्ते ने हमला किया, उसी समय एक बाइक सवार गुजर रहा था. लेकिन वह नहीं रूका. उसके बाद एक महिला आई और उसने कुत्ते पर पानी फेंकने की कोशिश की, ताकि वह भाग जाए. कुत्ता थोड़ा पीछे हटता है, लेकिन फिर वह दोबारा हमला करने की कोशिश करता है. पर, महिला इस बार उसे भगा दिया.
इस बारे में पीड़ित बच्ची की मामी मेघा ने बताया कि शाम को हमने उसे कॉफी भी पिलाई और वह बाहर खेलने चली गई और अचानक वह चिल्लाने लगी तो हमें लगा कि वह पड़ोसी के बेटे के साथ खेल रही है. उन्हीं के बीच झगड़ा हुआ होगा. लेकिन तभी मैंने अपनी मां से कहा कहा जाओ और बच्चे को ले आओ. इस पर और उसने बाहर जाकर देखा तो कुत्ते ने उसे काट लिया था. इससे लड़की भी डरी हुई थी और हम भी डर गए थे. बच्ची को बचाने वाली किंजलबेन ने कहा कि बच्ची गेट पर खेल रही थी, मेरे बच्चे भी थे लेकिन वे आगे चले गए थे. लेकिन जब लड़की कॉफी पीकर वापस आई तो एक कुत्ते ने आकर उसे काट लिया.
वहीं सूरत की मेयर हेमाली बोघावाला ने कहा कि आवारा पशुओं के लिए सूरत नगर निगम और गुजरात राज्य सरकार द्वारा एक नीति तैयार की गई है. पिछले एक साल में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए 7521 से ज्यादा कुत्ते पकड़े जा चुके हैं. लगभग 6000 कुत्तों का टीकाकरण कर किया जा चुका है. इसी क्रम में पिछले एक सप्ताह में करीब 85 से 90 कुत्तों को पकड़ा गया है और करीब 30 कुत्तों को टीका लगाया गया है.
ये भी पढ़ें - ओडिशा : कुत्ते के हमले में 40 से अधिक लोग घायल